WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

बीएससी (BSC Course) कैसे करें? बीएससी कोर्स के बारे में फुल जानकरी हिन्दीमें

BSC Course कैसे करें? बीएससी कोर्स के बारे में फुल जानकरी हिन्दीमें जानने के लिए वेबसाइट हिंदी का पोस्ट पढ़िए क्यूंकि इस लेख में BSC FULL FORM, Apply Online और चयन प्रक्रिया के बारे में बताया गया है |

आज के युवा 12वीं करने के बाद आगे का लक्ष निर्धारण नहीं कर पाते है कि उन्हें क्या करना है | लाइफ में बेहतर Career बनाने के लिए आपको तय करना होगा की पढ़-लिखकर आपको बनना क्या है?

पढाई को देखते हुए बहुत सारे लोग आर्ट्स से ज्यादा साइंस विषय लेने में रुची ज्यादा रखते है ऐसे में उन्हें जानना आवश्यक होता है की Science के अन्दर कौन-कौन सी विषय पढना होता है या B.Sc कैसे और कहाँ से करें?

bsc-course-kaise-kare
bsc-course-kaise-kare

BSC Course के बारे में सही नॉलेज नहीं होने के वजह से ज्यादा लोग फेल हो जाते है इसलिए एजुकेशन के मामले में BSC Course क्या है? के बारे में सही मार्गदर्शन होना चाहिए तो आइये जानते है बी.एससी के योग्यता, सैलरी और चयन प्रक्रिया |

BSC Course क्या है? What Is BSC In Hindi

BSC का पूरा नाम विज्ञान स्नातक BSC FULL FORM Bachelor Of Science होता है | इस कोर्स को करने के लिए विद्यार्थी को 12वीं कक्षा में Science Subject लेना होता है ताकि उन्हें अच्छे यूनिवर्सिटी मिल सके | (इसे भी पढ़ें सीडीपीओ ऑफिसर (CDPO Officer) कैसे बने? योग्यता और परीक्षा की तैयारी |)

बीएससी कोर्स, ग्रेजुएशन लेवल का कोर्स है | इसे कम्प्लीट करने के बाद अभ्यर्थी आसानी से साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्रों में करियर बनाया जा सकता है | इसी वजह से बी.एससी को Popular Academic Degree Course भी कहा जाता है |

बीएससी कोर्स करने की योग्यता – Qualification For BSC Course In Hindi

बी.एससी कोर्स करने के लिए अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से Science Subject में 12वीं पास होना चाहिए | इसके साथ – साथ कम से कम 50% अंकों से पास होना चाहिए | क्यूंकि 12th में ज्यादा अंक होने से अच्छे यूनिवर्सिटी से बीएससी में दाखिला हो सकती है |

बीएससी पाठ्यक्रम

बीएससी मैथमेटिक्स (B.Sc Mathematics)

मैथमेटिक्स विषय से बीएससी करने के लिए अभ्यर्थी को गणित में रूचि होना चहिये क्यूंकि जिसको Mathematics से लगाव नहीं है उन्हें लाइफ से खेलने जैसा है | अगर आपको गणित पसंद है तो आप B.Sc में गणित ले सकते है |

मैथमेटिक्स सब्जेक्ट से दाखिला लेने के लिए अभ्य्यार्थी का उम्र 17 वर्ष या इससे अधिक होना चाहिए | बीएससी में इस कोर्स को पूरा करने में तीन वर्ष समय देना होता है | (इसे भी पढ़ें पटवारी कैसे बने ? योग्यता सैलरी और कमाई)

बीएससी केमिस्ट्री (BSC Chemistry)

अगर आप रसायन विज्ञान से सम्बंधित जानकारियां प्राप्त करना चाहते है तो B.Sc Chemistry विषय का चुनाव करना गलत नहीं होगा | 12Th पूरा करने के बाद अभ्यर्थी 3 वर्षीय कोर्स पूरा करना होगा |

बीएससी फिजिक्स (B.Sc. Physics)

जो विद्यार्थी अन्तरिक्ष ज्ञान एंव प्राकृतिक विज्ञान में रूचि रखते है उनके लिए फिजिक्स विषय बहुत ही सही आप्शन है | भौतिक विज्ञान पढ़कर आप बहुत सारे क्षेत्रों में जॉब कर सकते है |

बीएससी टेक्नोलॉजी (B.Sc Technology)

बीएससी कोर्स के तहत B.Sc टेक्नोलॉजी विषय से दाखिला लेना आपके लिए अच्छा आप्शन हो सकता है | अगर आपकी रूचि टेक्नोलॉजी के बारे में जानने की है तो इस विषय का चुनाव कर सकते है | (इसे भी पढ़ें लाइनमैन (Lineman) क्या होता है? योग्यता, वेतन और चयन प्रक्रिया |)

BSC कंप्यूटर साइंस (B.Sc Computer Science)

कंप्यूटर में रूचि रखने वाले अभ्यर्थी  बीएससी कंप्यूटर साइंस कोर्स के लिए तैयारी कर सकता है | इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होता है या मेरिट के आधार पर भी नामांकन होगा |

