स्टेट हेल्थ सोसाइटी के अंतर्गत Community Health Officer हेतु 1500 भर्ती

Last updated on February 3rd, 2021 at 09:24 pm

स्टेट हेल्थ सोसाइटी (State Health Society, Bihar) के अंतर्गत ब्लॉक हेल्थ मेनेजर (विभिन्न पद) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |

स्टेट हेल्थ सोसाइटी (State Health Society) में statehealthsocietybihar.org के द्वारा 472 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं |

State Health Society

Website In Hindi

www.websitehindi.com

 

विज्ञापन संख्या06/2020

 

महत्वपूर्ण तिथियाँ

 

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि06 जुलाई 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि26 जुलाई 2020
शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि26 जुलाई 2020

 

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 01 जनवरी 2020 को निम्नलिखित होना चाहिए |

 

श्रेणीआयु सीमा
सामान्य वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग37 वर्ष (महिला 40 वर्ष)
बीसी / अति पिछड़े वर्गों (एम एंड एफ)40 वर्ष
अनुसूचित जाति / जनजाति (एम एंड एफ)42 वर्ष

 

आवेदन शुल्क

 

वर्गशुल्क
आवेदन शुक200 रुपये |
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विकलांगनि:शुल्क

 

आवेदन शुल्क प्रक्रिया

शुल्क भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग माध्यम से आवेदन शुल्क स्वीकार्य होगा |

 

योग्यता

पद का नामक्वालिफिकेशन
Block Health Manager (BHM)एमबीए / पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा
Block Accountantबी.कॉम (फुल टाइम) / सीए-इंटर / आईसीडब्ल्यूए – इंटर
Block Community Mobilizer (BCM)मास्टर डिग्री / सामाजिक कार्य (पूर्णकालिक) / एमबीए / पीजी डिप्लोमा में एम.ए.
Senior Treatment Supervisor (STS)कंप्यूटर एप्लीकेशन / परमानेंट टू व्हीलर ड्राइविंग लाइसेंस में विज्ञान / डिप्लोमा पाठ्यक्रम में स्नातक की डिग्री
Senior Tuberculosis Laboratory Supervisor (srLS)डीएमएलटी या बीएमएलटी / डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन / परमानेंट टू व्हीलर ड्राइविंग लाइसेंस
Vector Borne Disease Supervisor (vBDS)साइंस ग्रेजुएट, कोई भी सर्टिफिकेट / डिप्लोमा कोर्स, परमानेंट टू व्हीलर ड्राइविंग लाइसेंस

 

रिक्ति विवरण

 

पद का नामपदों की संख्या
Block Health Manager (BHM)59
Block Accountant50
Block Community Mobilizer (BCM)78
Senior Treatment Supervisor (STS)193
Senior Tuberculosis Laboratory Supervisor (srLS)60
Vector Borne Disease Supervisor (vBDS)32

 

आवेदन प्रक्रिया

इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |

आवेदन करें |यहाँ क्लिक करें |
अधिसूचनायहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें |
Website Hindi Appडाउनलोड 

 

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
  2. आवेदन Filled करें |
  3. आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |

इसके बाद आसानी से स्टेट हेल्थ सोसाइटी (State Health Society, Bihar) के लिए फॉर्म भर सकते है |

Next Post


स्टेट हेल्थ सोसाइटी (State Health Society, Bihar) के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (Community Health Officer) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |

स्टेट हेल्थ सोसाइटी (State Health Society)  में 1500 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

विज्ञापन संख्या : 09-10/2019

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि24 दिसम्बर 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि10 जनवरी 2020
शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि10 जनवरी 2020

 

 

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 01 जनवरी 2020 को निम्नलिखित होना चाहिए |

श्रेणीआयु सीमा
अनारक्षित / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग21 से 42 वर्ष
BCiMBC (महिला और पुरुष)21 से 45 वर्ष
अनारक्षित (FyEWS (महिला)21 से 45 वर्ष
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (महिला और पुरुष)21 से 47 वर्ष

 

 

आवेदन शुल्क

वर्गशुल्क
यूआर, बीसी, एमबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार500 रुपये |
बिहार अधिवास महिला और दिव्य शारीरिक उम्मीदवारों के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति250 रुपये |

 

आवेदन शुल्क प्रक्रिया

शुल्क भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग माध्यम से आवेदन शुल्क स्वीकार्य होगा |

 

योग्यता

पद का नामयोग्यता
GNM / B.Sc नर्सिंग के लिए सामुदायिक स्वास्थ्यGNMIB.Sc Nursing, Bihar Nursing Registration Council (BNRC)
आयुष के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य (अवध / होम्योपैथ / यूनानी)बैचलर इन आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस) / यूनानी चिकित्सा और शल्य चिकित्सा में स्नातक (होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस) में स्नातक, एनएचएम)

 

 

रिक्ति विवरण

 

 

पद का नामपदों की संख्या
GNM / B.Sc नर्सिंग के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य1200
आयुष के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य (अवध / होम्योपैथ / यूनानी)300

 

 

आवेदन प्रक्रिया

इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |

 

आवेदन करेंयहाँ क्लिक करें |
अधिसूचनाविज्ञापन 1 | विज्ञापन 2 
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें |

 

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
  2. आवेदन Filled करें |
  3. आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |

इसके बाद असानी से स्टेट हेल्थ सोसाइटी (State Health Society) लिए फॉर्म भर सकते है |

रेलवे भर्ती सेल (Railway Recruitment Cell (RRC) के अंतर्गत Apprentices पद भर्ती 2020

मद्रास हाई कोर्ट के अंतर्गत District Judge पद हेतु भर्ती 2020

बिहार बाल भवन (Bihar Bal Bhawan (Kilkari) के अंतर्गत विभिन्न पद हेतु भर्ती 2020

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (Maharashtra Public Service Commission (MPSC) के अंतर्गत विभिन्न पद हेतु भर्ती 2020

Personal assistant पदों पर UPSC 2020 के अंतर्गत भर्ती

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के अंतर्गत Trade Apprentice पद हेतु भर्ती

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top