एल.आई.सी में अपरेंटिस डेवलपमेंट पदों पर भर्ती

Apprentice Development Officer :- Life Insurance Corporation Of India (भारतीय जीवन बीमा निगम) ने अपरेंटिस डेवलपमेंट के लिए आवेदन आमंत्रित किया है अगर आप लाइफ इन्सुरांस कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा जारी किये गए एप्लीकेशन में रुची रखते है तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

12 वीं करने के बाद आज आज के युवा तरह – तरह के कोर्स करते है | अगर आप भी डिग्री कोर्स करने के बाद नौकरी के तलाश में है तो  भारतीय जीवा बीमा निगम (Life Insurance Corporation Of India) में अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर्स (Apprentice Development Officer) के लिए आवेदन भर सकते है |

एल.आई.सी में आवेदन करने से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन करने की प्रारम्भ तिथि :- 20 मई 2019

आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 09 जून 2019

प्रवेश पत्र प्राप्त करने की तिथि :- 29 जून 2019

परीक्षा की तिथि :- 06 और 13 जुलाई 2019

मुख्य परीक्षा की तिथि :- 10 अगस्त 2019

एल.आई.सी में लगने वाला आवेदन शुल्क

जनरल / अन्य पिछड़ा वर्ग :- रुपये 600.00

एस.टी / एस.सी  :- रूपये 50.00

शुल्क भुगतान

आवेदन शुल्क भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , इन्टरनेट बैंकिंग , मोबाइल वॉलेट का उपयोग कर सकते है |

आवेदक का आयु सीमा

सभी वर्ग के उम्मीदवार के लिए आयु :- 21 वर्ष से 30 वर्ष तक

उम्र के अनुसार :- 01 जनवरी 2019 तक

आयु में छुट :- आयु में छुट के लिए ऑफिसियल अधिसूचना को पढ़ें |

LIC में आवेदन करने के लिए योग्यता

मान्यता प्राप्त कॉलेज / विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री

पटना हाई कोर्ट में सहायक पदों पर भर्ती

रिक्ति का विवरण

टोटल पद 1753

जनरल :- 808

ओ.बी.सी :- 368

एस.सी :- 174

एस.टी :- 245

ई.डब्लू.एस :- 158

आवेदन कैसे करें ?

अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर्स में आवेदन करने के लिए LIC के https://www.licindia.in/ के लिंक पर क्लिक करें | इसके बाद नाये पंजीकरण करना होगा | फिर आप ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है | आवेदन करने के बाद hard कॉपी अपने पास रखें | सरकारी नौकरी से संबंधित जानकारी के लिए वेबसाइट हिंदी साईट पर विजिट करें | धन्यवाद |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top