WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

बिटकॉइन (Bitcoin) खरीदने के और बेचने के टॉप वेबसाइट के बारे में जानकारी |

क्या आप Bitcoin खरीदना और बेचना चाहते है तो वेबसाइट हिंदी.कॉम का आर्टिकल पढ़िए क्यूंकि इस आर्टिकल में ऑनलाइन बिटकॉइन खरीदने के टॉप वेबसाइट के बारे में जानकारियां शेयर किया गया है |

जैसा की आप जानते है आज के समय में पैसो में बढ़ोतरी करने  के लिए लोग तरह – तरह के इन्वेस्टमेंट करते है | कुछ लोग बैंक में जमा करते है तो अन्य लोग lic या शेयर मार्किट में पैसे लगाते है |

bitcoin
bitcoin

उन्ही में से एक Bitcoin Investment है जिसको इलेक्ट्रॉनिक मनी भी कहते है | यह किसी देश का currency तो नहीं है पर लगभग बहुत सारे देश के व्यक्ति यूज करते है | जिस तरह से बित्कोइन का रेट बढ़ रहा है उस हिसाब से देखा जाये तो बैंक से भी ज्यादा पैसे मिल जाता है और वो भी कम समय में |

Bitcoin खरीदने के और बेचने के टॉप वेबसाइट के बारे में जानकारी |

बिटकॉइन एक प्रकार का powerful cryptocurrency जो invest करने वाले व्यक्ति के लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है क्यूंकि जो रेट 2016-17 में 30,000 रुपये था अब वही रेट लाखों रुपये से ज्यादा है | (इसे भी पढ़िए भारत में कुल कितने बैंक है? केटेगरी के अनुसार फुल जानकारी)

Bitcoin क्या है?

तो आपको फिर से बता देना चाहता हूँ की बिटकॉइन एक प्रकार के Cryptocurrency है जिसमें invest करने पर ज्यादा मुनाफा होता है | अगर आप सोंच रहें होंगे की शेयर मार्किट में ज्यादा मुनाफा होता है तो आपको बता दू शेयर मार्किट से भी bitcoin से ज्यादा पैसे आते है |

आज के समय में बहुत सारे लोग जल्दी – जल्दी बित्कोइन खरीदने में लगे है इसलिए अभी का रेट हाई होते जा रहा है | इस coin को मात्र ऑनलाइन ही लेन-देन किया जा सकता है | अब आप समझ गए होंगे की bitcoin क्या है? (इसे भी पढ़िए बीएमडब्ल्यू कार (BMW) के बारे में रोचक जानकारी)

भारत में बिटकॉइन खरीदने के टॉप वेबसाइट

अगर आप bit-coin खरीदने के सोंच रहें है तो आपको सबसे पहले अच्छे वेबसाइट का चयन कर लेना चाहिए ताकि आपको बाद में परेशानी न हो सके | भारत के टॉप वेबसाइट से 100 रुपये से ज्यादा के invest बिटकॉइन में कर सकते है |

  1. LocalBitcoins

भारत के टॉप वेबसाइट के बारे में जानना कहते है तो LocalBitcoins.com आपके लिए अच्छा ऑप्शन होगा जहां से बिटकॉइन (Buy and Sell Bitcoin Everywhere) खरीद या बेच सकते है |

यहाँ पर सैकड़ों सेलर और Buyer मौजूद होतें है | अगर आपको bitcoin खरीदना है तो सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाएँ और sign up free के ऑप्शन पर क्लिक करें | यहाँ से email id का इस्तेमाल कर account create कर सकते है |

  1. BTCxIndia

अगर आप भारत के टॉप साईट के बारे में जानना चाहते है तो BTCxIndia आपके लिए best साईट हो सकता है | इस साईट से आसान तरीको में bitcoin खरीद या बेच सकते है |

इस साईट पर bitcoin सेल करने के लिए एक अकाउंट बनाना होगा |

सबसे पहले BTCxIndia.com साईट पर जाकर (Sign Up! – BTCXIndia – India’s first Crypto Token Exchange) अकाउंट क्रिएट कीजिए | अकाउंट बनाने के बाद वेरीफाई करना होता है इसके बाद आप अपना डिटेल्स भर सकते है | अकाउंट वेरीफाई करने के बाद उस बैक अकाउंट को ऐड करें जिससे खरीद बिक्री करना चाहते है |

  1. Unocoin

 

भारत के Beginner यूजर के लिए Unocoin अच्छा साईट है यहाँ से आप आसानी से bitcoin खरीद सकते है | इस वेबसाइट पर जाने के बाद सबसे पहले अकाउंट क्रिएट करना होता है |

अगर आप छोटी – छोटी रकम बचाना चाहते है तो bitcoin को खरीद सकते है | यहाँ पर phonepe जैसा बहुत सारे सुविधाए भी मिल जाता है जिसको जब चाहे तब इस्तेमाल किया जा सकता है |

इसके साथ अकाउंट सुरक्षा के दृष्टि से भी अच्छा माना जाता है क्यूंकि इसमें 2 Step Authentication का सुविधा मिलता है जिसके बाद आप अपना अकाउंट secure कर सकते है |

निष्कर्ष (conclusion)

Websitehindi.com के आर्टिकल में Bitcoin खरीदने के और बेचने के टॉप वेबसाइट के बारे में जानकारी शेयर किया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की bitcoin खरीदने के लिए ऑनलाइन टॉप वेबसाइट कौन – कौन available है |

अब आप समझ गए होंगे ऑनलाइन बिटकॉइन कहाँ से खरीदें | अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आये तो सोशल मीडिया साईट पर शेयर करें ताकि अन्य लोग भी इस तरह के जानकारी प्राप्त कर सके | आप हमे वेबसाइट-हिंदी यूटूब चैनल और desivids youtube channel को subscribe कर सकते है |

#bitcoin

Scroll to Top