Tuesday, December 30, 2025
HomeInternetआंध्र प्रदेश स्टेट सीओ ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के अंतर्गत staff Asst And...

आंध्र प्रदेश स्टेट सीओ ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के अंतर्गत staff Asst And Manager पदों पर भर्ती

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आंध्र प्रदेश स्टेट सीओ-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड Andhra Pradesh State Co-Operative Bank Ltd (APCOB) के अंतर्गत स्टाफ असिस्टेंट और मेनेजर पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करे तो ऑनलाइन आवेदन कर सकता है | आवेदन करने से पहले ऑफिसियल अधिसूचना अवश्य पढ़ें |

विभाग में 77 पद रिक्त है | इन दोनों (स्टाफ असिस्टेंट , मेनेजर) पदों पर भर्ती हेतु उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम से बैचलर डिग्री होना चाहिए |

आंध्र प्रदेश स्टेट सीओ ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के अंतर्गत staff Asst And Manager पदों पर भर्ती

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरू तिथि 10 जुलाई 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2019
शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2019
परीक्षा की तिथि 25 अगस्त 2019

आवेदन शुल्क

अनारक्षित , अन्य पिछड़ा वर्ग , ई.डब्लू.एस उम्मीदवार 590 रुपये |
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति , पी.एच उम्मीदवार 413 रुपये |

शुल्क भुगतान प्रक्रिया

आवेदन शुल्क भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , नेट बैंकिंग माध्यम का उपयोग कर सकते है |

आयु सीमा

उम्मीदवार का उम्र 01 जुलाई 2019 तक 20 से 28 वर्ष होना चाहिए |

योग्यता

उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री पास होना चाहिए |

रिक्ति विवरण

क्र. सं . पद का नाम पद की संख्या
1 स्टाफ असिस्टेंट 54
2 मेनेजर 23

ऑनलाइन प्रक्रिया

आवेदन करने से पहले ऑफिसियल गाइड लाइन पढना अति आवश्यक है |

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पोस्ट में दिए गए बैंक के वेबसाइट पर जाये |

  1. सबसे पहले आवेदक का पंजीकरण करें |
  2. अगले स्टेप में फोटो, हस्ताक्षर तथा स्कैन किये गए कॉपी अपलोड करें |
  3. इसके बाद आवेदन शुल्क भुगतान करना है |
पंजीकरण (स्टाफ असिस्टेंट) यहाँ क्लिक करें |  
पंजीकरण (मेनेजर) यहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें |

ऑफिसियल अधिसूचना पढने के बाद आंध्र प्रदेश स्टेट सीओ-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के अंतर्गत स्टाफ असिस्टेंट और मेनेजर पदों पर आवेदन कर सकते है |

बिहार आंगनवाडी सुपरवाइजर भर्ती

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
I have done engineering. I like to help people. And writing this site from October 2016. websitehindi is a hindi blog to learn about Latest Update, Admit Card,Sarkari Results, Job Notification, inernet, basic Information, Banking, make mony, Educational, Technology and other guide.

Related Post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

recent post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here