Disable Passkeys And Security Keys: यदि आप गूगल अकाउंट में Login करने के बाद इस प्रकार के मेसेज To Continue We Need To Confirm It’s Really You. The Extra Layer Of Security Help Keep Your Account Safe का सामना कर रहें तो इस मेसेज को फिक्स करें या इस ऑप्शन को डिसएबल कर सकते है |
यह ऑप्शन आपके Google Account को सिक्योर रखता है, क्यूंकि कोई भी व्यक्ति बिना आपके Permission के आपके Google अकाउंट Youtube, Gmail में कुछ भी बदलाव नहीं कर सकता है |
इस ऑप्शन को आप खुद से Enable या Disable कर सकते है | अगर आप स्वयं गूगल अकाउंट को यूज करते है तो आप इस ऑप्शन को रिमूव कर सकते है |

Verify It’s Youto Help Keep Your Account Safe, Google Wants – Overviews
Article Name | Disable Passkeys Verify It’s Youto Help Keep Your Account Safe, Google Wants |
Type Of Article | Internet |
Official Website | @google.com |
Home Page | WWW.WEBSITEHINDI.COM |
Disable Passkeys And Security Keys (Verify It’s Youto Help Keep Your Account Safe, Google Wants)
यदि आप Google के सिक्यूरिटी फीचर Option Passkeys को रिमूव करना चाहते है तो सबसे पहले जीमेल आईडी से Google Account (Youtube, Gmail) में Login करें |
Profile के आइकॉन पर Click कर Manage Your Google Account के ऑप्शन पर क्लिक करें |
अगले स्क्रीन पर Security पर क्लिक करें |
यहां पर स्क्रॉल डाउन करने के बाद Skip Password When Possible ऑप्शन पर क्लिक कर ऑफ करें |
अब ब्राउज़र को Refresh कर चेक करें, आपका प्रॉब्लम सोल्व हो जायेगा |
Enable Passkeys And Security Keys
अगर आप पासकीय को ऑन करना चाहते है तो आपको Google अकाउंट में Login करना होगा |
प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक कर Manage Your Google Account पर क्लिक करें |
Security के ऑप्शन पर Click करें |
Passkeys And Security Keys के ऑप्शन पर जाकर पासवर्ड से Login करें |
अब आप इस ऑप्शन को On कर सकते है |

Benefits Passkeys And Security Keys
गूगल के द्वारा लाये गए इस फीचर से आपका जीमेल अकाउंट सिक्योर हो जाता है | जिस डिवाइस में ऑन करते है उस डिवाइस में आपका Google अकाउंट सिक्योर हो जाता है |
कहने का मतलब यह है की आपके अलावा दूसरा व्यक्ति आपके अकाउंट को खोलने में असमर्थ होगा | जब भी यूट्यूब या जीमेल में कुछ कार्य करेंगे, आपको फ़ोन से सिक्यूरिटी वेरीफाई करना होगा |
इससे आपका जीमेल या Google के सभी एप सिक्योर हो जाता है | अब आप समझ गए होंगे की इस सिक्यूरिटी के फायदे क्या है |