Pf Form No 15g Sample Filled 2025 : आवेदन को Step By Step कैसे भरिए

Pf Form No 15g Sample Filled 2025 : यदि आप Epfo का पैसे निकालने के बारे में सोंच रहें है तो आप सही वेबसाइट पर है |  इस आर्टिकल में Pf का पैसे Withdrawal करते समय लगने वाले फॉर्म के बारे में पूरी जानकारी शेयर करने वाला हूँ |

Epfo फॉर्म भरते समय Pf Form No 15g की जरुरत तब होती है, जब आपके Epfo Account में 50,000 रुपए से ज्यादा राशि होती है | ऐसे में टैक्स के कटौती से बचने के लिए इनकम टक्स डिपार्टमेंट को आप अपना सही डिटेल्स शेयर कर सकते है |

वहीं वेबसाइट हिंदी के इस लेख में Pf Form No 15g Sample Filled करने के स्टेप बाई स्टेप जानकारी शेयर किया हूँ | यदि आपको फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार के समस्याएं हो रही है तो यूट्यूब विडियो को देखें |

pf-form-no-15g-sample-filled
pf form no 15g sample filled 2025

Pf Form No 15g Sample Filled 2025 – Overviews

Article NamePf Form No 15g Sample Filled 2025
Type Of ArticleForm
Department NameIncome Tax Department
Application ModeOffline
Official Website@epfindia.gov.in
Home PageWWW.WEBSITEHINDI.COM

Epfo Form 15g Download: फिफ्टीन जी फॉर्म डाउनलोड

Pf का पैसे निकालना हो आया Itr File करना हो जरुरत के अनुसार Form 15G की जरुरत होती ही है | ऐसे में आपको जल्दी से इस फॉर्म को डाउनलोड कर लेना चाहिए |

Pf Form No 15g DownloadClick Here

Epfo Form 15g को Step By Step कैसे भरें?

इस फॉर्म को भरने के लिए सबसे पहले A4 साइज़ पेपर में प्रिंट निकालें, इसके बाद इस फॉर्म को भरें | यहां पर फॉर्म के सभी स्टेप को भरकर दिखा रहा हूँ | जिसके बाद आप खुद से फॉर्म को भर कर पीडीऍफ़ में बना सकते है |

नोट: यहां से जितने भी डिटेल्स Filled किया हूँ, ये सभी डेमो है |

(1.) Name Of Assessee (Declarant) : उम्मीदवारों का नाम दर्ज करें |

(2.)PAN Of The Assessee1 : पैन कार्ड नंबर दर्ज करें |

(3.)Status : Individual

(4.)Previous Year(P.Y.) (For Which Declaration Is Being Made) : 2024-25

(5.) Residential Status : Resident

(6.) Flat/Door/Block No. : फ्लैट का नाम या डोर या ब्लॉक नंबर दर्ज करें |

(7.) Name Of Premises : परिसर का नाम दर्ज करें |

(8.) Road/Street/Lane : रोड / गली या नजदीकी एरिया का नाम दर्ज करें |

(9.) Area/Locality: यहां पर एरिया या गाँव का नाम दर्ज करें |

(10.) Town/City/District : शहर या जिला का नाम दर्ज करें |

(11.) State : राज्य का नाम दर्ज करें |

(12.) PIN : पोस्टल कोड दर्ज करें |

(13.) Email: ईमेल आईडी दर्ज करें |

(14.) Telephone No. (With STD Code) And Mobile No. : मोबाइल नंबर दर्ज करें |

(15.) (A)Whether Assessed To Tax Under The Income-Tax Act, 1961 (B) If Yes, Latest Assessment Year For Which Assessed : यदि आपका इनकम लिमिट से ज्यादा है, तो Yes पर तक करें |

(16.) Estimated Income For Which This Declaration Is Made : आपके Pf अकाउंट में जितना Amount है लगभग में लिखें |

(17.) Estimated Total Income Of The P.Y. In Which Income Mentioned In Column 16 To Be Included : पिछले वर्ष जितने Amount के आपने Itr File किया था और Pf वाले दोनों Amount को लगभग में दर्ज करें |

(18.) Details Of Form No. 15G Other Than This Form Filed During The Previous Year, If Any

Total No. Of Form No. 15G Filed. : यदि आपने इसके पहले Form 15 को फाइल किया है तो संख्या दर्ज करें | यदि आप दो बार फाइल किया है तो 2 दर्ज करें | वहीं पहली बार फाइल कर रहें है तो NA दर्ज करें |

(19.) Aggregate Amount Of Income For Which Form No. 15G Filed : दि आपने इसके पहले Form 15 को फाइल किया है तो संख्या दर्ज करें | यदि आप दो बार फाइल किया है तो 2 दर्ज करें | वहीं पहली बार फाइल कर रहें है तो NA दर्ज करें |

(20.) Details Of Income For Which The Declaration Is Filed

Identification Number Of Relevant Investment/Account, Etc. : UAN नंबर दर्ज करें |

(21.) Nature Of Income : PF WITHDRAWAL

(22.) Section Under Which Tax Is Deductible : 192A

(23.) Amount Of Income : Pf का Amount दर्ज करें |

निचे के डिक्लेरेशन में अपना नाम व कर्रेंट Year का वर्ष दर्ज करें | वहीं प्रीवियस वर्ष के अंतिम तिथि को दर्ज करें | ज्यादा से ज्यादा समझने के लिए यूट्यूब विडियो देखें |

pf-form-no-15g-sample-fille
pf form no 15g sample filled

निष्कर्ष: इस आर्टिकल में फॉर्म (Pf Form No 15g Sample Filled 2025) को भरने के बारे में डिटेल्स शेयर किया हूँ, यदि आप इस फॉर्म को बहरना चाहते है तो यूट्यूब विडियो को जरुर देखें | वहीं टेलीग्राम से फॉर्म 15 G को view कर सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top