WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

बैंक मैनेजर (Bank Manager) की Salary कितनी होती है?

Bank Manager की Salary कितनी होती है? बैंक मैनेजर बनने के लिए क्या-क्या करना होता है? इन सभी सवालों के जबाब वेबसाइटहिंदी.कॉम के आर्टिकल में शेयर किया गया है | अगर आप बैंक मैनेजरसे संबंधित जानकारियां जानना चाहते है तो पूरा पोस्ट पढ़िए |

अगर आप बैंकों में जाते है तो केबिन में बैठे बैंक के मैनेजर को जरुर देखें होंगे | बैंक मैनेजर अपने केबिन में बैठकर कुछ न कुछ करता रहता है और उसको बैठने के लिए अलग से जगह भी दिया जाता है |

bank-manager
bank manager

अगर आप Bank Manager बनने के बारे में सोंच रहें है और बैंक मैनेजर के सैलरी के बारे में जानना चाहते है तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्यूंकि इस पोस्ट में सभी डिटेल्स शेयर किया गया है |

Bank Manager के कार्य क्या होतें है?

`बैंक मैनेजर बनने के बाद बहुत सारे कार्य होतें है जिसको करना जरुरी होता है | अगर आप सोंच रहे होंगे की मैनेजर को कोई कार्य नहीं करना होता है तो आपको बता दू बैंक मैनेजर को केबिन में बैठकर बैंक से संबंधित बहुत सारे काम करना होता है |

इसके अलावा बैंक और बैंक के कर्मचारियों का जिम्मेवारियां मैनेजर के ऊपर होता है | यहाँ पर हम बताने वाले है की बैंक मैनेजर के पास किस टाइप का काम होता है जिसको करना अनिवार्य होता है |

बैंक में काम कर रहे कर्मचारी और ग्राहकों पर निगरानी रखना ताकि हर समस्या को जल्दी ठीक किया जा सके |

प्रतिदिन बैंक में हो रहे लेन-देन के बारे में जानकारी लेना यानि की सही कार्य करते रहने के लिए जिम्मेदारियां होती है |

अगर किसी ग्राहक को किसी समस्या से संबंधित सिकायत है तो उन्हें मैनेजर के पास ही जाना होता है |

किसी भी खास कार्य को करने के लिए ग्राहक को बैंक मैनेजर से बात करना पड़ता है जैसे की लोन से संबंधित कार्य |

बैंक में काम कर रहे कर्मचारियों को काम करने का सही निर्देश देना मैनेजर का ही काम होता है |

जानिए Bank Manager कैसे बने?

बैंक मैनेजर बनने के लिए उम्मीदवारों को योग्यता का खास ख्याल रखना होता है | अगर आप बैंक मैनेजर बनने के लिए योग्य है यानि की आप पढ़े-लिखे है तो ऑनलाइन आवेदन भरकर परीक्षा में बैठ सकते है | (इसे भी पढ़िए TIN और PAN में क्या अंतर है? फुल जानकारी हिंदी में |)

लेकिन आपको बता दू बैंक मैनेजर बनने के लिए आपके पास योग्यता होना चाहिए और इस बात पर भी निर्भर करता है की आप किस टाइप के बैंक का मैनेजर बनना चाहते है | देश में बहुत सारे बैंक सरकारी और गैर सरकारी है |

आज के समय में सबसे मुख्य बात यह है की मानक मैनेजर के तैयारी करने वाले लोग बेरोजगार बैठे है क्यूंकि अभी के समय में नौकरी मिलना मुस्किल हो गया है | अगले पैराग्राफ में डिटेल्स में बताया गया है की बैंक मैनेजर बनने के लिए योग्यता कितनी होती है और इसके लिए क्या करना होता है |

बैंक मैनेजरबनने की योग्यता |

बैंक मैनेजर बनने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कम्प्लीट होना चाहिए | जिसके बाद ऑनलाइन आवेदन करने के योग हो सकते है | (इसे भी पढ़िए टैरो कार्ड रीडिंग कैसे करें? टैरो कार्ड का चुनाव कैसे करें?)

