WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Cash4Offers क्या है Cash4Offers से पैसे कैसे कमाये

Last updated on July 9th, 2024 at 08:21 pm

Cash4Offers Se Paise Kaise Kamaye: अगर आप खाली समय में बोरिंग महसूस करते है तो पार्ट टाइम वर्क कर पॉकेट Money कमाई कर सकते है. इन्टरनेट पर लाखों Website मौजूद है जिसको इस्तेमाल कर पैसे कमाने का मौका मिलता है.

वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में पैसे कमाने वाली वेबसाइट के बारे में बताया हूं. इस पोस्ट में यह भी बताया हूं की Cash4Offers Se Paise Kaise Kamaye और Account क्रिएट करने का प्रोसेस क्या है.

यदि आप पैसे कमाने के तलाश में है तो Cash4Offers से पैसे कमाई कर सकते है. पोस्ट को अंत तक रीड आउट करने पर इस Website के फायदे और नुकसान के बारे में भी जान सकते है. आइये जानते है कैशफॉरऑफर्स क्या है.

Cash4Offers Se Paise Kaise Kamaye

Cash4Offers क्या है (Cash4Offer Kya Hai In Hindi)

पैसे कमाई करने के लिए टास्क पूरा करना होता है. उन्ही में से एक है Cash4Offers वेबसाइट. जिसके माध्यम से पॉकेट खर्च निकाल सकते है.

इस  वेबसाइट को 2003 में लंच किया गया. इस सर्विस के द्वारा दावा किया जाता है की वह अपने मेम्बर को करोड़ो रुपये पैसे भुगतान कर चुके है.

यदि आप इस Website के द्वारा टास्क कम्प्लीट करते है तो आपको कुछ हिस्से का पैसा भुगतान किया जाता है. इसके अलावा गेम खेलने का भी ऑप्शन मिल जाता है.

अगर आप Survey भरते है तो विशेष पैसे Earn कर पायेंगे. इस तरह से आप समझ सकते है की यह पैसे कमाई करने वाला ऐप है.

Cash4Offers पर अकाउंट कैसे बनायें

इस वेबसाइट पर Account बनाने के लिए Email Id मोबाइल नंबर और पर्सनल डिटेल्स की जरुरत होती है. स्टेप बाई स्टेप जानने के लिए पूरा पोस्ट को पढ़िए.

स्टेप 1

Account क्रिएट करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट Cash4Offers.Com पर जाइये.

यहां पर सभी डिटेल्स को फिल करना होगा जो इस प्रकार है.

  • First Name: इस बॉक्स में नाम दर्ज कीजिए.
  • Email: ईमेल आईडी टाइप कीजिए.
  • Password: यहां पर पासवर्ड टाइप कीजिए.
  • Street: एरिया टाइप कीजिए.
  • City: शहर का नाम दर्ज कीजिए.
  • State: राज्य का नाम दर्ज कीजिए.
  • Zip: पोस्टल कोड दर्ज कीजिए.
  • Terms कंडीशन को सिलेक्ट कीजिए.
  • सभी डिटेल्स भरने के बाद Join For Free पर क्लिक करें.
make money online

स्टेप 2

आपके Email Id पर एक Confirmation Mail प्राप्त होगा. यहां पर मेल वेरीफाई करना अनिवार्य है. ईमेल वेरीफाई करने के बाद आसानी से Login कर सकते है.

Cash4Offers Se Paise Kaise Kamaye

वेबसाइट पर Sign Up करने के बाद सबसे पहले मन में यह ख्याल होता है की ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए. यानि की पैसे कमाने के बारे में जानना होगा.

(1.) Sign Up कर पैसे कमाई करें

Cash4Offers से सबसे पहला कमाई Sign Up बोनस ही होता है. अगर आप Sign Up करते है तो आपको 5 $ डोलर का कमाई हो जाता है. कहने का मतलब यह है की जब भी आप नए Account बनाते हो तो आपको 5 डॉलर मिलेंगे.

(2.) Email पढ़कर पैसे कमाए

अकाउंट में Login करने के बाद आपको Email प्राप्त होते है रहते है जिसको रीड आउट करके पैस कमाई कर सकते है. इन ईमेल का कमाई रेट अलग – अलग Email के अनुसार कम या ज्यादा हो सकता है.

(3.) गेम खेलकर पैसे कमाए

गेम खेलकर पैसे कमाई करने का सबसे आसान मौका है. अगर आप गेम को खेलते व देखते है तो डॉलर में कमाई कर सकते है.

(4.) Survey भरकर पैसे कमाई करें

यदि आप Survey के सवालों का जबाब देते है तो आपको 1 $ से अधिक का कमाई होता है. इसमें अलग – अलग प्रश्नों का जबाब देना होता है. अगर आप सही – सही Survey भरते है तो आप अच्छी कमाई कर सकते है.

(5.) Refer कर पैसे कमाए

अगर आप किसी फ्रेंड से Sign Up करवाते है. तो आपको 3 $ प्राप्त होता है. Sign Up करवाने का मतलब रेफ़र करना. Refer करने पर इस Website के माध्यम से कुछ पैसों का भुगतान किया जाता है.

Amazon Gift Card को Cash4Offers द्वारा जितने का तरीका

Cash4Offers द्वारा अमेज़न गिफ्र्ट कार्ड प्राप्त करना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको पॉइंट जितना होगा. सबसे पहले बेसिक इनफार्मेशन Filled करें.

यदि आप टास्क कम्प्लीट करते है तो आपको कुछ Point मिलता है.

1500 पॉइंट जितने के बाद Amazon पर शौपिंग करने का परमिशन मिल जाता है जिससे आप Point के अनुसार फ्री में Shopping कर सकते है.

Cash4Offers Payment Withdrawal Method In Hindi : पैसे कैसे निकाले

यदि आप Cash4Offers से पैसे कमा चुके है तो आप अपने बैंक में Withdrawal भी कर पायेंगे. जिसके Process को जानना आवश्यक है.

पैसे निकालने के लिए आपके पास Paypal Account होना आवश्यक है. क्यूंकि यहां से डॉलर में पैसे कमाई होता है , जिसको इंडियन बैंक में ट्रान्सफर करने के लिए Paypal.Com का इस्तेमाल करना होगा.

यदि आपके अकाउंट में कम से कम 35 $ प्राप्त होता है तो आप Paypal के द्वारा पैसे ट्रान्सफर कर सकते है. जिसके बाद 2 वोर्किंग डेज में पैसे आपके बैंक में रिसीव हो जाता है.

पेमेंट को Paypal से प्राप्त करने के लिए Cash4Offers के My Account वाला ऑप्शन में जायें.

Request Payment के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां पर Paypal का ऑप्शन दिखाई देता है. यदि आपके Account में न्यूनतम 35 $ अमाउंट है तो आप Paypal पर क्लिक कर Withdrawal कर सकते है.

Benefits Of Cash4Offers कैश फॉर ऑफर्स से फायदे क्या है?

Cash4Offers Website को फ्री में ज्वाइन करना.

Amazon Gift Card प्राप्त करना.

आसान तरीका से Paypal का इस्तेमाल कर पैसे बैंक में ट्रान्सफर करना.

फ्री में गेम खेलने का मौका.

Sign Up बोनस प्राप्त करना.

दोस्तों के पास रेफ़र कर पैसे प्राप्त करना.

Disadvantages Of Cash4Offers: कैश फॉर ऑफर्स से नुकसान

इस Website से पैसे निकालने के लिए कम से कम आपके Wallet में 35 $ होना आवश्यक है.

इतने पैसे बनाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करने होंगे.

बहुत सारे यूजर म्हणत नहीं कर पाते है और 35 $ होने से पहले ही इस वेबसाइट को यूज करना बंद कर देते है जिससे उनका मेहनत बर्बाद हो जाता है.

यदि अप इस वेबसाइट का यूज नहीं करते है तो वो पैसे कंपनी के पास ही रही है जिससे कंपनी प्रॉफिट में रहती है.

सबसे पास Paypal Account नहीं होता है. जिसके पास Paypal Account नहीं है वो थोडा परेशानी महसूस करते है.

Cash4Offers Contact Details: सपोर्ट टीम से कांटेक्ट कैसे करें.

जैसा की आप जानते है किसी Website पर कार्य करते समय कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

इसके लिए Support Team से कांटेक्ट करना होता है.

कांटेक्ट करने के लिए My Account में जाकर Support Centre के ऑप्शन में जाकर प्रॉब्लम को Submit कीजिए. जिसके बाद टीम द्वारा आपसे रिप्लाई मिल जायेगा.

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में Cash4Offers Se Paise Kaise Kamaye के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है. इस पोस्ट में यह भी वताया गया है की ऑनलाइन पैसे कमाने का माध्यम क्या है. यानि की आप इस वेबसाइट से अलग – अलग टाइप से पैसे कमाई कर सकते है.

इस पोस्ट में पैसे कमाने के फायदे और इस website का नुकसान भी बताया हूं. ताकि आपको सही जानकारी प्राप्त हो सके. आप हमारे website hindi यूटूब channel को subscribe कर सकते है.

यह भी पढ़ें : ई-शिक्षकोष पर हरिजी कैसे लगाये – सभी प्रॉब्लम को ठीक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top