Compress passport size photo: पासपोर्ट साइज फोटो का साइज कम कैसे करें. फोटो का साइज़ कम करने की जरूरत तब होती है जब आप किसी फॉर्म को भरते हैं. यदि आप किसी फॉर्म को भर रहे हैं और आपका पासपोर्ट फोटो की साइज बहुत ज्यादा है तो साइज कम करने के बारे में पूरी जानकारी शेयर करने वाला हूं.
पासपोर्ट साइज फोटो की Compress passport size कम करने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन या किसी टूल की मदद ले सकते हैं. ऐसे तो लैपटॉप से साइज कम करने के लिए अनेकों ट्रिक मौजूद होते हैं, लेकिन एंड्रॉयड फोन से फोटो की साइज कम करने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन या वेबसाइट का सहारा लेना होगा.
Compress passport size photo: पासपोर्ट साइज फोटो का साइज कम कैसे करें
पासपोर्ट साइज फोटो का साइज कम करने के लिए सबसे पहले Compress Image Jpeg सर्च करें और वेबसाइट पर जाएं.
compressjpeg.com | Click Here |
फोटो को सेलेक्ट करें जिसकी साइज कम करना चाहते हैं.
यहां पर आपको परसेंट सेलेक्ट करना है कि आप फोटो की साइज कितना कम करना चाहते हैं.
यदि आपकी फोटो की साइज 80 Kb है तो लगभग 20 Kb तक कम करने के लिए 10 से 20 परसेंट तक कंप्रेस्ड करना होगा.
आपके सामने पासपोर्ट साइज फोटो की साइज कम हो जाएगी और आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके फोल्डर में डाउनलोड कर सकते हैं.
फोटो की साइज कम करने के फायदे
फोटो की साइज कम करने की अनेकों फायदे हैं जो इस प्रकार हैं.
यदि आप फॉर्म भर रहे हैं तो आपके फॉर्म के अनुसार फोटो की साइज कम हो जाती है.
इस वेबसाइट की मदद से फोटो की साइज कम करते हैं तो आपकी फोटो की क्वालिटी बेहतर हो सकती है.
किसी भी डिपार्टमेंट के द्वारा निकाली गई भर्ती में फोटो की साइज दिए गए होते हैं, जिसके लिए पासपोर्ट साइज फोटो की साइज कम करना जरूरी हो जाता है.
यह भी पढ़े: Passport Size Photo: ऑनलाइन पासपोर्ट साइज फोटो बिना सॉफ्टवेयर के बनाइए
एंड्राइड एप्लीकेशन से फोटो की साइज कम कैसे करें?
मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा फोटो की साइज कम करने के लिए Compress passport size app को डाउनलोड करें.
इस ऐप को डाउनलोड व इंस्टॉल करने के बाद ओपन करें.
उस फोटो को सेलेक्ट करें जिस फोटो को कंप्रेस्ड करना चाहते हैं.
आपके तय करना होगा कि आप फोटो की साइज कितना कम करना चाहते हैं.
फोटो की साइज Kb या Mb में कन्वर्ट कर सकते हैं.
फोटो की साइज काम करते वक्त फोटो की क्वालिटी पर ध्यान देते हुए पासपोर्ट फोटो को कंप्रेस्ड करें.
इसके बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करके मोबाइल के फोल्डर में डाउनलोड कर लीजिए.
फोटो कंप्रेस्ड ऐप कैसे काम करता है?
फोटो की साइज कम करने के लिए यह एक प्रकार के टूल होते हैं
स्टूल के द्वारा फोटो सेलेक्ट कर फोटो की क्वालिटी बढ़ाया घटाया जा सकता है.
यदि आप फोटो को सेलेक्ट करते हैं तो आपके द्वारा दिए गए परमिशन के अनुसार फोटो की साइज कम होती हैं.
उनकी क्वालिटी इस पर डिपेंड करता है कि आप फोटो के साइज कितना पर्सेंट कम करते हैं. आप जितना परसेंट कम करना चाहते हैं उसके अनुसार कन्वर्ट हो जाता है. इस तरह से आसानी से फोटो की साइज कम किए जा सकते हैं.
यह आप कम स्टोरेज वाले जगह पर रखना चाहते है तो कम स्टोरेज में अनेको पासपोर्ट साइज़ photo को रखें जा सकते है.
निष्कर्ष
वेबसाइट हिंदी के इस लेख में बताया हूं की फोटो की साइज (Compress passport size) कम कैसे करें. यदि आप फोटो की साइज कम करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें. यदि आपको समस्याएं हो रही है तो यूट्यूब वीडियो जरूर देखें.