बीएससी नर्सिंग (B.Sc Nursing)

अगर आप डॉक्टर बनना चाहते है या स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत सेवा करना चाहते है तो तीन वर्षीय बीएससी नर्सिंग कोर्स में दाखिला ले सकते है | नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थी का उम्र 17 वर्ष से अधिक होना चाहिए |

बीएससी एलेक्ट्रोनिस (B.Sc Electronics)

इलेक्ट्रॉनिक्स में दिलचस्पी लेने वाले स्टूडेंट को बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स बहुत ही अच्छा आप्शन है | इस कोर्स के मदद से आप अपने Career को सही दिशा में ले जा सकते है | इस कोर्स को पूरा करने में तीन वर्ष का समय लगता है | (इसे भी पढ़ें सर्दी जुकाम के लिए घरेलु नुस्खे हिंदी में)

बीएससी नॉटिकल साइंस (B.Sc. Nautical Science)

अगर आप 12Th में रसायन विज्ञान से उत्तीर्ण है तो बीएससी नॉटिकल साइंस विषय का चुनाव कर सकते है | इसके लिए आपको तीन साल का समय देना होगा | फीस की बात करें तो अभ्यर्थी को 2 लाख से अधिक रुपये भुगतान करना पड़ सकता है |

बीएससी आईटी (B.SC IT)

इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ कोर्स करना चाहते है तो इस विषय का चुनाव कर सकते है | बीएससी आईटी करने के लिए भी आपको तीन वर्ष का समय देना होगा वहीँ फीस के बाद करें तो एक लाख से कम या ज्यादा पैसे लग सकता है | (इसे भी पढ़ें Fake Aadhar Card कैसे बनाये?)

बीएससी में निम्नलिखित पाठ्यक्रम

गणित (Mathematics)

भौतिक विज्ञान (Physics)

जीव रसायन (Biochemistry)

जीव विज्ञान (Biology)

रसायन विज्ञान (Chemistry)

कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science)

इलेक्ट्रॉनिक्स विज्ञान (Electronics)

पर्यावरण विज्ञान (Environmental Science)

वनस्पति विज्ञान (Botany)

प्राणी विज्ञान (Zoology)

बीएससी डिग्री लेने की बाद सैलरी

बीएससी के बाद सैलेरी की बात करें तो इसके लिए आपको प्राइवेट या सरकारी संस्था / कंपनी में जॉब करना होगा | बहुत अच्छी बात यह है की बीएससी करने के बाद अभ्यर्थी को 15,000 रुपये से 35,000 रुपये तक सैलरी मिल जाता है |

वही आपके काबिलियत के अनुसार सरकारी व प्राइवेट में यही सैलरी ज्यादा हो सकती है |

बीएससी में करियर का विकल्प

बीएससी कोर्स करने के बाद विद्यार्थी को प्राइवेट और सरकारी संस्था से जॉब का ऑफर मिलता है | इसके अलावा बीएससी आईटी करने के बाद टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर के क्षेत्रों में नौकरी प्राप्त कर सकते है |

 

बीएससी (BSC COURSE) की तैयारी कैसे करें?

बीएससी की तैयारी करने के लिए विद्यार्थी को लिए गए विषय में रूचि होना चाहिए | इसके बाद उन्हें निम्नलिखत बातों पर ध्यान देना चाहिए जो इस प्रकार है | (इसे भी पढ़ें लीप डे क्या होता है? लीप वर्ष (Leap Day) से मनुष्य पर प्रभाव)

 

बीएससी कोर्स में सबसे पहले सिलेबस के अनुसार पढाई करें |

विषय को पूरा करने के लिए समय – सरणी बनाये |

जिस टॉपिक्स में आप समझ नहीं पा रहें है उस टॉपिक्स को कॉपी में लिखें और बार- बार पढ़ें |

पढाई करते समय 30 मिनट या 1 घंटे पर पढाई में ब्रेक ले |

पढाई के साथ -साथ भरपूर नींद लेने की कोशिश करें |

टॉपिक्स को समझने के लिए Coaching या Youtube का सहारा ले सकते है |

टॉप बीएससी कॉलेज

St Stephen’s College  New Delhi

Jain University Bangalore

Dolphin Pg College

Hansraj College (Hrc)

Chandigarh University – [Cu], Chandigarh

Miranda House, New Delhi

Fergusson College, Pune

St. Xavier’s College, Mumbai

Stella Maris College, Chennai

Mount Carmel College – [Mcc], Bangalore

Lady Irwin College New Delhi

Trivandrum University College Thiruvananthapuram

Ethiraj College For Women, Chennai

Jamia Millia Islamia University-[Jmi]  New Delhi

Kristu Jayanti College – [Kjc], Bangalore

B.K Birla College Of Arts Science & Commerce Thane

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में BSC Course कैसे करें? बीएससी करने की योग्यता, सैलरी और B.Sc की तैयारी करने का टिप्स शेयर किया गया है | अगर आप बीएससी करना चाहते है तो इस पोस्ट में बताये गए विषयों का चुनाव कर सकते है |

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top