Nios से जन स्वास्थ्य कोर्स करने वाले अभ्यर्थी का Untrained Health Workers Hall Ticket जारी हो चूका है |
अब स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता एन.आई.ओ.एस के website से Untrained Health Workers Hall Ticket डाउनलोड कर सकता है |
Jan swasthy अभ्यर्थी को इस प्रवेश पत्र के लिए बेसब्री से इंतिजार था वो अब online हॉल टिकेट प्राप्त कर सकते है | N.i.o.s ने स्वास्थ्य कर्मी के कोर्स 449, 450, 451 का परीक्षा के तिथि निम्नलिखित तारीख को तय कर दी है |
Subject code | Subject Name | Date of Exam | Time of Exam |
449 | Basic life science | Tue , 22 jan 2019 | 2:30 pm to 05:30 pm |
450 | Maternal & child health care मातृत्व और बाल स्वास्थ्य की देखभाल | Wed , 23 jan 2019 | 2:30 pm to 05:30 pm |
451 | Prevention And management of Deseases & emengency रोगों और आपातकालीन स्थितियों में निवारण एवं प्रबंधन | Thu , 24 jan 2019 | 2:30 pm to 05:30 pm |
सामुदायिक स्वास्थ्य (जन-स्वास्थ्य ) क्या है ?
एन.आई.ओ.एस द्वारा चलाया गया “जन स्वास्थ्य” एक course है | इसके तहत बिहार के अपर्शिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता को प्रशिक्षण देकर certificate प्रदान किया जायेगा | जो कार्यकर्त्ता community health Training programme ट्रेनिंग कर लेते है उन्हें स्वास्थ्य विभाग में नौकरी भी करने का मौका मिल सकता है |
अगर आप इक्छुक है तो 2nd batch में ऑनलाइन एडमिशन ले सकते है |
samudyik swasthy programme में नामांकन कैसे कराये
Untrained Health Workers Hall Ticket Download कैसे करें ?
बिहार स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता 1 वर्षीय पाठ्यक्रम के एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए nios के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | आप निचे के link पर क्लिक करें |
अब आपके सामने इस तरह का पेज खुलेगा |
Enrollment Number बॉक्स में नामांकन संख्या टाइप करके submit button पर click करें |
इसके बाद आप जन – स्वास्थ्य कोर्स के लिए प्रवेश पत्र आपके सामने होगा |
Untrained Health Workers Hall Ticket या बिहार सामुदायिक स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी के लिए website पर कमेंट करें |
Samudayik Swasthya parikshan ka ID card Kaise download Karen
pura post padhiye