WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

इन्दिरा गाँधी राष्ट्रिय मुक्त विश्वविद्यालय क्या है ?

Ignou Kya Hai : भारतीय संसदीय अधिनियम के द्वारा इन्दिरा गाँधी राष्ट्रिय मुक्त विश्वविद्यालय एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय है | यह विश्वविद्यालय १९८५ में स्थापित हुआ था | इस केंद्रीय मुक्त विश्वविद्यालय का मुख्य कार्यालय नई दिल्ली में है |
१९८७ के समय इन्दिरा गाँधी राष्ट्रिय मुक्त विश्वविद्यालय में ४५२५ छात्रो को डिप्लोमा से दूरस्थ शिक्षा शुरू किया गया था |
कहा जाता है की भारत देश के आलावा ३३ से अधिक देशो के छात्र / छात्रा लगभग ३५ लाख से भी अधिक स्टडी करते है | इसी विश्वविद्यालय को भारत का राष्ट्रिय संसाधन केंद्र कहा जाता है | इन्दिरा गाँधी राष्ट्रिय मुक्त विश्वविद्यालय विश्व का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है |
इन्दिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय छात्रो को मुक्त और दूरवती शिक्षा किआ सुविधा देता है | इस विश्वविद्यालय से प्रशिक्षण और शैक्षणिक विधियों का केंद्र माना जाता है |

Ignou Kya Hai (इग्नोऊ क्या है ?)

ignou का पूरा नाम इन्दिरा गाँधी नेशनल open यूनिवर्सिटी यानि की इन्दिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय है | छात्रों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए इस विश्वविद्यालय से मौका मिलता है | छात्र / छात्रा मुक्त , दुर्वती शिक्षा पा सकते है |

amazon पर account बनाकर शोपिंग कैसे करें ?

दुर्गा पूजा त्यौहार

इन्दिरा गाँधी राष्ट्रिय मुक्त विश्वविद्यालय का उदेश्य

इस विश्वविद्यालय शिक्षा लेने पर छात्रो को मुक्त और दूरस्थ के साथ – साथ उच्च शिक्षा का अधयन्न करने का अवसर मिलता है | जो भी छात्र / छात्र इस विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण करते है वह बहुत साड़ी परेशानी से मुक्त होते है |
हमारे यहाँ वैसे छात्र है | जो गरीब हैं, पढने का पैसा नही है | वह इन्दिरा गाँधी मुक्त विश्वविध्यालय से शिक्षा न्यूनतम राशी में हासिल कर सकता है | इस विश्वविद्यालय के द्वारा समाज के सभी वर्गों को उच्च शिक्षा देना होता है |
समाज को व्यवसायिक शिक्षा प्रशिक्षण प्रदान करना इस विश्वविद्यालय के द्वारा होता है | भारत में ऐसी विश्वविद्यालय का होना उच्च शिक्षा , समुदायिक शिक्षा और नित्य व्यवसायिक विकाश का बढ़ावा देना |

इन्दिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय से फायदा क्या होगा ?

इन्दिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय को भारत देश में रहने से अर्थव्यवस्था ठीक रहेगा | हमारे देश में रोजगार खोजने वाले छात्रो को डिप्लोमा , डिग्री, बी.एड तथा अन्य प्रमाण पात्र इग्नोऊ के द्वारा संचालित होगा |
छोटे घर या समाज के लोग को उच्च शिक्षा देने में मदद करता है | इसलिए देश के सभी वर्गों के लोग इस विश्वविद्यालय से शिक्षा ले सकता है |
प्रत्येक घर में उच्च शिक्षा से शिक्षित होने पर अधयन्न और ज्ञान का बढ़ावा मिलेगा | जो लोग उच्च शिक्षा को हासिल कर लेंगे | शोध प्रशिक्षण , पुन्प्रशिक्षण योग्य अवसर मिलेगा |

Ignou यूनिवर्सिटी में नामांकन कैसे करवाए ?

इग्नोऊ से नामांकन करवाना बहुत ही सरल तरीका है | इग्नो अपने छात्र / छात्रो को बढ़िया सुविधा provide करता है | इग्नोऊ से नामांकन करने के लिए ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते है |इसके लिए ईमेल , मोबाइल नंबर और जिस स्टार पर नामांकन करवानी है पुरे डॉक्यूमेंट होनी चाहिए |
नामांकन करने के लिए इग्नोऊ के साईट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है | विशेष जानकारी के लिए इग्नोऊ साईट से पता लगा स्वकते है | अगर नजदीक में ऐसा महाविद्यालय हो जहाँ पर इग्नोऊ का स्टडी होता हो | उस महाविद्यालय से रजिस्ट्रेशन का जानकारी हो जायेगा |

नामांकन के लिए दस्तवेज

नामांकन लेने के लिए मूल्य दस्तवेज को स्कैन करके अपलोड करना पड़ता है | scan किया हुआ फोटोग्राफ कम से कम 100kb का हो | scan किया गया हस्ताक्षर कम से कम 100 kb का होना चाहिये | आवेदक के आयु प्रमाण पत्र का कापी होना चाहिये |
अनुसूचित जाती, अनुसूचित जनजाति , अन्य पिछड़ा वर्ग , श्रेणी प्रमाण पात्र की scan की हुई कापी 400 kb का होना चाहिए |प्रासंगिक शैक्षिक योग्यता स्कैन कापी 400kb का होना चाहिए | जो छात्र गरीबी रेखा से निचे हो उस छात्र के पास BPL प्रमाण पात्र कापी 400 kb का होना चाहिए |

पेमेंट कैसे करे |

इस विश्वविद्यालय में पैसा भुगतान चार तरीका  से किया जा सकता है |
  1. क्रेडिट कार्ड (master/visa)
  2. डेबिट कार्ड (master/visa/rupay)
  3. नेट बैंकिंग
  4. एटीएम कार्ड (pnb)
इन चार में स्वे किसी एक से पैसा भुगतान कर सकते है |

रजिस्ट्रेशन करने के बाद क्या करे |

नामांकन के लिए एप्लीकेशन रजिस्टर करने के बाद उपयोगकर्ता अपना नाम , ईमेल , पासवर्ड यद् रखे | बाद में कभी – भी स्टेटस जानने के लिए login करना पद सकता है | उपयोगकर्ता  को ईमेल और sms के द्वारा जानकारी भेजा जाता है इसे हमेशा याद रखे |
अब आप (Ignou kya hai ) इग्नोऊ में कभी – भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है | अगर यह पोस्ट अच्छा लगे तो share करे |

read also

10th के बाद क्या करे |

Paisalive क्या है इससे पैसा कमाई करें

google drive क्या है

Scroll to Top