-4.2 C
New York
गुरूवार, जनवरी 8, 2026
होमInternetबीएसएनएल में पोर्ट करना हुआ आसान - MNP कराने के शोर्ट नियम

बीएसएनएल में पोर्ट करना हुआ आसान – MNP कराने के शोर्ट नियम

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Bsnl Sim Port: बीएसएनएल सिम के सभी प्लान अन्य सिम से सस्ता है, यही वजह है की अनेको यूजर पुराने सिम (एयरटेल, जिओ) को बीएसएनएल में पोर्ट कर रहें है | यदि आप महंगे रिचार्ज से परेशान होकर बीएसएनएल टेलिकॉम कंपनियां से जुड़ना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए |

जैसा की आपको पता है एयरटेल और जिओ द्वारा सभी प्लान का रेट बढ़ाये गए है | ऐसे में Bsnl Sim Port करने के बाद किसी भी सिम कार्ड को बीएसएनएल में कन्वर्ट कर सकते है |

Bsnl-Sim-Port
Bsnl Sim Port

बीएसएनएल टेलिकॉम के द्वारा अनेको प्रकार के सस्ते प्लान लांच किए जा रहें है, जिसके बाद सभी यूजर बीएसएनएल में जा रहें है | यहां पर बीएसएनएल में जाने के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया हूं |

Bsnl Sim PORT:बीएसएनएल सिम में पोर्ट कैसे करें

बीएसएनएल में जाने के लिए पहले वाले सिम कार्ड से एक मेसेज भेजना होगा जो इस प्रकार है |

PORT Mobile Number Send To 1900

मेसेज में Port लिखकर स्पेस बटन दबाकर 10 डिजिट मोबाइल नंबर टाइप करें | इस मेसेज को 1900 पर भेजे |

PORT 9162XXXXXXX Send To 1900 मेसेज भेजने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर कोड प्राप्त होगा | इस कोड को लेकर बीएसएनएल सर्विस सेंटर जाएं |

Bsnl-Sim-Port-mnp
Bsnl Sim Port mnp

बीएसएनएल पोर्ट डॉक्यूमेंट

बीएसएनएल में पोर्ट कराने के लिए ये सभी आपके पास होना चाहिए |

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • Mnp कराने वाले मोबाइल नंबर
  • पोर्ट नंबर

नोट: बीएसएनएल में स्विच करने के लिए में सोंच रहें है तो आपको पोर्ट के लिए एक मेसेज भेजना होगा, मेसेज भेजने के बाद टेलिकॉम ऑफिस या बीएसएनएल एजेंसी में जाएं |

ये भी पढ़ें: मोबाइल नंबर को वोटर कार्ड से जोड़ने का तेरीका

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post