WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Dell G15 5521 Gaming Laptop इस वर्ष का धमाकेदार लैपटॉप

Last updated on November 29th, 2023 at 07:17 pm

Dell G15 5521 Gaming Laptop को 2022 में लंच किया गया है. इस लैपटॉप को यूजर को ध्यान में रखते हुए निर्माण किया गया है. इस लैपटॉप को 16 मई 2022 को लंच (Release Date) किया गया है.

यदि आप सस्ते में बेहतर Dell का Laptops Buy करना चाहते है तो dell.com के ऑफिसियल Website से Buy कर सकते है. इस लैपटॉप को रिलीज़ करने का वजह यह है की इसके पहले वाले वर्शन में दिए गए कमियां को सुधारा गया है.

2022 में डेल का 3 मॉडल मार्किट में रिलीज़ किया गया जिसमें से Dell G15 5521 मॉडल को बेहतर ढंग से निर्माण किया गया है. हमारा लैपटॉप अभी रस्ते में है. अगर अवेलेबल हो जाता है तो यूटूब के माध्यम से Unboxing Video भी अपलोड करूँगा.

dell g15 5521 gaming laptop buy website hindi

Dell New G15 5521 Laptop कहां से खरीदें?

Dell का न्यू लैपटॉप “G15 5521 Laptop” को खरीदना आसान हो गया है क्यूंकि दुनियां के प्रचलित Shopping Site amazon.in पर उपलब्ध है. यदि आप ऑनलाइन से इस लैपटॉप को Buy करना चाहते है तो dell.com या amazon.in से आर्डर कर सकते है.

बहुत लोगो का कहना यह होता है की मार्किट से खरीदने के लिए तो आपको बता दूं इस लैपटॉप को ऑनलाइन ही ख़रीदा जा सकता है क्यूंकि यह मार्किट में Sold Out है.

महंगे लैपटॉप ज्यादा मात्र में ऑनलाइन मोड से ही खरीदने पर मिल जाते है. ऑनलाइन माध्यम से किसी भी Country से Laptop Buy कर सकते है.

Amazon.In के लिंक से Buy करने के लिए निचे दिए गए यूआरएल पर जाये.

Dell G15 5521 LaptopBUY NOW

टेक्निकल डिटेल्स हिंदी में (Technical Details in hindi)

  
ब्रांड‎Dell
मैन्युफैक्चरर (Manufacturer)Dell India Pvt Ltd
मॉडल का नाम‎G15-5521 SE
मॉडल रिलीज़ का वर्ष‎2022
वजन2.81 किलोग्राम
बैटरीज (Batteries)1 Lithium Ion batteries required. (included)
RAM Size‎32 GB
फ़्लैश मेमोरी (Flash Memory) Installed Size1 TB
Ram Memory‎16 GB
अधिकतम मेमोरी का सपोर्ट (Maximum Memory Supported)‎32 GB
राम मेमोरी टेक्नोलॉजी (Ram Memory Technology)DDR5
कंप्यूटर मेमोरी टाइप (Computer Memory Type)‎DDR SDRAM
हार्ड ड्राइव साइज़ (Hard Drive Size)‎1 TB
Hard Drive Interface‎USB 3.2
हार्ड डिस्क डिस्क्रिप्शन (Hard Disk Description)‎SSD
ऑप्टिकल ड्राइव टाइप (Optical Drive Type)CD-ROM
ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)Windows 11
प्रोसेसर ब्रांड (Processor Brand)इंटेल (‎Intel)

इन्हें भी पढ़ें 

प्रोसेसर स्पीड (Processor Speed)3.5 GHz
प्रोसेसर टाइप (Processor Type)‎Core i7
प्रोसेसर मॉडल नंबर (Processor Model Number)‎i7-12700H
हार्डवेयर इंटरफ़ेस (Hardware Interface)‎USB Type C, USB, HDMI, Thunderbolt
ग्राफ़िक्स कार्ड डिस्क्रिप्शन (Graphics Card Description)‎Dedicated
ग्राफ़िक्स कार्ड रैम (Graphics Card Ram Size)6 GB
ग्राफ़िक्स रैम टाइप (Graphics RAM Type)DDR5 SDRAM
ग्राफ़िक्स कार्ड इंटरफ़ेस (Graphics Card Interface)‎PCI Express
रेजुलेसन (Resolution)2560 x 1440
स्पेशल सुविधाएं (Special Features)‎Backlit Keyboard
सॉफ्टवेयर (Software Included)Microsoft Office 365
स्टैंडिंग स्क्रीन डिस्प्ले साइज़ (Standing screen display size)‎15.6 Inches
डिस्प्ले टाइप (Display Type)‎LED
ऑडियो डिटेल्स (Audio Details)‎Headphones
Total Usb Ports‎3
Keyboard Description‎Backlit keyboard
कनेक्टर टाइप (Connector Type)‎USB, HDMI
डिवाइस इंटरफ़ेस (Device interface)primary ‎Microphone, Keyboard
डिवाइस टाइप (Device Type)‎Gaming laptop
वजन (Item Weight)‎2 kg 810 g

निष्कर्ष (Conclusion)

इस पोस्ट में Dell G15 5521 Gaming Laptop के बारे में डिटेल्स बताया गया है. अगर आप बढियां लैपटॉप Buy करने के सोंच रहें है तो amazon.in के Website पर जाकर ऑनलाइन आर्डर कर सकते है.

इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की लैपटॉप का डिटेल्स क्या है और इस लैपटॉप को रिलीज़ कब किया गया था. अगर आप फुल जानकारी जानना चाहते है तो यूटूब चैनल को Subscribe जरुर करें.

Scroll to Top