मोबाइल नंबर से pnb बैंक खाता का विवरण कैसे देखे ?

Last updated on December 22nd, 2022 at 12:00 pm

Pnb mpassbook – आजकल बैंक जाने का परेशानी सबको होती है | जिस व्यक्ति के पास इन्टरनेट बैंकिंग नही है उसके लिए पी.एन.बी एम -पासबुक हेल्पफुल हो सकता है |

क्या आप जानते हो Pnb Mpassbook के द्वारा बिना नेट बैंकिंग के खाता का statement देख सकते है | जी हाँ यह फीचर पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा उपलब्ध कराई गई है और इसमे किसी भी तरह का रिस्क भी नही है |

Pnb बैंक के द्वारा एक एंड्राइड app बनाई गई है जिसके द्वारा आप खाता का किसी भी तारीख से 90 दिन तक विवरण देख सकते हो |

Pnb Mpassbook मोबाइल नंबर से activate कैसे करें ?

Pnb Mpassbook application से खाता का statement देखने के लिए आपके पास Bank account से Registered मोबाइल नंबर होना चाहिए | जिससे mpin बनाया जा सके |

पंजाब नेशनल बैंक में ईमेल id पंजीकरण कैसे करे ?

सबसे पहले google play store से pnb mpassbook एंड्राइड app इनस्टॉल करें | एप्लीकेशन का लोगो देखकर ही इनस्टॉल करें |

android app

Application इनस्टॉल करने के बाद इस तरह का पेज खुलेगा |

  1. Language :- भाषा सेलेक्ट करें |
  2. Proceed :- प्रोसीड पर क्लिक करें |
pnb

इस पेज पर customer नंबर की आवश्यकता होगा | यह नंबर सभी खाताधारी के पासबुक पर छपा रहता है | जैसे customer no. – CWP100187

  1. Customer id :- बॉक्स में ग्राहक संख्या टाइप करें |
  2. I accept the terms & conditions :- बैंक के  नियम एवं शर्तें को स्वीकार करें |
  3. Proceed :- प्रोसीड पर clik करें |
pnb customer number

यहाँ मोबाइल नंबर verify करने के लिए फ़ोन में लगे सिम को सेलेक्ट करना है |

  1. यहाँ वही sim सेलेक्ट करे जो बैंक से Registered हो |
  2. Proceed पर क्लिक करें |
pnb passbook

आपका मोबाइल नंबर successfully verify हो जायेगा |

Pnb mpassbook में Login करने के लिए mpin सेट करना है |

  1. Mpin बनाने के लिए दोनों बॉक्स में चार अंक का कोई भी नंबर दर्ज करें |
  2. Login पर क्लिक करें |
punjab national bank

इसके बाद आपका अकाउंट बनकर तैयार हो गया है | आप login पर क्लिक करके कभी भी statement देख सकते है | इससे आपको कभी भी बैंक जाने की जरुरत नही होगी |

10 thoughts on “मोबाइल नंबर से pnb बैंक खाता का विवरण कैसे देखे ?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top