-4.2 C
New York
शुक्रवार, जनवरी 9, 2026
होमInternetपांच तरीका से बैंक अकाउंट नंबर पता कैसे करें ? जानिए सरल...

पांच तरीका से बैंक अकाउंट नंबर पता कैसे करें ? जानिए सरल तरीका |

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बैंक अकाउंट नंबर पता कैसे करें ? (How To Know Bank Account Number) अगर आपको Bank Account Number याद नहीं है इस स्थिति में जरुरत के समय पांच तरीके से बैंक खाता संख्या को पता कर पायेंगे |

“बैंक अकाउंट नंबर” की जरुरत तब पड़ती है जब आपको कहीं से पैसा सीधे बैंक अकाउंट में प्राप्त करना चाहते है | कभी – कभी आवेदन पत्र में बैंक अकाउंट की जरुरत होती हैं | उस समय आपको खाता संख्या याद नहीं रहता है |

Bank Account Number hindi
BankAccountNumber

जैसा की आप जानते है आज कल हर किसी के पास दो चार बैंक अकाउंट रहता है और खाता संख्या लम्बा होने की वजह से याद करना मुस्किल होता है | उस समय खाता संख्या देखने का पांच तरीका आपको काम आ आएगा | इस लेख में बताये अनुसार किसी भी पांच तरीके में से एक तरीका अपना सकते है |

बैंक अकाउंट नंबर पता कैसे करें ? – How To Know Bank Account Number In Hindi

पासबुक से खाता संख्या पता करें: अगर आप नजदीकी बैंक में खाता खुलवाए होंगे तो पासबुक भी मिला होगा | उस पासबुक पर खाता धारक का नाम और Bank Account Number छपा होता है | आप अपना खाता संख्या पासबुक से पता कर सकते है |

pnbpassbook

चेक बुक से बैंक अकाउंट नंबर पता करें: बैंकों से लेन-देन की प्रक्रिया इतना बढ़ गया है की पैसा देने और लेने का अनेक माध्यम बन गया है | अगर आपके पास चेक बुक है तो चेक बुक के माध्यम से आसानी से बैंक डिटेल्स जान सकते है |

sbi cheque
sbi cheque

मोबाइल बैंकिंग से खाता संख्या पता करें: आज के समय में हर किसी के बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक होता है | अब आपको Message द्वारा या बैंक में जाकर Mobile Banking सेवा रजिस्टर करना होता है | इसके बाद आप अपने बैंक से संबंधित पर्सनल इनफार्मेशन देख पायेंगे | कुछ बैंक मोबाइल बैंकिंग से Otp वेरीफाई कर ऑफिसियल एप में Login करने की Permission देती हैं |

mobile banking

नेट बैंकिंग से खाता संख्या जानिए: जैसे – जैसे बैंकिंग क्षेत्र में टेक्नोलॉजी बढ़ रही है वैसे ही बैंक के ग्राहक भी बहुत सारे सुविधा का लाभ ले रहें है | इन्टरनेट बैंकिंग एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा बैंक का लगभग 80 % से अधिक कार्य संभव है | नेट बैंकिंग से आप अपने खाता का बैंक अकाउंट तथा अन्य विवरण भी देख सकते है |

khata sankhya

आधार कार्ड नंबर से खाता संख्या पता करें: जैसा की आप जानते है आज के समय में आधार कार्ड से सभी बैंक अकाउंट जोड़ा गया है | अगर आप अपना खाता संख्या के लास्ट 4 डिजिट नंबर जानना चाहते है तो ग्राहक सेवा केन्द्रों पर जाकर बैलेंस चेक करें | इसके बाद आपको आपके बैंक खाते का लास्ट 4 डिजिट अंक पता चल जायेगा | इस नंबर को लेकर कस्टमर केयर से फुल अकाउंट नंबर पता किया जा सकता है |

aadhaarsankhya
aadhaar sankhya

कस्टमर कार्ड आपके द्वारा बताये गए डिटेल्स को वेरीफाई करेगा और आपके द्वारा बताये गए मोबाइल नंबर से देखकर आपका खाता नंबर बता देगा |

इस लेख में सरल तरीके से बैंक अकाउंट नंबर (Bank Account Number) पता करने के बारे में जानकारी शेयर किया गया है | पोस्ट में बताये गए पांच तरीको में से किसी भी तरीका का इस्तेमाल करके आप अपना खाता संख्या जान सकते है |


इसे भी पढ़ें |

इन्टरनेट से फ्री मेसेज कस्टमर केयर की तरह कैसे भेजें ?

कंप्यूटर में ड्राइव का नाम Drive (C) से ही शुरू क्यों होता है?

कॉन्टेक्ट्स नंबर, को ऑनलाइन सेव कैसे करें?

मोबाइल स्क्रीन को कंप्यूटर की तरह यूज कैसे करें ?

मोबाइल स्क्रीन को कंप्यूटर की तरह यूज कैसे करें ?

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post