Monday, December 29, 2025
HomeInternetShishu Mudra Loan कैसे ले? (Covering Loans Upto Rs. 50,000/-)

Shishu Mudra Loan कैसे ले? (Covering Loans Upto Rs. 50,000/-)

Shishu Mudra Loan कैसे ले? (Covering Loans Upto Rs. 50,000/-) अगर आप 50 हजार रुपये लोन लेने के बारे में सोंच रहें है तो आप सही जगह है. इस लेख में शिशु मुद्रा लोन के बारे में बताने वाला हूं.

जैसा की आपको पता है बिज़नस करने के लिए पैसे की जरुरत होती है. वहीं अच्छे कारोबार करने के लिए आपके पास पैसे नहीं है तो न्यूनतम राशि 50,000 रुपये ले सकते है. केंद्र सरकार चाहती है की देश में हर कोई Business करके आत्म निर्भर बने.

छोटे- गाँव हो या शहर हर किसी को “Shishu Mudra Loan” के तहत ऑनलाइन माध्यम से 50 हजार रुपये दिए जायेंगे. भारत देश के मोदी  सरकार हर बिजनेस करने वाले को इंस्टेंट 50 हजार रुपये दे रही है.

Shishu Mudra Loan

Shishu Mudra Loan कैसे ले?

मुद्रा लोन लेने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन करने के साथ आपको यह भी समझना होगा की आवेदन करते समय किस प्रकार के डाक्यूमेंट्स अपलोड करना चाहिए.

वैसे तो प्रधानमंत्री लोन द्वारा 10 लाख रुपये और इससे अधिक लोन्स मिल जायेगा. लेकिन यह आपके बिजनेस पर निर्भर करता है की आपको कितना लोन मिलेगा. अगर आपका प्रोफाइल बढियां है तो आसानी से लोन दे दिया जाता है.

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन (PMMY) लेने के लिए आपके पास बिजनेस से संबंधित दस्तावेज भी होना चाहिए. कुटीर उद्योग हो या पार्टनरशिप सभी के लिए दस्तावेज दिखाना अनिवार्य होगा.

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन (Pradhanmantri Mudra Loan) किसको मिलेगा?

प्रधान मंत्री मुद्रा लोन लेने के लिए आधारभूत पात्रता मानदंड आपके पास होना जरुरी है.

  • लघु निर्माण उद्योग होना चाहिए.
  • दुकानदार
  • फल या शब्जी विक्रेता
  • कारीगर
  • कृषि से जुडी गतिविधियां (मुर्गी पालन, पशुधन पालन, कृषि व्यवसाय केंद्र, भू सुधार, कृषि उद्योग, डेयरी, मत्स्य पालन, मधुमक्खी पालन, कृषि प्रसंस्करण, नहर, सिचाई, कृषि उद्योग एकत्रीकरण, कुंए.

इसे भी पढ़े: लोन लेने के लिए ओरिजिनल सिबिल स्कोर चेक कैसे करें?

Shishu Mudra Loan किस बैंक से मिलेगा?

शिशु मुद्रा लोन (Shishu Mudra Loan) किस बैंक से दिया जायेगा.

शिशु मुद्रा लोन लेने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, निजी क्षेत्र के बैंक, राज्य परिचालित सहकारी बैंक, क्षेत्रीय क्षेत्र से ग्रामीण बैंक, सूक्ष्म वित्त प्रदान करने वाली संस्थाए, वित्तीय कंपनियां से लोन दिए जाते है.

Shishu Mudra Loan मुद्रा लोन के लिए आवेदन कैसे करे?

मुद्रा लोन लेने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद एप्लीकेशन वेरीफाई करते ही एप्लीकेशन के प्रति ठोस निर्णय लिया जाता है.

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट www.mudra.org.in या www.udyamimitra.in पर जाये.

