WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

कॉल बारिंग (Call Barring) क्या है ? और कॉल बारिंग का इस्तेमाल कब और कैसे करें

Last updated on September 7th, 2021 at 05:55 pm

Call Barring क्या है (व्हाट इज कॉल बारिंग इन हिंदी) और कॉल बारिंग का इस्तेमाल कब और कैसे करें ? आज के समय मोबाइल जीवन का एक हिस्सा हो गया है | अगर आप Smartphone यूज करते है तो आपको जानना जरुरी है की फोन में Call Barring In Hindi का यूज कैसे करें ?

जैसा की आप जानते है फोन में बहुत सारे फीचर दिया रहता है लेकिन लोग सभी सुविधा का इस्तेमाल नहीं करते है . क्यों की उन्हें इन सभी Settings के बारे में जानकारी नहीं होती है | कभी – कभी आपके मोबाइल पर फालतू के कॉल आते है इसीलिए आप इन्हें ब्लॉक कर देते है इसी प्रकार किसी नंबर पर कॉल करने की सेवा बंद करना चाहते है तो कॉल बारिंग आपके लिए बहुत Helpfull हो सकता है | आइये जानते है फोन में कॉल बारिंग की सुविधा एक्टिवेट / डीएक्टिवेट कैसे करें ? – How To Activate / Deactivate Call Barring Facility In Phone?

What Is Call Barring In Hindi
What Is Call Barring In Hindi

कॉल बारिंग क्या है ? – What Is Call Barring In Hindi

आज के समय में फोन हमेशा इस्तेमाल करने वाला डिवाइस बन गया है | अगर आप चाहते है आपके फोन से कोई Incoming Call, Outgoing Call (आउटगोइंग) या International Call नहीं करे तो यह आसानी से कर सकते है | आप जिसे चाहेंगे कॉल करने या न करने के लिए वही व्यक्ति मोबाइल का उपयोग कर पायेगा |

फोन में कॉल बारिंग का यूज करने का तरीका – How Do I Use Call Barring?

अगर आप कॉल बारिंग का यूज करना चाहते है तो यह बहुत सरल है क्यूंकि कॉल बारिंग का आप्शन छोटा या बड़ा सभी मोबाइल में होता है |

अगर आपके पास एंड्राइड सेट है तो Setting > Call Setting > Call Barring का आप्शन मिल जाता है | यहाँ से आप अपने सुविधा अनुसार Incoming Call, Outgoing Call या इंटरनेशनल कॉल्स ऑफ (Call Barring Allows You To Stop Incoming And Outgoing Calls) कर सकते है |

डायल नंबर के द्वारा कॉल बारिंग का सर्विस Enable या Disable कैसे करें ?

नंबर द्वारा कॉल बारिंग का आप्शन Enable करना बहुत आसान है | सबसे पहले Dail Pad ओपन करें . और *31# डायल करें | इसके बाद Call Barring Enable हो जायेगा |

Enable option of call barrings
Enable option of call barrings

कॉल बारिंग का आप्शन डिसएबल कैसे करें ? – How Do I Remove Call Barring?

Call Barring का आप्शन Disable करने के लिए डायल Pad ओपन करें और #31# डायल करें | ये सभी Process उसी नंबर से करना होगा जिस नंबर का कॉल Disable या Enable करना है | अगर आपको Sim 1 का कॉल Disable करना है Sim 1 सेलेक्ट करें वरना Sim 2 भी सेलेक्ट कर सकते है |

CallBarring disable

इस तरह से किसी भी फोन में कॉल बैरिंग का आप्शन एक्टिवेट या डीएक्टिवेट कर सकते है | अगर आपके पास Keypad फोन है तो भी आप यही प्रोसेस अपना सकते है |

निष्कर्ष

इस पोस्ट में Call Barring क्या है ? और कॉल बैरिंग का यूज कैसे करें के बारे में फुल जानकारियां दिया गया है | अगर आपके फोन में #Call_Barrings का आप्शन नहीं मिल रहा है तो डायरेक्ट नंबर डायल कर Activate या डीएक्टिवेट कर सकते है |


इसे भी पढ़ें |

एंड्राइड एप द्वारा ग्राम पंचायत बीपीएल लिस्ट में नाम चेक कैसे करें ?

बिजली (विद्युत) तैयार कैसे होता है ? फुल जानकारी

Motivational Quotes Top 10 App In World

डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने ? आजकल डिस्ट्रीब्यूटर बनना क्यों जरुरी है ?

Google Keen App क्या है ? कीन एप Pinterest की तरह क्यों उपयोगी है |

Scroll to Top