WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Amazon Icici Credit Card ऑनलाइन से प्राप्त कैसे करें?

Last updated on October 9th, 2023 at 01:45 pm

अमेज़न के द्वारा आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है तो Website Hindi.Com का पोस्ट पढ़िए, क्यूंकि इस आर्टिकल में Amazon Icici Credit Card ऑनलाइन एप्लीकेशन भरने का तरीका बताया हूं |

जैसा की आपको पता होगा सभी बैंक व Shopping साईट एक्स्ट्रा कमाई करने के लिए कस्टमर को तरह-तरह की लुभावना ऑफर देती रहती है | इन्ही में से एक है आईसीआईसीआई बैंक का Credit कार्ड , इस क्रेडिट कार्ड को आईसीआईसीआई बैंक के वेबसाइट या amazon.in से आर्डर कर सकते है |

Amazon Icici Credit Card apply.jpg

Amazon Icici Credit Card लेने के लिए सबसे महत्वपूर्ण योग्यता चेक किया जाता है | क्रेडिट कार्ड कंपनी द्वारा Eligibility चेक करने के बाद क्रेडिट कार्ड देने के लिए अप्रूवल मिल जाता है | आइये जानते है आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड लेने के लिए ऑनलाइन रिक्वेस्ट Submit कैसे करें |

Amazon Icici Credit Card ऑनलाइन करने की योग्यता

“Amazon Pay Icici Credit Card” लेने के लिए बैंक के कस्टमर या Shopping साईट के कस्टमर के पास निम्नलिखित योग्यता होना चाहिए |

* क्रेडिट कार्ड लेने के लिए उमीदवारों की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बिच हो |

* वहीं इनकम की बात करें तो हर माह  Salaried और Self-Employed का कमाई न्यूनतम 25,000 रुपये – 35,000 रुपये होना चाहिए |

* बैंक या Amazon द्वारा Credit कार्ड Apply करने के लिए आपका Civil Score 700 से ज्यादा होना चाहिए |

* उम्मीदवारों के पास Pan Card होना चाहिए |

* आधार कार्ड

* मोबाइल नंबर

Amazon Icici Credit Card Apply कैसे करें?

आईसीआईसीआई बैंक का Credit कार्ड Order करने के लिए सबसे पहले Apply Online फॉर्म भरना होता है | आवेदन द्वारा रिक्वेस्ट Submit करने के लिए सभी स्टेप को Follow कीजिए | इसके अलावा पोस्ट में दिए गए विडियो देखकर आसानी से Request सबमिट कर सकते है |

स्टेप 1

सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र में Amazon Pay Icici Credit Card सर्च कीजिए | आपके सामने Search रिजल्ट दिखाई देगा | सबसे ऊपर में दिखाई दे रहा आईसीआईसीआई बैंक के लिंक पर क्लिक करें |

स्टेप 2

यहां पर आप वेबसाइट के Homepage पर आ गए है | इस पेज पर आवेदन करने का लिंक भी दिया हुआ है | आगे बढ़ने के लिए Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करें |

स्टेप 3

इस पेज पर एक फॉर्म Open हो गया है | इस पेज पर Full Name, ईमेल आईडी, शहर का नाम , पैन कार्ड नंबर दर्ज कर Continue बटन पर क्लिक करें |

स्टेप 4

यहां पर सैलरी के बारे में डिटेल्स देना होगा | Salary या Self Employed में से किसी एक को सेलेक्ट कर पेमेंट बताना होगा |

स्टेप 5

यदि आपका अकाउंट आईसीआईसीआई बैंक है तो सैलरी अकाउंट या शेविंग अकाउंट का चुनाव करें | वहीँ अकाउंट नहीं रहने पर Not Acount पर टिक करें |

स्टेप 6

मोबाइल नंबर दर्ज कर वेरीफाई करें | इसके बाद जन्म तिथि सेलेक्ट कर Term & Conditions पर टिक कर Submit बटन पर क्लिक कीजिए |

स्टेप 7

आपका रिक्वेस्ट Submit हो गया है | इसके बाद आपके Eligibility को चेक किया जायेगा | इसके बाद आपको Message द्वारा सूचित किया जायेगा | इस तरह से आप क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन रिक्वेस्ट सबमिट कर सकते है |

निष्कर्ष (Conclusion)

इस पोस्ट में Credit Card के लिए आवेदन Submit करने के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की Amazon Play Credit Card लेने के लिए Eligibility क्या होना चाहिए |

Youtube video : Best Credit Card

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top