ऑफिसियल वेबसाइट Udyami Mitra पर जाने के बाद आवेदन करने के लिए अनेको ऑप्शन दिखाई देगा. जिसमें से पसंद के अनुसार अलग – अलग प्रकार के लोन हेतु आवेदन कर सकते है.

यहां पर मुद्रा ऋण लेने की बात कर रहा हूं यदि आप कारोबारियों (बिज़नस) के लिए लोन लेना चाहते है तो मुद्रा ऋण के निचे अभी आवेदन करे के बटन पर क्लिक करें.

आवेदन करने के लिए सबसे पहले पंजीकरण करना होगा. एप्लिकेंट का नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज कर Generate Otp पर क्लिक करें.

आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp प्राप्त होगा. बॉक्स में ओ.टी.पी टाइप कर वेरीफाई कीजिए.

अगले Screen पर सभी डाक्यूमेंट्स जमा करने के बाद आसानी से डाक्यूमेंट्स भी अपलोड कर सकते है.

इसे भी पढ़ें: सामुदायिक स्वस्थ्य (Nios) से प्रक्षिक्षण प्राप्त करने वाले ग्रामीण चिकित्सक को नौकरी दे!

Shishu Mudra Loan Documents मुद्रा लोन के लिए ज़रूरी दस्तावेज

मुद्रा लोन लेने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स आपके पास होना अनिवार्य है. जो इस प्रकार है.

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • भरा हुआ आवेदन फॉर्म
  • aadhaar कार्ड / वोटर कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • बिजनेस करने के प्रमाण / रजिस्ट्रेशन

मुद्रा लोन के प्रकार (Type Of Mudra Loan)

मुद्रा लोन तिन प्रकार के दिए जाते है.

शिशु लोन

शिशु लोन के तहत 50,000 रुँपये तक लोन बिज़नस करने वाले को दिए जाते है.

किशोर लोन

किशोर लोन योजना के अंतर्गत 50,000 रुपये से 5 लाख रुपये तक लोन दिया जाता है.

तरुण लोन

तरुण लोन के अंतर्गत 5 लाख से 10 लाख रुपये तक लोन दिए जाते है.

इसे भी पढ़ें: बिजनेस लिए 10 लाख लोन में 5 लाख का योगदान जानिए क्यों दे रही है बिहार सरकार इतने रकम

मुद्रा लोन देने का उद्देश्य

देश में मुद्रा लोन देने का काम जोरो से चल रही है. मुद्रा लोन के अनेकों उद्देश्य इस प्रकार है.

  • दुकानदारों, ट्रेडर्स, Service सेंटर, बिजनेस करने वाले व्यक्ति को बिजनेस बढ़ने के लिए लोन दिया जाता है.
  • मुद्रा कार्ड के माध्यम से लोन दिया जाता है.
  • ट्रांसपोर्ट गाड़ियों से जुड़े लोगो को मदद के लिए लोन दिया जाता है.
  • मुद्रा लोन के फायदे क्या है?
  • मुद्रा लोन लेने के लिए अनेको फायदे है जो इस प्रकार है.
  • मुद्रा लोन के तहत बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है.
  • इस लोन पर सस्ते इंटरेस्ट मिलता है इसलिए मुद्रा लोन लेना आसान बन जाता है.
  • महिलाओं के लिए यह लियन आसानी से डिस्काउंट इंटरेस्ट पर लोन मिलता है.

निष्कर्ष

इस लेख में Shishu Mudra Loan कैसे ले? मुद्रा लोन के बारे में बताया हूँ. इस लेख में यह भी बताया गया है की लोन लेने के लिए किस प्रकार के डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है. अगर आप शिशु लोन का फायदा लेना चाहते है तो आप सही वेबसाइट पर है.

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
I have done engineering. I like to help people. And writing this site from October 2016. websitehindi is a hindi blog to learn about Latest Update, Admit Card,Sarkari Results, Job Notification, inernet, basic Information, Banking, make mony, Educational, Technology and other guide.

Related Post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

recent post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -