WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Fasal Sahayta Yojna 2022-23 Apply Kaise Kare

Last updated on December 29th, 2023 at 01:21 pm

बिहार राज्य फसल सहायता योजना (Bihar Fasal Sahayta Yojna 2022-23) के तहत किसान भाइयों को बहुत सारे लाभ बिहार सरकार द्वारा दिया जाता है. यानि की बिहार के किसान अलग – अलग फसलों का फायदा उठा सकते है.

योजना के द्वारा खरीफ फसले (मक्का, धान, सोयाबीन) जैसी लाभ लेने के लिए सबसे पहले नि:शुल्क निबंधन कराना होगा. आवेदन करने के लिए सहकारिता विभाग के अधिकारिक वेबसाइट pacsonline.bih.nic.in पर जाये.

ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए डेस्कटॉप, मोबाइल या साइबर कैफ़े का सहारा ले सकते है. इस लेख में बिहार राज्य फसल सहायता योजना (Bihar Fasal Sahayta Yojna 2022-23 Apply Kaise Kare) के बारे में बताया गया है.

Bihar Fasal Sahayta Yojna Apply

Bihar Fasal Sahayta Yojna 2022-23 Apply Kaise Kare

जब प्राकृतिक आपदाए फसलों को नुकसान पहुंचाती है तो किसान भाइयों का फसल ख़राब हो जाता है. जिसके वजह से सरकार ने सहायता करने के लिए फसल बीमा योजना का निर्माण किया गया.

बिहार फसल सहायता योजना 2023 की मुख्य विशेषताएं (Key Features Of Bihar Fasal Sahayata Yojana 2023)

  • वेबसाइट पर पंजीकरण करने की प्रक्रिया नि:शुल्क है.
  • बिहार के सभी किसान भाई इस योजना का लाभ ले पायेंगे.
  • निबंधन करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल का इस्तेमाल किया जाता है.
  • बिहार के सभी रबी ससले दिए जाते है.
  • किसान भाइयों के फसलों में 20 % से कम छति होने पर 7500 दिए जाते है
  • किसान भाइयों के फसलों पर 20 % से ज्यादा नुकसान होने पर 10000 रुपये दिए जाते है.

फसल बीमा योजना बिहार दस्तावेज (Bihar Fasal Sahayta Yojna Documents)

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • आवेदक का फोटो
  • घोषणा पत्र
  • जमीन का रसीद
  • वार्ड सदस्य / कृषि सलाहकार द्वारा घोषणा पत्र
  • बैंक अकाउंट का विवरण
  • बिहार के किसानों को फसल में होने वाले नुकसान के लिए छति पूर्ति लिस्ट दिने होंगे.
  • सहकारिता विभाग फसल के पेमेंट भुगतान के स्थिति दिखाना होगा.

Bihar Fasal Sahayata Yojana 2023 Online Apply Kaise Kare

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर जाना होगा.

वेबसाइट पर जाने के बाद पंजीकरण करने के लिए Sign Up लिंक पर जाये.

यदि आप पहले से Login कर चुके है तो Login पेज पर जाकर Sign In कर सकते है.

Login करने के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर और पासवर्ड से Login कीजिए.

Login करने के बाद सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें व Otp दर्ज कर फॉर्म को कम्प्लीट कीजिए.

निष्कर्ष (Conclusion)

इस लेख में बिहार फसल सहायता योजना (Bihar Fasal Sahayta Yojna 2022-23 Apply Kaise Kare) में फॉर्म भरने के बारे में प्रोसेस बताया हूँ. इस लेख में विशेषताएं भी दिए गए है.

यदि आप योजना का लाभ लेना चाहते है तो ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद ऑनलाइन फॉर्म को भर सकते है. विडियो के माध्यम से जानने के लिए आप हमारे Website Hindi यूटूब चैनल को Subscribe जरुर कीजिए.

इसे भी पढ़ें 

Your Query 

1- Bihar Fasal Sahayta Yojna
2- Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2022
3- fasal sahayata yojana 2022
4- pacsonline bih nic in
5- fasal bima
6- bihar fasal yojna apply kaise kare

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top