भारत के किसी भी नागरिक को आईटीआर फाइल करने के लिए Gross Total Income, ITR 236AS और AIS फॉर्म की आवश्यकता होती है | कहने का मतलब यह है की इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में इनकम टैक्स रिटर्न सही – सही फाइलिंग होना चाहिए |
eFiling करने के लिए ग्रॉस टोटल इनकम में थोडा सा भी गड़बड़ी नहीं होना चाहिए | अगर ऐसा होता है तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से नोटिस आने की संभावना बढ़ सकती है |
यदि आप ITR Efiling करना चाहते है तो ITR 236AS, AIS और Form 16 चेक जरुर करें | फॉर्म 16 में पूरा रिकॉर्ड दिए गए होते है , जिसके वजह से आई.टी.आर फाइल करना आसान बन जाता है |
ITR 26AS फॉर्म चेक कैसे करे
ITR 236AS और AIS फॉर्म चेक करने के लिए सबसे पहले Income Tax के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं |
income tax website | Click Here |
वेबसाइट पर जाने के बाद Efie > Income Tax Returns > View From 26as पर क्लिक करें |
एक पॉपअप पेज ओपन होगा, यहां से Continue करें
अगले पेज पर I Agree पर टिक कर Proceed करें |
अगले पेज पर View Tax Credit (Form 26AS/Annual Tax Statement) पर क्लिक करें |
अगले पेज पर Assessment Year सेलेक्ट कर View As में Html सेलेक्ट करें |
View/ Download पर Click करें
यदि लैपटॉप या मोबाइल के फोल्डर में Save करना है तो पीडीऍफ़ को Export कर लीजिए | इस तरह से Form ITR 26as डाउनलोड कर सकते है |
ये भी पढ़ें
- Reset ITR Efiling Password Easy Steps
- इनकम टैक्स रिटर्न ITR-1 फाइल कैसे करे- विडियो देखकर आईटीआर फाइलिंग करें
- आईटीआर-4 फाइल ऐसे ही कम्पलीट भरें
AIS फॉर्म डाउनलोड कैसे करें
फॉर्म AIS डाउनलोड करने के लिए AIS पर क्लिक कीजिए |
अगले पेज पर Popup पेज दिखाई देगा, आगे बढ़ने के लिए Continue पर क्लिक करें |
अगले पेज पर AIS > Tis पर क्लिक कीजिए |
इसके बाद आपके स्क्रीन अपर पीडीऍफ़ दिखाई देगा | इस पीडीऍफ़ को फॉर्म 16 से भी मिलान कर सकते है |
नोट: जब भी आप फॉर्म भरना चाहते है , उस स्थिति में फॉर्म 16 और ITR 26AS को चेक जरुर करें | वहीँ सही – सही डिटेल्स Filled करने के लिए तीनो फॉर्म को चेक करना ही होगा |