केंद्र सरकार के साथ – साथ राज्य सरकार ने सभी Ration card धारकों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर (DBT) माध्यम से सीधे बैंक अकाउंट में पैसा भेजने की निर्णय ले चुकी है |
बिहार के माननीय नितीश कुमार (मुख्यमंत्री) जी का ऐलान है की सभी राशन कार्ड धारकों के खातें में खाघ सुरक्षा अधिनियम के तहत कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी को देखते हुए 1000 रुपये भेजेंगे | इससे लाभार्थियों को कुछ मदद मिल सकेगी | रुपये प्राप्त करने के लिए ration card से आधार नंबर लिंक होना चाहिए | यह पैसा आधार सेंडिंग के द्वारा प्राप्त होगा |
एक हजार रुपये के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
Rs. 1000 रुपये डायरेक्ट bank account में प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास राशन कार्ड तथा otp वेरीफाई करने के लिए मोबाइल नंबर होना चाहिए |
स्टेप 1
सबसे पहले बिहार के खाघ एवं उपभोगता संरक्षण विभाग के सरकारी वेबसाइट http://epds.bihar.gov.in/ पर जाइये |
स्टेप 2
वेबसाइट के सबसे निचे Covid-19 सहायता राशि प्राप्त करने हेतु आधार और मोबाइल अपडेट करेने के लिए क्लिक करें लिंक पर क्लिक करें |
यहाँ पर एक पेज खुलेगा | इस पेज के बॉक्स में राशन कार्ड नंबर दर्ज कर सर्च करें |
स्टेप 3
यहाँ पर यही पेज refresh होगा |
- कृपया राशन कार्ड धारक मोबाइल नंबर दर्ज करें |
- Send OTP पर क्लिक करें |
स्टेप 4
कार्ड धारक के मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा |
- बॉक्स में otp दर्ज करें |
- बॉक्स में captcha टाइप करें |
- Otp सत्यापन पर क्लिक करें |
यहाँ पर पॉपअप पेज खुलेगा |
अगर यह massage शो होता है की आपके द्वारा दिया गया otp सफलतापूर्वक मान्य हो गया है | इसका मतलब आपका आवेदन सबमिट हो चूका है |
स्टेप 5
Congratulations :- आपका नाम राशन कार्ड डेटाबेस में हैं तथा आज्पके आधार को मिलन कर लिया गया है और आपको 1000 रुपये भेजा जा रहा है | कृपया आपने bank sms की प्रतीक्षा करें |
Ration card धारकों को 1000 रुपये मिलने का status चेक कर सकते है | इससे संबंधित अन्य जानकारी हेतु कमेंट करें | धन्यवाद |
संबंधित पोस्ट
Arogya Setu App क्या हैं ? किस तरह coronavirus से बचाती हैं ?
Novopay रिटेलर / डिस्ट्रीब्यूटर बनकर 20 हजार से 50 हजार रुपये कमाई करने का मौका