BED SEAT BOOKING: आज के समय में हर कोई B.ED करना चाहता है, क्यूंकि सबको लगता है की बीएड करने के बाद उनका नौकरी टीचर में हो जायेगा | ऐसे में बीएड करने के लिए कई फालतू निर्णय लेना सही नहीं है |
अगर आपको किसी भी व्यक्ति या इंस्टिट्यूट द्वारा BED COURSE में डायरेक्ट सीट बुक करने के लिए कहा जाये तो तुरंत निर्णय लेना ठीक नहीं है | आपको इसके लिए सोंच – समझकर कदम उठाना चाहिए |

बीएड काउंसलिंग और एडमिशन
Article Name | BED SEAT BOOKING |
Type Of Article | HINDI NEWS |
Department Name | BED |
Home Page | WWW.WEBSITEHINDI.COM |
बी.एड काउंसलिंग प्रक्रिया के पहले सीट बुकिंग करें या नहीं
नहीं, किसी भी यूनिवर्सिटी द्वारा बी.एड काउंसलिंग से पहले सीट बुकिंग करने का प्रावधान नहीं है | यूनिवर्सिटी के द्वारा काउंसलिंग प्रक्रिया से ही स्टूडेंट की सीटें आवंटित की जाती है |
किसी भी बीएड कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया से गुजरना होगा, तभी वरीयता के क्रम में ही कॉलेज का चुनाव करना होता है | इसके बाद आपके प्रवेश परिणाम के अनुसार ही मेरिट लिस्ट तैयार करते हुए सीट आवंटित होता है |
बीएड में एडमिशन लेने के लिए क्या करें?
बीएड में एडमिशन लेने के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होता है | कहने का मतलब यह है की ये कही नही है की आप डायरेक्ट काउंसलिंग से पहले सीटें बुकिंग करा सकें |
सबसे पहले काउंसलिंग के तिथि में ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं और काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले | आपका नंबर आने पर आप चुनाव किए गए कॉलेज में एडमिशन ले सकते है |