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 21 वर्ष होना चाहिए |

अगर आप अच्छे बैंक के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको बता दू उम्मीदवारों के ग्रेजुएशन में कम से कम 60% अंक होना चाहिए जिसके बाद आवेदन भर सकते है |

ऐसे तो 12वीं के उम्मीदवारों को मौका दिया जाता है लेकिन जो उम्मीदवार कॉमर्स विषय से होतें है उनको आवेदन करने की चांस 100% बनता है |

इसके अलावा उम्मीदवारों को कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान होना चाहिए यानि की आप बैंकिंग से संबंधित कोर्स कर सकते है |

Bank Manager की चयन प्रक्रिया क्या है?

अगर आप बैंक का मैनेजर बनना चाहते है तो आपको बता दू बैंक मैनेजर बनने के लिए अलग – अलग चरणों से गुजरना होता है | (इसे भी पढ़िए व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री (Whatsapp Chat History) को एक फोन से दुसरे फोन में ट्रान्सफर कैसे करें?)

 

प्रारम्भिक परीक्षा ( Preliminary Exam )

आवेदन करने के बाद आवेदक को प्रारम्भिक परीक्षा में बैठना होता है | इस परीक्षा को पहले ही चरण में लिया जाता है | अगर आप काबिल है तो इस परीक्षा से उत्तीर्ण हो सकते है जिसको बाद उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलता है |

 

मुख्य परीक्षा (Main Exam )

जो उम्मीदवार पहली परीक्षा में उत्तीर्ण होते है उन्हें दुसरे चरण यानि की मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है |

साक्षात्कार ( Interview )

दोनों परीक्षा को पास करने के लिए बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है | इसमें अधिकारीयों द्वारा सवाल – जबाब किया जाता है | अगर आप पास हो जाते है तो आसानी से सेलेक्ट कर लिया जाता है |

 

समुह विचार-विमर्श ( Group Discussion )

ये सबसे अंतिम चरण होता है | अगर आप तीनो परीक्षा में उत्तीर्ण होतें है तो आपको एक बार और बुलाया जाता है और कुछ सवाल -जबाब किया जाता है | इस परीक्षा में पास करने के बाद मेरिट लिस्ट तैयार होता है |

Bank Manager की Salary कितनी होती है?

बैंक मैनेजरकी सैलरी जानना मुस्किल है क्यूंकि यहाँ तय नहीं है की किस बैंक के मैनेजर की सैलरी कितनी होगी | यानि की आप कह सकते है की अलग – अलग बैंक में मैनेजर की सैलरी कम या ज्यादा हो सकता है |

बैंक मैनेजर की सैलरी इस बात पर निर्भर करता है की वो किस बैंक में कार्य कर रहा है | क्यूंकि सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक की सैलरी अलग अलग हो सकता है | अगर कोई व्यक्ति Sbi Bank में अलग – अलग ब्रांच में है तो सैलरी कम या ज्यादा हो सकता है | एक औसतन अनुमान के अनुसार बैंक मैनेजर की सैलरी 25,000 रुपये से लाखों रुपये हो सकता है | वही मैनेजर के अनुभव ज्यादा दिनों का है तो यह सैलरी अधिक हो सकती है |

निष्कर्ष (Conclusion)

Websitehindi.Com के आर्टिकल में Bank Manager की Salary कितनी होती है? बैंक मैनेजर बनने के लिए क्या-क्या करना होता है के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है | आर्टिकल में यह भी बताया गया है की बैंक मैनेजर बनने के लिए क्या – क्या करना होता है |

मुझे उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी | अगर आप Bank Manager Ki Salary जान गए है और पोस्ट से संतुष्ट है तो अन्य लोगो तक शेयर कीजिए | आप हमारे Website-Hindi Youtube चैनल और Desivids चैनल को Subscribe कर सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top