WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force) में फ्लाइंग एंड ग्राउंड ड्यूटी पदों पर भर्ती 2020-21

Last updated on February 10th, 2021 at 06:27 pm

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के अंतर्गत फ्लाइंग एंड ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी और गैर-तकनीकी) शाखाओं में राजपत्रित अधिकारी हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |

इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force) में https://afcat.cdac.in/AFCAT/ के द्वारा 235 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

Indian-Air-Force

 

आप यह पोस्ट वेबसाइट हिंदी (Website Hindi) पर पढ़ रहें हैं |

Indian Air Force Recruitment 2020-2021

Website in Hindi

www.websitehindi.com

 

विज्ञापन संख्या

01/2021

 

महत्वपूर्ण तिथियाँ

 

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि

01 दिसम्बर 2020

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि

30 दिसम्बर 2020

परीक्षा की तिथि  

20, 21 फ़रवरी 2020

 

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 01 जनवरी 2022 को निम्नलिखित होना चाहिए |

 

श्रेणी

आयु सीमा

Ground Duty (Technical)

20 से 24 वर्ष

Ground Duty (NonTechnical)

20 से 26 वर्ष

 

आवेदन शुल्क

 

वर्ग

शुल्क

Afcat

250  रुपये |

 

आवेदन शुल्क प्रक्रिया

शुल्क भुगतान करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क स्वीकार्य होगा |

 

योग्यता

उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप से गणित और भौतिकी में न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10 + 2 स्तर पर उत्तीर्ण होना चाहिए

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों या समकक्ष के साथ किसी भी विषय में न्यूनतम तीन साल की डिग्री पाठ्यक्रम के साथ स्नातक।

न्यूनतम 60% अंकों या समकक्ष के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीई / बीटेक डिग्री (चार साल का कोर्स)।

जिन उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60% अंकों के साथ एसोसिएट मेंबरशिप ऑफ इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) या एरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के सेक्शन A & B की परीक्षा उत्तीर्ण की है

रिक्ति विवरण

 

पद का नाम

पदों की संख्या

Entry Flying

50

Ground Duty (Technical)

96

Ground Duty (Non – Technical)

70

Flying (NCC Special Entry)

10% Seats

 

आवेदन प्रक्रिया

इक्छुक अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहें है | अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशानुसार अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है |

आवेदन करें |

पंजीकरण | लॉगइन 

अधिसूचना

यहाँ क्लिक करें |

ऑफिसियल वेबसाइट

यहाँ क्लिक करें |

 

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
  2. आवेदन Filled करें |
  3. आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |

इसके बाद आसानी से भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के लिए फॉर्म भर सकते है |


अगला पोस्ट 


इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force) में एयरमैन ग्रुप एक्स और ग्रुप वाई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित है | एक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता हो तो वह ऑनलाइन पंजीकरण करा सकता है |

पिछले वर्ष 2018 में भर्ती निकालने के  बाद विभाग  ने X , Y पदों के लिए इंटरमीडिएट (10+2) वाले Candidate को फिर से मौका दिया है | साल 2020 में नियुक्ति हेतु बेरोजगार उम्मीदवार आवेदन Submit कर सकता है |

इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force) में एयरमैन ग्रुप x y पदों पर भर्ती

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि01 जुलाई 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि15 जुलाई 2019
ऑनलाइन परीक्षा की तिथि21 सितम्बर से 24 सितम्बर 2019

आयु सीमा

एयरमैन ग्रुप एक्स /वाई पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का जन्म 19 जुलाई 1999 से 01 जुलाई 2003 के बिच होना चाहिए | यानि की आवेदक का उम्र 21 वर्ष से अधिक न हो |

योग्यता

ग्रुप ‘X’ (शिक्षा अनुदेशक व्यापार को छोड़कर)

इंटरमीडिएट / 10 + 2 / गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के साथ समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण / किसी भी स्ट्रीम में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स |

ग्रुप Y ‘{चिकित्सा सहायक और संगीतकार} ट्रेडों को छोड़कर।

इंटरमीडिएट / 10 + 2 , दो साल का व्यावसायिक (Vocational) पाठ्यक्रम

ग्रुप ‘Y’ चिकित्सा सहायक व्यापार

भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान और अंग्रेजी के साथ 10 + 2 / इंटरमीडिएट / समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण ,

आवेदन कैसे करें ?

ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कैंडिडेट को Sign Up करना होगा | नये उम्मीदवार का पंजीकरण करने के लिए New User Register पर क्लिक करें |

कैंडिडेट का नाम , मोबाइल नंबर , ईमेल तथा अन्य विवरण भरने के बाद Sign Up पर क्लिक करें | दुसरे पेज पर Login करने के बाद कम्प्लीट फॉर्म Filled कर सकते है |

जॉब सूचनाएंयहाँ क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें

सरकारी जॉब , सरकारी नौकरी से संबंधित सूचनाएं जानने के लिए वेबसाइट पर विजिट करें |

Maternity Leave for government employee in hindi

कॉलेज प्रोफेसर “collage professor” कैसे बने !

हिस्टीरिया रोग के लक्षण तथा उपचार

Scroll to Top