Axis Bank Atm Pin Generation Kaise Kare: एटीएम मशीन से पिन बनाये

Last updated on July 5th, 2024 at 08:37 am

Axis Bank Atm Pin Generation Kaise Kare: अगर आप Axis Bank का एटीएम कार्ड प्राप्त कर चुके है तो पहला काम Pin Generation का होता है.

एक्सिस बैंक के Atm Card बिना Pin के अधुरा है. एटीएम से Money Transfer करने के साथ Money Withdrawal करने के लिए एटीएम को Activate होना जरुरी है.

मोबाइल Banking और फ़ोन Banking के सभी Features को यूज में लेने के लिए आपके पास एटीएम कार्ड और उनके 4 डिजिट का Pin होना जरुरी है. Axis Bank Debit Card को एक्टिव करने के लिए अनेकों माध्यम है लेकिन एटीएम मशीन से Pin Generate करना बहुत ही सरल है.

Axis Bank Atm Pin Generation Kaise Kare

Websitehindi.Com के इस लेख में Pin बनाने से लेकर जीरो बैलेंस पर खाता खोलने का तरीका बताया हूं. आइये जानते है Axis Bank Ka ATM Pin Kaise Banaye?

एक्सिस बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाये? (Axis Bank Ka Atm Pin Banaye)

बैंक में खाता ओपन करते ही बैंक द्वारा Atm Card प्राप्त होता है. लोग अपने बैंक से ज्यादा सुविधाएं प्राप्त करने के चक्कर में Debit Card मंगवा लेते है. लेकिन डेबिट कार्ड का Pin बनाने के लिए एटीएम ब्रांच जाना पड़ता है.

इस लेख में Pin Generation के 4 तरीका बताने वाले है. इनमें से किसी भी एक तरीका का इस्तेमाल करके डेबिट कार्ड का पिन Generate कर सकते है.

एक्सिस बैंक एटीएम मशीन से डेबिट कार्ड पिन कैसे बनाये? Axis Bank ATM PIN Generation & Activation In Hindi

एटीएम मशीन से 4 Digit Pin बनाने के लिए स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को फॉलो कीजिए.

स्टेप 1

सबसे पहले नजदीकी Axis Bank के Atm मशीन के ब्रांच में जाये.

एटीएम मशीन में लाइट ब्लिंक करने पर एटीएम कार्ड स्वाइप करें.

स्टेप 2

यहां पर भाषा सिलेक्ट कीजिए. आप English सिलेक्ट कर सकते है.

स्टेप 3

Set New Pin के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.

स्टेप 4

अगले Screen पर मोबाइल नंबर टाइप कीजिए और Yes बटन पर क्लिक कीजिए.

स्टेप 5

कार्ड होल्डर का जन्म तिथि DDMMYYYY फॉर्मेट में टाइप कीजिए.

Yes बटन पर क्लिक कीजिए.

स्टेप 6

आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp प्राप्त होगा. इस Otp को इंटर कर Yes बटन पर क्लीक करें.

स्टेप 7

ENTER New Pin के ऑप्शन दिखाई देगा. जिसमें 4 अंकों का Pin टाइप करें.

अगले Screen पर 4 डिजिट पिन Confirm करें.

इसके बाद आपको Successfully का Message दिखाई देगा. इसका मतलब यह है की आपका Atm Pin बनकर तैयार हो गया है. इसे आप जब चाहे टैब यूज में ले सकते है.

Axis Bank Mobile App से पिन जनरेट कैसे करें?

स्टेप 1

एक्सिस बैंक का एटीएम पिन बनाने के लिए सबसे पहले Play Store से Axis Mobile App को इनस्टॉल करके ओपन करें.

ऐप ओपन करके ने बाद Login कीजिए.

स्टेप 2

Login करने के बाद Service & Support के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.

स्टेप 3

लॉग इन करने के बाद Debit Card Pin Set / Reset के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.

स्टेप 4

Next स्टेप में डेबिट कार्ड सिलेक्ट करने के बड़ा Set Pin पर क्लिक कीजिए.

स्टेप 5

इसके बाद अगले पेज पर पुन Set करने का ऑप्शन दिखाई देगा. Debit Pin Set करने के बाद Continue कीजिए. इसके बाद आप देखेंगे की आपका Pin Set हो गया है.

Axis Bank Internet Banking से Pin Generate कैसे करें?

एटीएम का पिन बनाने के अनेकों माध्यम है जिसको इस्तेमाल करके इन्टरनेट बैंकिंग से Pin बना सकते है.

स्टेप 1

सबसे पहले इन्टरनेट Banking में Login कीजिए.

स्टेप 2

Login होने के बाद Account Menu के ऑप्शन में जाकर डेबिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.

अगले Screen पर Generate New Pin के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.

स्टेप 3

इसके आगे दो बार पर 4 डिजिट का न्यू पिन Set करके Confirm करना होगा.

स्टेप  4

अगले पेज पर कार्ड का एक्सपायरी डेट दर्ज करना पड़ता है इसके बाद मोबाइल नंबर पर एक Otp दर्ज होगा. इसके बाद आपके डेबिट कार्ड का पिन बन जायेगा.

Phone Banking का इस्तेमाल करके Axis Bank Pin कैसे बनाये?

मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर एक्टिवेशन कोड के द्वारा Pin Generation कर सकते है.

स्टेप 1

सबसे पहले Toll Free नंबर 1860-419-555/1860-500-5555 पर कॉल करके सेविंग अकाउंट का ऑप्शन सिलेक्ट कीजिए.

डेबिट कार्ड के सुविधा का इस्तेमाल करके ने लिए चौथे नंबर का इस्तेमाल करें.

इसके बाद पासवर्ड बनाने के लिए एक डायल करना होगा.

डेबिट कार्ड नंबर , एक्सपायरी डेट और जन्म तिथि सबमिट करने के बाद मोबाइल नंबर पर एक्टिवेशन कोड दिखाई देगा.

स्टेप 2

अगले पेज में बैंक द्वारा जारी किये गए नंबर पर कॉल कीजिए.

Saving अकाउंट चुनने के बाद Generate Pin को सिलेक्ट कीजिए.

इसके बाद एक्टिवेशन कोड का इस्तेमाल कर डेबिट कार्ड का डिटेल्स भरिए.

अब आप आसानी से Mpin सेट कर सकते है.

इसके बाद Message द्वारा यह पता चल जाता है की आपका डेबिट कार्ड Activate हो गया है.

निष्कर्ष (Conclusion)

इस लेख में एक्सिस बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाये? (Axis Bank Ka Atm Pin Banaye) के बारे में 4 तरीका से Pin बनाने का तरीका बताया गया है. इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की Debit Card Pin बनाने का सिंपल प्रोसेस क्या है.

इस पोस्ट में Net Banking और Phone Banking के माध्यम से Pin Generation का तरीका बताया गया है. अगर आप Axis Atm Branch से Pin बनाना चाहते है तो Youtube Video को देखिए. आप हमारे Website Hindi यूटूब चैनल को Subscribe जरुर करें.

इन्हें भी पढ़ें 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top