WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

आधार कार्ड का एड्रेस अपडेट कैसे करे?

Last updated on January 17th, 2024 at 01:21 pm

Aadhaar Card Address Update Kaise Kare: आधार कार्ड एक ऐसा आइडेंटिटी कार्ड है जिसको हर जगह वैलिड कर दिया गया है. वहीं आधार कार्ड में किसी भी तरह का सुधार करना हो तो आधार सेंटर जाना पड़ता है.

लेकिन अब कहीं में जाने की आवश्यकता नहीं है क्यूंकि घर बैठे Aadhaar Card में सुधार या बदलाव कर सकते है. Aadhaar कार्ड में एड्रेस, जेंडर, नाम, मोबाइल नंबर को अपडेट करने के लिए आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए.

aadhaar card address update kaise kare

आधार कार्ड का एड्रेस अपडेट कैसे करे? (Aadhaar Card Address Update Kaise Kare)

नोट: आधार कार्ड से किसी भी प्रकार के एड्रेस अपडेट करने के लिए आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए ताकि आधार कार्ड में Login करते समय Otp वेरीफाई कर सकें.

स्टेप 1

सबसे पहले Aadhaar के ऑफिसियल वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाये. साईट के Homepage पर आने के बाद My Aadhaar>Update Your Aadhaar > Update Demographics Date & Check Status के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.

स्टेप 2

इस पेज पर Login पेज दिखाई देगा. लॉग इन करने के लिए Login बटन पर क्लिक कीजिए.

login aadhaar

स्टेप 3

Login करने के लिए आधार नंबर और Otp की जरुरत होती है.

सबसे पहले बॉक्स में Aadhaar Number दर्ज करें.

Captcha दर्ज करें.

Send Otp के बटन पर क्लिक करें.

aadhar card

इसे भी पढ़ें: Fake Aadhaar Card की पहचान कैसे करें

स्टेप 4

आधार कार्ड में Login करने के बाद Online Update Services पर क्लिक करें.

aadhar card se mobile update kaise kare

स्टेप 5

अगले Screen पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देगा. नाम, जन्म तिथि, जेंडर, एड्रेस अपडेट करने के लिए Update Aadhaar Online के ऑप्शन पर क्लिक करें.

स्टेप 6

इस पेज पर कुछ इनफार्मेशन दिए गए है. इस पेज से आगे बढ़ने के लिए Proceed To Update Aadhaar पर क्लिक करें.

online aadhar cards

स्टेप 7

इस पेज पर वही ऑप्शन सेलेक्ट करें जिस ऑप्शन में बदलाव करना चाहते है.

अगर आप नाम में बदलाव करना चाहते है तो नाम के सामने टिक करें.

यहां पर मुझे Address में बदलाव करना है इसलिए Address के सामने टिक कर रहा हूं.

Proceed To Update Aadhaar के बटन पर क्लिक करें.

update online identity card

स्टेप 8

इस पेज पर एड्रेस Change करने का ऑप्शन दिखाई दे रहा है. एड्रेस के सभी कॉलम में सही – सही एड्रेस को Filled करें.

मैन्युअल या Digilocker से वैलिड डाक्यूमेंट्स अपलोड करें. अगर आपके Pc या मोबाइल में पहले से आइडेंटिटी है तो Manual Upload पर क्लिक कर डाक्यूमेंट्स अपलोड कीजिए.

डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद Next बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 9

इस पेज पर एड्रेस पर Preview दिखाई देगा. अगर सबकुछ सही है तो Next बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 10

Aadhaar कार्ड में सुधार या बदलाव करने के लिए 50 रुपये देना होगा. आगे बढ़ने के लिए Make Payment पर क्लिक करें.

स्टेप 11

पेमेंट करने के लिए मल्टीप्ल ऑप्शन दिखाई देगा. आप अपने जरुरत के अनुसार क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग, Upi, Whatsapp Payment में से किसी भी ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते है.

यहां पर मै Credit Card से पेमेंट करने वाला हूँ इसलिए Cards (Credit / Debit) के ऑप्शन पर क्लिक करता हूं.

स्टेप 12

यहां पर क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड नंबर दर्ज कर पेमेंट भुगतान करें.

यहां पर SRN Number प्रदान किया जाता है. इस नंबर के इस्तेमाल करने के बाद Aadhaar Update का Status चेक कर सकते है. इस तरह से कभी भी आधार में अपडेट कर सकते है.

इसे भी पढ़ें: आधार कार्ड से मोबाइल नंबर कैसे जोड़े (Aadhaar Card Se Mobile Number Link Kaise Kare)

Online Aadhar Card Update करने के फायदे ?

आधार कार्ड में ऑनलाइन बदलाव करने से ग्राहक को कभी भी Aadhaar सेंटर जाना नहीं है. बिना Aadhaar सेंटर गए ही मोबाइल से Aadhaar कार्ड में बदलाव कर सकते है.

मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करने से मात्र 24 घंटे में आधार में अपडेट कर सकते है.

आधार सेंटर पर ज्यादा पैसे देना होता है, वहीं Aadhaar कार्ड को खुद से अपडेट करते है तो आपको मात्र 50 रुपये भुगतान करना होगा.

निष्कर्ष

इस लेख में आधार कार्ड एड्रेस अपडेट कैसे करे? (Aadhaar Card Address Update Kaise Kare) के बारे में बताया हूं. इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की आधार में बदलाव करने के लिए क्या-क्या करना होता है.

अगर आप आधार कार्ड का एड्रेस Change करने के बारे में अच्छे से समझना चाहते है तो Youtube विडियो देखें. यूटूब में सभी प्रोसेस बताये गए है. आप हमारे Website Hindi यूटूब चैनल को Subscribe कर सकते है.

*Your Query

1- Online Address Update Process

2- How can I update my Address in Aadhar card?

3- Update your Aadhaar data – Unique Identification Authority of india

4- How to change address in Aadhaar card online

5- How to Change Address in Aadhar Card

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top