-4.2 C
New York
सोमवार, जनवरी 12, 2026
होमInternetAbc Id Card सभी स्टूडेंट को बनाना है जरुरी

Abc Id Card सभी स्टूडेंट को बनाना है जरुरी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अगर आप Abc Id Card के बारे में जानना चाहते है तो आपको सबसे पहले यह देखना है की आप किस यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट है | आप जिस भी महाविद्यालय में पढ़ते हो आपको के लिए Academic Bank of Credits बनाना जरुरी हो जाता है |

वहीं ऑनलाइन Digilocker में A.B.C Id Card प्राप्त करने व कॉलेज का सर्टिफिकेट और मार्कशीट प्राप्त करने के लिए Abc Acount में रजिस्ट्रेशन कराना जरुरी है |

बहुत सारे ऐसे यूनिवर्सिटी है जिसके द्वारा Abc Account बनाना अनिवार्य माना जाता  है | वहीँ इस अकाउंट के अनेको फायदे है, जिसके जानने के बाद हर कोई इस तरह के अकाउंट बनाना पसंद करेगा |

Abc-Id-Card
Abc Id Card

Abc Id Card Kaise Banaye

पोस्ट का टाइटल Abc Id Card Kaise Banaye
पोस्ट का प्रकारएबीसी आईडी कार्ड
आईडी कार्ड बनाने का माध्यमऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट 

Abc Id Card Apply: ऑनलाइन एबीसी आईडी कार्ड कैसे बनाये?

एबीसी आईडी कार्ड बनाने से पहले ऑनलाइन अकाउंट क्रिएट करना पड़ता है या ये कहूँ की Digilocker से भी Abc Card बना सकते है |

सबसे पहले Digilocker Account में मोबाइल नंबर या आधार नंबर से Login करें |

A.B.C I.D CARD Official WebsiteClick Here

Login करने के बाद Search Documents में Abc सर्च करें |

Abc-Id-Card-apply
Abc Id Card Apply

आपके स्क्रीन पर Abc Card बनाने का फॉर्म ओपन हो जाता है, जिसके बाद सही – सही सभी डिटेल्स भरने के बाद Get Documents पर Click करें |

इसके बाद देखेंगे आपके अकाउंट में ए.बी.सी कार्ड ऐड हो जायेगा | इस तरह से डीजीलॉकर अकाउंट में A.B.C Card प्राप्त कर सकते है |

नोट: #Abc_Id_Card बनाने के लिए कॉलेज / यूनिवर्सिटी का डिटेल्स आपके पास होना चाहिए| अगर ये सभी डिटेल्स है तो आसानी से Id कार्ड प्राप्त कर पायेंगे |

ये भी पढ़ें: Driving Licence (DL) Digilocker से डाउनलोड कैसे करें?

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post