Agnipath Scheme के तहत Agniveer पदों पर ऑनलाइन आवेदन करें |

Agnipath Scheme के तहत Agniveer पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने से पहले वेबसाइट हिंदी डॉट कॉम के आर्टिकल को पढ़िए क्यूंकि इस आर्टिकल में अग्निवीर पदों पर आवेदन से जुडी सभी जानकारी शेयर किया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की आवेदन कर्ता का उम्र आवेदन करने के लिए कितना होना चाहिए |

जैसा की आप जानते है अगनिपथ योजना के खिलाफ बहुत जगह तोड़ फोड़ किया गया | लेकिन अग्निपथ योजना का शुरुआत होते ही फॉर्म भरने की तिथि भी प्रकाशित हो गया है | यदि आप योग्यता के लिए योग्य है तो आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

agnipath scheme.jpg

अधिकारिक वेबसाइट के Terms & Conditions के अनुसार Form Apply करते है तो आपका फॉर्म रिजेक्ट होने से बच जायेगा | आइये जानते है Agnipath Scheme से जारी किए गए फॉर्म के बारे में फुल जानकारी |

Agnipath Scheme के तहत Agniveer पदों पर ऑनलाइन आवेदन करें |

अगनिपथ स्कीम में भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को सभी कंडीशन पर ध्यान देना चाहिए | Indian Army द्वारा प्रकाशित किए गए Application को भरने से पहले अधिसूचना जरुर पढ़िए |

Important Dates For Agniveer Post – महत्वपूर्ण तिथियां

अग्निवीर पदों पर आवेदन सबमिट करना चाहते है तो आपको बता दू 01 जुलाई 2022 से अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना होगा |

Age Limit For Agnipath Scheme – आयु सीमा

अग्निपथ योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 17.5 वर्ष से 23 वर्ष के बिच होना चाहिए | यदि आपका आयु 23 वर्ष से कम है से फॉर्म भरने के योग्य है | वही आयु की गणना करने की बात करें तो 01 अक्टूबर 2022 तक कर सकते है |

Application Fees For Agniveer – आवेदन शुल्क

अग्निवर पदों पर आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार के शुल्क भुगतान नहीं करना है क्यूंकि यह 100% फ्री है |

इसे भी पढ़िए |

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

Agniveer (General Duty) (All Arms)

10वीं कक्षा में प्रत्येक विषयों में 33 % अंकों के साथ लगभग 45 % से उत्तीर्ण होना आवश्यक है | वहीं ग्रेड के अनुसार उत्तीर्ण है तो कम से कम डी ग्रेड तो पास होना ही चाहिए |

Agniveer Tech (Avn & Amn Examiner)

12वीं में साइंस, केमिस्ट्री, मैथ्स और इंग्लिश विषयों में 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण है तो आसानी से आवेदन करने के लिए पात्र है |

Agniveer Clerk / Store Keeper Technical All Arms)

10 +2 में किसी भी स्ट्रीम (आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस) से 50% उत्तीर्ण है तो आवेदन भरने के लिए पात्र है |

Agniveer Tradesmen (All Arms)10th Pass

10 वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना जरुरी है |

Agniveer Tradesmen (All Arms) 8th Pass

वर्ग 8 वीं में उत्तीर्ण होना जरुरी है |

सैलरी

प्रथम वर्षअनुकूलित पैकेजरु. 30,000/- (साथ ही लागू भत्ते)
द्वितीय वर्षअनुकूलित पैकेजरु. 33,000/- (साथ ही लागू भत्ते)
तृतीय वर्षअनुकूलित पैकेजरु. 36,500/- (साथ ही लागू भत्ते)
चतुर्थ वर्षअनुकूलित पैकेजरु. 40,000/- (साथ ही लागू भत्ते)

 

रिक्ति विवरण

अग्निवीर (Agniveer) पदों पर 25,000 से ज्यादा रिक्तियां मौजूद है |

Online Apply Important Links For Agniveer

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथियां मौजूद है | इस लिंक पर क्लिक कर आप आसानी से अगनिपथ स्कीम के तहत आवेदन कर सकते है |

ऑनलाइन आवेदन करें |यहां क्लिक करें |
अधिसूचना डाउनलोडयहां क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइटयहां क्लिक करें |

 

Scroll to Top