PhonePe Loan 2026: लोन की तब जरुरत होती है जब आपको कुछ खरीदना हो या जरुरी कार्य करने के लिए पैसे की जरुरत हो गयी है | यदि आप Phonepe Loan क्या है और लेने के बारे में जानकरियां जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़िए |
ऑनलाइन लोन लेते समय किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट देने की आवश्यकता नहीं होती है | ये पेपरलेस होता है, आपको ऑनलाइन सिविल वेरीफाई करते हुए फ़ोन दिए जाते है | ऐसे में आपको ब्याज दर (Interest Rate) के बारे में भी जानना आवश्यक होता है |

Phonepe Loan Kya Hai?
फोनपे लोन का मतलब डिजिटल इंस्टेंट लोन फैसिलिटी है जो ऑनलाइन पार्टनर बैंक से लोन दिए जाते है | इस Process में Kyc के आधार पर क्रेडिट स्कोर चेक होता है |
यदि आप योग्य होते है तो आपको Apply करने का लिंक मिल जाता है | तो दोस्तों अब आप आवेदन करने के रेडी है | कुछ ही स्टेप में लोन के लिए आवेदन सबमिट कर पाएंगे |
Phonepe Loan Kaise Le? Step-By-Step
फोनेपे लोन लेने से पहले एप्लीकेशन का लेटेस्ट वर्शन अपडेट रखें और फ़ोन पे में लॉग इन करें |
फ़ोन पे के Homepage स्क्रीन पर जाने के बाद लोन व क्रेडिट कार्ड वाले आप्शन में जाएँ, यदि आपको दिखाई नहीं दे रहा है तो पेज को स्क्रोल करें |
लोन के केटेगरी में Personal Loan, Credit Line, Buy Now Pay Later (BNPL), Business Loan में से अपने जरुरत के अनुसार चुनाव करें |
यदि आपके फोनपे के Kyc अपडेट नहीं है तो आपको Pan Card से Otp वेरीफाई करना होगा |
अगले स्क्रीन पर लोन का Amount और Tenure का चुनाव करें |
यहाँ पर सभी डिटेल्स वेरीफाई करने के साथ Terms & Conditions को पढ़िए और Proceed करें |
ये भी पढ़ें – बिना Income Proof के Credit Card कैसे मिलता है? पूरी सच्चाई और तरीका
Phonepe Loan Interest Rate 2026
फोनेपे से लोन लेने से पहले आपको इनके ब्याज पर भी एक नजर डालना होगा ताकि अपो बाद में अफ़सोस न करना पड़े |
यदि आप फ़ोन पे से लोन लेते है तो आपको 11% से 26% प्रति वर्ष एक्स्ट्रा भुगतान करना होगा |
वहीँ Processing Fee को नजर अंदाज नही करना है, क्यूंकि 4% तक प्रोसेसिंग फीस भी देना होता है |
नोट: ये दोनों फीस आपके Cibil Score, इनकम और आपके Repayment History के आधार पर बदल सकता है |
Phonepe Loan Eligibility क्या है? जानिए
यदि आप फोनेपे से लोन लेने के बारे में सोंच रहें है तो आपको बता दू निम्न में से सभी योग्यता आपके पास होना चाहिए |
लोन लेने वाले कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होना चाहिए |
Cibil Score बेहतर होना चाहिए, वहीँ 750 के आसपास है तो बहुत बढियां है |
आधार कार्ड और पैन कार्ड की Kyc कम्पलीट होना चाहिए |
जरुरत पड़ने पर सैलरी स्लिप या बैंक का स्टेटमेंट देना होगा |
फ़ोन पे से किस बैंक से लोन मिलता है?
यदि आप फ़ोन पे से लोन लेने के बारे में सोंच रहें है तो आपको बता दू अनेको बैंक शामिल है जिसमें से किसी भी बैंक से लोन मिल सकता है |
आईसीआईसीआई बैंक
एक्सिस बैंक
Hdfc बैंक
बजाज फाइनेंस
हीरो फिन्कोर्प
लोन लेते समय एप्लीकेशन रिजेक्ट क्यूँ होतें है?
फ़ोन पे या किसी भी एप्लीकेशन से लोन लेते समय बहुत सारे वजह है जिसके वजह से लोन मिलना मुस्किल हो जाता है |
Cibil Socre का ख़राब होना |
Kyc अपडेट नही होना |
Emi बाउंस
इनकम प्रूफ सही न होना |
Phonepe से लोन लेने के फायदे क्या है?
यदि आप फ़ोन पे से लोन लेते है तो आपको अनेको लाभ हो सकता है, जो इस प्रकार है |
आवेदन करते समय इंस्टेंट डिजिटल Approved हो जाता है |
बहुत ही कम डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है |
किसी भी बैंक में जाने की आवश्यकता नही होती है |
दिन-रात कभी भी लोन से रिलेटेड सेवा ले सकते है |
निष्कर्ष: यदि आपका Cibil स्कोर ठीक है तो आपको तुरंत लोन मिल सकता है | यदि आप लोन लेने के बारे में इडिया ढूँढ रहें है तो आपको Kyc भी कम्पलीट कर लेना चाहिए |




