Last updated on September 1st, 2022 at 12:00 pm
Aadhar Withdraw आधार कार्ड से पैसा निकालने का तरीका
आधार कार्ड से लेन – देन करना दुकानदार भाइयों के लिए सबसे अच्छा कमाई है | अगर दुकानदार AEPS (Aadhaar Enable Payment System) सर्विस को अपने शॉप में रखें है तो यह उनके आमदनी हेतु अतिरिक्त माध्यम है |
किराना दुकान या मोबाइल जैसे शॉप में ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) कम पढ़े लिखे व्यक्ति भी सक्रीय कर सकता है | ये सभी वर्क करने के लिए दुकानदार के पास किसी भी बैंक का id होना आवश्यक है |
रिटेलर कैसे बने ?
रिटेलर बनने के लिए paynear , novopay जैसे कंपनी की आवश्यकता होगी | अगर आपका बात कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर से हो जाती है तो id असानी से मिल जायेगा |
आवश्यक डाक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासबुक या कैंसिल चेक
- फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आयडी
Aadhar Withdraw आधार कार्ड से पैसा निकालने का तरीका
आयडी लेने से फायदा
अगर आप आयडी लेते है तो बहुत सारी उपयोग किया जा सकता है |
- आधार विथ्द्रव
- बैलेंस इन्क्वारी
- Money ट्रान्सफर
- मोबाइल रिचार्ज
- बिल पेमेंट्स
- DTH रिचार्ज
- डाटा कार्ड
- बस बुकिंग
- इन्सुरांस
- 2 व्हीलर insurance
- एयर बुकिंग
- माइक्रो एटीएम
- Sms पेमेंट्स
आधार से पैसा कैसे निकले
आधार से पैसा निकलने के लिए किसी भी कंपनी के app में Aadhaar Withdraw पर क्लिक करें |
अगर आप पहले से बायोमेट्रिक डिवाइस सेलेक्ट कर चुके है तो next पर क्लिक करें |
किसी – किसी कंपनी में device पहले सेलेक्ट करने का option होता है तो किसी में डिटेल्स भरने के बाद |
आपको निम्नलिखित प्रकार से डिटेल्स fill करना है |
- Mobile no. : ग्राहक का मोबाइल नंबर दर्ज करें |
- Select bank : बैंक का नाम choose करें |
- Aadhaar Number : आधार नंबर दर्ज करें |
- Enter Amount : रुपया दर्ज करें |
अगर आपके कंपनी में फिंगर device सेलेक्ट करने का option है तो बायोमेट्रिक device सेलेक्ट करके सबमिट करें वरना paynearby में next button पर क्लिक करके scan finger पर क्लिक करें | finger लगाने के बाद अमाउंट ट्रेड वॉलेट में शो करेगा |
अगर आपको ग्राहक सेवा केंद्र लेना है तो आप लेख में दिए गए नंबर पर संपर्क करें |
PayNearby रिटेलर कैसे बने ? How To Become A PayNearby Retailer
Novopay रिटेलर / डिस्ट्रीब्यूटर बनकर 20 हजार से 50 हजार रुपये कमाई करने का मौका
Juwansingh
Mo suhail Ansari
आधार कार्ड की वेबसाइट बनाना चाहता हूं हर किसी बैंक से पैसे निकाल सकते हैं आधार कार्ड लिंक होता है तो
Haan