-4.2 C
New York
शनिवार, जनवरी 17, 2026
होमInternetBihar Chhatravas Yojana 2022 Apply

Bihar Chhatravas Yojana 2022 Apply

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Bihar Chhatravas Yojana 2022 योजना का लाभ कैसे ले? अगर आप छात्रा है और छात्रवास के लिए परेशान है तो आपको बता दू बिहार सरकार के द्वारा छात्राओं को छात्रावास और 1000 रुपये दिए जा रहें है |

जैसा की आप जानते है शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों को समय – समय पर बहुत सारे सुविधाएं दिए जा रहें है | उन्ही में से एक छात्रावास योजना है | इस योजना का लाभ 2022 में छात्राओं को दिए जा रहें है |

bihar-chhatravas-yojana-2022bihar-chhatravas-yojana-2022

Bihar Chhatravas Yojana के अंतर्गत छात्रा को नामांकन नि:शुल्क देने के साथ 1000 रुपये और 15 किलो खाघान्न भी दिए जा रहें है | अगर आप छात्रावास के साथ मिलने वाले लाभ लेना चाहते है तो वेबसाइटहिंदी.कॉम का पोस्ट जरुर पढ़ें | इस पोस्ट में पूरा जानकारी भी शेयर किया गया है जिसको उपयोग कर आवेदन का प्रक्रिया और फायदे जान सकते है |

बिहार छात्रावास योजना 2022 का फायदे |

बिहार छात्रावास योजना के फायदे की बात करें तो आपको बता दू बिहार छात्रावास योजना के तहत छात्राओं को प्रतिमाह 1000 रुपये व 15 किलो खाघान्न प्रदान किया जायेगा |

बिहार छात्रावास के लिए आवश्यक दास्तावेज

छात्राओं को इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए जिसके बाद आसानी से आवेदन भर सकते है | (इसे भी पढ़िए Top Weather Apps In Hindi – आज का मौसम इस तरह जानिए |)

– जाति प्रमाण पत्र

– निवास प्रमाण पत्र

– आय प्रमाण पत्र

– आधार कार्ड

– शैक्षणिक योग्यता का प्रमाणपत्र

– फोटोग्राफ

– पासपोर्ट साइज़ फोटो

– संस्थान का प्रमाण पत्र जहां पर अध्यान कर रहें है |

– बैंक पासबुक का छायाप्रति

Bihar Chhatravas Yojana 2022 में आवेदन कैसे करें |

अन्य पिछ़डा वर्ग कल्याण छात्रावास व जन नायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में आवेदन करने के लिए आपको अपने जिला के (रोहतास, कटिहार, खगड़िया, पूर्वी चम्पारण, शेखपुरा, भागलपुर, समस्तीपुर, वैशाली, जमुई, किशनगंज, व पटना) जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी / आयुक्त व अति पिछड़ा वर्ग अधिकारी के ऑफिस में जाने होंगे | (इसे भी पढ़िए Diksha App पर 2022 में New Registration इस तरह करें |)

जिला के दफ्तर में जाने के बाद अति पिछड़ा वर्ग छात्रावास अनुदान योजना का फॉर्म मांगे | फॉर्म लेने के बाद अधिसूचना को अच्छे से पढ़े |

आवेदन अच्छे से पहले के बाद आवेदन को भरे और जरुरी दस्तावेज लगाकर उसी दफ्तर में जमा करें |

1000 रुपयो का अनुदान राशि और 15 किलो अनाज दिए जाने की बात कही गयी है जिसको प्राप्त करने के लिए आपको आवेदन कर सकते है  | यानि की आवेदन करने के लिए उप – विकास आयुक्त, जिला पछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी व छात्रावास अधीक्षक से सम्पर्क करें |

निष्कर्ष

वेबसाइट हिंदी के पोस्ट में Bihar Chhatravas Yojana 2022 के फॉर्म के बारे में बताया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की आपको फॉर्म भरने के फायदे क्या है | इस योजना के अंतर्गत अनुदान का लाभ लेने के लिए Process क्या है |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

1 टिप्पणी

टिप्पणियाँ बंद हैं।

- Advertisment -

recent post

TOOLS

FOLLOW US

1 टिप्पणी

टिप्पणियाँ बंद हैं।