Offline UPI Payment: अगर आप कहीं पर भी ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट भुगतान करने के बारे में सोंच रहें है तो आपके लिए यह बहुत बड़ी खबर हो सकता है, क्यूंकि बिना इन्टरनेट और बिना किसी UPI App के 2 मिनट में पैसे कहीं भी भेज सकते है |
कभी – कभी क्या होता है, की आपके फ़ोन में इन्टरनेट काम नहीं करता है, ऐसे में आप किसी को UPI नहीं कर सकते हो, लेकिन आपको परेशान नहीं होना है क्यूंकि इस लेख में इन्टरनेट ख़त्म होने के बाद भी Offline UPI Payment से पैसे भेजकर दिखाने वाला हूँ |

Offline UPI Payment: Step-by-Step Guide to Offline UPI Transactions- Overviews
Article Name | Offline UPI Payment Without Internet: Step-by-Step Guide to Offline UPI Transactions |
Type Of Article | Internet |
Department Name | NPCI |
Application Mode | Offline Form |
Official Website | @ |
Home Page | WWW.WEBSITEHINDI.COM |
Offline UPI Payment क्या है? जानिए डिटेल्स में
“Offline UPI Payment” एक ऐसा माध्यम है, जिसमें internet की आवश्यकता नहीं होती है | यहां से USSD Code *99# के माध्यम से खाते से लेनदेन कर सकते है |
इस सुविधा का इस्तेमाल किसी भी फ़ोन से कर सकते है जो RBI और NPCI के द्वारा शुरू की गयी है |
ऑफलाइन यूपीआई का लाभ लेने के लिए आवश्यक जानकारी
अगर आप ऑफलाइन पेमेंट करने के बारे में सोंच रहें है तो आपके पास ये जानकारी होना चाहिए, जो इस प्रकार है |
किसी भी बैंक से upi active होना चाहिए तभी आप इस feature का लाभ ले सकते है |
बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए |
ऑफलाइन पैसे ट्रान्सफर करने के लिए पैसे की लिमिट 5,000 ही है |
Read Also✅
- स्कॉलरशिप फॉर्म को भरने के लिए बोनाफाइड सर्टिफिकेट फॉर्मेट यहां से प्राप्त करें
- PF Amount: पीएफ का पूरा पैसे निकालने का तरीका जानिए |
- बिहार के नए वेबसाइट से इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक कैसे करें?
- मिस्ड कॉल से पीएफ का बैलेंस चेक करें |
- इन्टरनेट से पैन कार्ड डाउनलोड तुरंत करें |
- Nutrition Club क्या है? पूरी जानकारी | हेल्दी लाइफस्टाइल की शुरुआत यहाँ से!
बिना इंटरनेट के UPI ट्रांजैक्शन कैसे करें? Step-by-Step गाइड हिंदी में
अगर आप बिना किसी फ़ोन पे, Gpay,Amazon Pay के पेमेंट करना चाहते है तो आपके पास एक सिंपल मोबाइल होना चाहिए |
नोट: यहां पर जो भी कार्य करना है उनके लिए आपके फ़ोन में बैंक से रजिस्टर मोबाइल नंबर होना चाहिए |
स्टेप – 01
सबसे पहले Dail Paid ओपन करें और *99# USSD Code पर फ़ोन लगाये |
स्टेप – 02
यहां पर अनेको ऑप्शन दिखाई देगा, जिसमें से आप अपने अनुसार सेलेक्ट करें | इनमें से जिस ऑप्शन का यूज करना चाहते है, उस ऑप्शन के नंबर को दबाइए | यहाँ पर 1 को दबा रहा हूँ | अब Send पर क्लिक करें |
- Send Money
- Request Money
- Check Balance
- My Profile
- Pending Requests
- Transactions
- UPI Pin
स्टेप – 03
पैसे किस माध्यम से भेजना चाहते है, उस ऑप्शन को सलेक्ट करें | यहां पर मोबाइल नंबर के द्वारा पैसे भेजना चाहता हूँ, इसलिए 1 दबाएँ और Send के ऑप्शन पर क्लिक करें |
- Mobile No.
- UPI Id
- Saved Beneficiary
- Ifdc A/C No.
स्टेप – 04
मोबाइल नंबर दर्ज करें और Send पर क्लिक करें |
स्टेप – 05
अगले स्क्रीन पर Amount दर्ज करें , जितना भेजना चाहते है |
आगे बढ़ने के किए Send पर क्लिक करें |
स्टेप – 06
UPI Pin दर्ज करने के बाद Send पर क्लिक करें |
अब आपका पैसा आपके बैंक से भेजा जा चूका है | यही प्रोसेस है, जिसके माध्यम से आप बिना इन्टरनेट के बैंक अकाउंट का सभी कार्य कर सकते है |
मोबाइल का इन्टरनेट ख़त्म होने के बाद यूज में आने वाले फीचर
अगर अपके फोन में नेट नहीं है तो भी Keypad फ़ोन से बैंक से रिलेटेड अनेको कार्य को पूरा कर सकते है जो, इस प्रकार है |
- Send Money: किसी भी व्यक्ति के बैंक में पैसे भेजने के लिए 1 दबाइए |
- Request Money: अगर आप किसी व्यक्ति के UPI App से पैसे प्राप्त करने के लिए रिक्वेस्ट दर्ज करना चाहते है है तो 2 दबाइए |
- Check Balance: खाते का बैलेंस चेक करने के लिए 3 दबाइए |
- My Profile: अपना प्रोफाइल देखने के लिए 4 दबाएँ |
- Pending Requests: यह देखना चाहते है तो आपके खाते में कितने ऐसे रिक्वेस्ट पेंडिंग है तो 5 दबाकर देख सकते है |
- Transactions: खाते से संबंधित लेनदेन देखने के लिए 6 दबाकर खाते का मिनी स्टेटमेंट देखें |
- UPI Pin: अगर आप UPI Pin भूल गए है तो 7 दबाकर UPI Pin पता कर सकते है |
Offline UPI Payment के फायदे क्या है?
जब आप मार्किट में शौपिंग कर रहें है और आपके नेट काम न करें तो इस स्थिति में बिना नेट के पैसे ट्रान्सफर कर सकते हो |
अगर कहीं से पैसे प्राप्त करना चाहते है और आपके मोबाइल पर मेसेज नहीं मिल रहा हो इस स्थिति में बैलेंस चेक करें |
बैंक के छोटा सा मिनी स्टेटमेंट देख सकते है |
UPI पिन भूल जाने के बाद ऑफलाइन ट्रिक्स से पता करने का मौका मिल जाता है |
UPI Profile का डिटेल्स देख सकते है |
आपके अकाउंट में कितने पेंडिंग रिक्वेस्ट है, उन सभी को देखने का मौका मिलता है |
निष्कर्ष– इस लेख में Offline UPI Payment से इन्टरनेट ख़त्म होने के बाद पैसे ट्रान्सफर करने के बारे में जानकारी शेयर की गयी है | यदि आपको समझने में परेशानी हो रही है तो विडियो को जरुर देखें | फिर भी आपको इन सभी सिविधएं का लाभ लेने में समस्याएं हो रही है तो कमेंट जरुर करें |