WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Airtel Jio Port To Bsnl एयरटेल, जिओ को बीएसएनएल में कन्वर्ट (पोर्ट) कैसे करें?

Airtel Jio Port To Bsnl एयरटेल, जिओ को बीएसएनएल में कन्वर्ट (पोर्ट) कैसे करें? अगर आप महंगे रिचार्ज से परेशान है तो यह आर्टिकल आपके लिए है | इस लेख के मदद से आप कुछ ही समय में बीएसएनएल में किसी भी Sim कार्ड को पोर्ट कर सकते है |

वैसे भी आजकल टैरिफ प्लान महंगे होने की वजह से लगभग यूजर अन्य टेलिकॉम कंपनी से बीएसएनएल में जा रहें है | क्यूंकि बीएसएनएल अपने यूजर को सस्ता प्लान दे रहा है | सबसे खास बात यह है की जो लोग बिजनेस की वजह से एक से अधिक Sim कार्ड यूज करते है उनको सभी Sim में हर महीने अधिक रुपये खर्च करना पड़ता है | वहीँ Bsnl में Port कराने पर 397 रुपये में 365 दिनों की वैलिडिटी मिल जाता है |

airtel-jio-port-to-bsnl

हलाकि बीएसएनएल का नेटवर्क सही नहीं रहने से कुछ परेशानियाँ हो रही है लेकिन एक से अधिक सिम कार्ड रखने पर बहुत सारे चार्ज देने होते है | ऐसे में आप अपने Airtel, Jio, VI, Sim कार्ड को बीएसएनएल में पोर्ट करा सकते है |

बीएसएनएल में Airtel Jio Port कराने के लिए आवश्यक चीजे |

अगर आप एयरटेल , जिओ और VI को Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) में MNP कराना चाहते है तो आपको पता दू आपके पास उस सिम कार्ड का होना जरुरी है जिसको बीएसएनएल में पोर्ट कराना चाह रहें है | इसके बाद आपको एक Message भेजना होगा तभी आपको एक UPC कोड प्राप्त होगा | (इसे भी पढ़ें किसी भी विडियो से वॉटरमार्क कैसे हटाये?)

इस कोड को प्राप्त करने के लिए आपके मोबाइल सिम का टैरिफ एक्टिवेट होना चाहिए | कभी – कभी यह भी होता है की Sms भेजने के लिए मोबाइल में बैलेंस कम से कम 3 रुपये होना आवश्यक है |

Airtel Jio Port To Bsnl एयरटेल, जिओ को बीएसएनएल में कन्वर्ट (पोर्ट) कैसे करें?

एयरटेल, जिओ आईडिया, Vi को बीएसएनएल में Port कराने के लिए एक Message भेजिए | (इसे भी पढ़िए बिहार में Bihar Post Matric Scholarship के लिए आवेदन कैसे करें?)

उदहारण के लिए Message बॉक्स में ये लिखें |

PORT स्पेस मोबाइल नंबर और 1900 पर मेसेज भेजिए |

उदहारण :

PORT 7004056000 Send To BSNL

mnp-to-bsnl

Airtel Jio MNP To Bsnl एयरटेल, जिओ को बीएसएनएल में कन्वर्ट (पोर्ट) कैसे करें?

1900 पर मेसेज भेजने के बाद आपके सामने 8 डिजिट का कोड प्राप्त होगा | इस मेसेज (कोड) को लेकर नजदीकी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ऑफिस या सिम कार्ड विक्रेता (रिटेलर शॉप) के पास जाये | इसके बाद सिम कार्ड को Bsnl में Port करने के लिए कहना है |

airtel-to-bsnl-sim

इसके बाद रिटेलर के पास एक ऐप होता है जिसको उपयोग कर आपके बारे में इनफार्मेशन भरा जायेगा | इसके तुरंत बाद आपके ओल्ड सिम पर एक Message प्राप्त होगा, की आपका Sim Approved हो गया है | इसके बाद FRC कराने के बाद एक message प्राप्त होगा |

portkaisekare

इसके बाद आपका Sim तीन घंटे या तीन दिनों में कन्वर्ट हो जायेगा | इस तरह से Airtel, Jio, Vi को Bsnl Sim Card में पोर्ट कर सकते है |

बीएसएनएल में MNP करने के फायदे |

अगर आप जिओ, एयरटेल, आईडिया को बीएसएनएल में कन्वर्ट करते है तो अन्य सभी टेलिकॉम कंपनी से ज्यादा सस्ता प्लान बीएसएनएल में मिलेगा | बीएसएनएल में सस्ता प्लान अच्छा होने की वजह से हर कोई चाहता है बीएसएनएल का Sim यूज करें |

नुकसान

बीएसएनएल में नुकसान की बात करें तो आपको बता दू इसमें नेटवर्क प्रॉब्लम की समस्या हो सकता है |

Youtube विडियो देखें |

निष्कर्ष (Conclusion)

Websitehindi के पोस्ट में Airtel Jio Port To Bsnl एयरटेल, जिओ को बीएसएनएल में कन्वर्ट (पोर्ट) कैसे करें? के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की बीएसएनएल में Mnp करने के फायदे क्या है?

अगर आप बीएसएनएल का Sim यूज करते है तो आपको मात्र 365 दिनों के वैलिडिटी के लिए 397 रुपये भुगतान करना होगा | वहीं आप अपने जरुरत के अनुसार कम या ज्यादा के प्लान रिचार्ज कर सकते है | इसके अलावा अधिक समझने के लिए Youtube विडियो देखें | आप हमारे वेबसाइट-हिंदी यूटूब चैनल और Desivids यूटूब चैनल को Subscribe कर सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top