Bihar Teacher Transfer Form Problem In Hindi

Last updated on December 6th, 2024 at 02:34 pm

Bihar Teacher Transfer Form Problem In Hindi: बिहार के शिक्षको को ट्रान्सफर फॉर्म भरने के लिए कही गयी है | यदि आप बिहार के शिक्षक / शिक्षिका है तो अपने होम डिस्ट्रिक्ट में नजदीकी पंचायत के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

ऑनलाइन आवेदन करते समय बहुत सारे शिक्षको को आवेदन करने में परेशानी हो रही है | ऐसे में आपकी परेशानी को देखते हुए एक विडियो अपलोड किया हूं, जिसको देखने के बाद आसानी से फॉर्म को भर सकते है |

बहुत सारे ऐसे प्रखंड है, जहां पर अनेको शिक्षको के फॉर्म भरते समय आगे का फॉर्म ही नहीं खुल रहा है और ये मेसेज दे रहा है | जो इस प्रकार है | The Form Cannot Be Submitted As The Current Posting School Is Not Tagged To Any Panchayat Of Municipality. Please Contct The Dpo/Ssa ) To Assign The Approprite Panchayat Or Municipality.

Bihar-Teacher-Transfer-Form-Problem-In-Hindi
Bihar Teacher Transfer Form Problem

Bihar Teacher Transfer Form Problem In Hindi

Article NameBihar Teacher Transfer Form Problem In Hindi
Type Of ArticleTeacher
Official Website@eshikshakosh.bihar.gov.in

बिहार शिक्षको को आवेदन फॉर्म भरने में परेशानी हो रही है तो क्या करें?

यदि आप शिक्षक है और बिहार ट्रान्सफर का फॉर्म भरते समय पंचायत का नाम व मुन्सिपलिटी का नाम शो नहीं हो रही है तो इस स्थिति में Eshikshakosh प्लेटफार्म पर जाकर स्कूल का प्रोफाइल अपडेट करें |

Bihar-Teacher-Transfer-Form-Problem
Bihar Teacher Transfer Form Problem

प्रोफाइल अपडेट करते समय पंचायत का नाम व मुन्सिपलिटी के नाम में सुधार करें | कहने का मतलब यह है की जिस पंचायत में आपका स्कूल है उसी पंचायत का नाम सेलेक्ट करें |

ऐसा करने के बाद अपडेट करें | अब आपको BO के पास वेरिफिकेशन के लिए रिक्वेस्ट कर देना है | ऐसा करने से स्कूल प्रोफाइल का अप्रूवल रिक्वेस्ट दर्ज हो जायेगा |

अब आपको Bo से या Brc ऑपरेटर से संपर्क कर अप्रूवल करा लेना है, ऐसा करने से आप अपने ट्रान्सफर का फॉर्म आसानी से भर पायेंगे |

नोट: अगर आपको किसी भी तरह के समस्याएं हो रही है तो यूट्यूब विडियो को जरुर देखें, इस विडियो को देखने किए बाद आसानी से पंचायत का नाम लिंक कर सकते है | अगर आपको आवेदन करने में किसी भी प्रकार के परेशानी हो रही है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है |

Official WebsiteClick Here

Google Gemini App Use In Hindi
इग्नू मार्क्स अपडेट कब होगा?
10 keyboard shortcut key
आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) कैसे बनाए व डाउनलोड करें?
नाक में मांस (Lump In The Nose) क्यों बढ़ता है?
बिहार ट्रान्सफर का फॉर्म कौन भर सकता है?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top