30 सितम्बर के बाद भी deled principal verification होगा |

Last updated on April 29th, 2019 at 11:52 am

30 सितम्बर के बाद भी deled principal verification होगा | »  अगरही तक जिस किसी शिक्षक – शिक्षिका का प्रिंसिपल वेरिफिकेशन नही हुआ है | उनको    परेशान    की जरुरत नही है |

 

मै उन सभी अनट्रेंड शिक्षक के लिए पोस्ट लिख रहा हूँ |

जिनका अभी भी deled principal verification नही हुआ है |

उनसे निवेदन करूँगा | आप सभी शिक्षक – शिक्षिका nios के वेबसाइट पर जाकर प्रिंसिपल वेरिफिकेशन कर लीजिये |

ऐसे तो टीचर रजिस्ट्रेशन का समय भी समाप्त हो चूका है |

और उस पेज को बंद कर दिया गया है |

लेकिन अभी भी deled principal verification का फॉर्म open हो रही है | आप 100 % प्रिंसिपल वेरिफिकेशन कर सकते है | पहले भी एक पोस्ट में बताया था | जिस किसी के payment not made या पेमेंट होने के बाद भी successfully नही हुआ है | वे लोग untrained teachers को udise code सुधारने का एक मौका      इस पोस्ट को पढ़िए |

♦ टीचर रजिस्ट्रेशन में सुधार कैसे करे ?

मै पहले भी एक पोस्ट में बता दिया हूँ |

किस तरह से टीचर रजिस्ट्रेशन से वेरिफिकेशन तक सुधार कर सकते है |

आप अपना प्रॉब्लम के साथ डिटेल्स info@nios.ac.in पर मेल कीजिये |

इस तरह से बहुत शिक्षक के ऑनलाइन टीचर रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सुधार हुआ है |

♦ इसे भी पढ़िए |

♦ अभी भी deled principal verification होगा |

प्रिंसिपल वेरिफिकेशन करने के लिए verification पेज पर जाइये | और सभी डिटेल्स डालकर वेरीफाई करे |

nios के वेबसाइट पर जाने के बाद इस फॉर्म को भरिये | अगर आपको पता नही है | प्रिंसिपल वेरिफिकेशन कैसे करे तो Nios D.el.ed untrained Teacher प्रिंसिपल वेरिफिकेशन कैसे करे    इस पोस्ट को पढ़िए |

 

सही तरीका से वेरिफिकेशन हो जाने के बाद मोबाइल नंबर पर एक sms आएगा |

अगर नही आये तो टीचर login करके देखें | एडमिशन conformed लिखा होगा |

अगर आपको deled principal verification करने से रिलेटेड पोस्ट अच्छा लगे तो दोस्तों के पास सोशल मीडिया पर शेयर कीजिये | ताकि जिस किसी शिक्षक – शिक्षिका को इस तरह से परेशानी हो तो उनका समाधान हो सके | आप वेबसाइट हिंदी एंड्राइड app इनस्टॉल कर सकते है | click here

10 thoughts on “30 सितम्बर के बाद भी deled principal verification होगा |”

  1. Gulafsha Anis Ansari

    Sir I hv done 2 formalities n only principal verification z rest coz of some network issues … can u suggest me wht I can do for it nd hw it is possible … plzz it is really very important for me becoz admission fee also submitted that’s why I asked ????

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top