Ignou Books को ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कैसे करें ?

Ignou Books को ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कैसे करें :क्या आप जानते है इग्नोऊ स्टडी मटेरियल को ऑनलाइन डाउनलोड करने का तरीका क्या है? जैसा की आप जानते है आज के समय में जॉब करने वाले ज्यादा लोग इग्नोऊ से पढाई करना चाहते है |ऐसे में Ignou Books Download हो जाये तो परीक्षा को सफल बनाया जा सकता है |

जैसा की आप जानते है इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University (IGNOU) एक प्रकार के ओपन यूनिवर्सिटी है | इस यूनिवर्सिटी से हर समुदाय के लोग पाठ्यक्रम में हिस्सा ले सकते है | यानि की आप घर बैठे इग्नोऊ यूनिवर्सिटी से पढाई शुरू कर पाएंगे |

ignou books.jpg

इग्नोऊ के अंतर्गत अनेकों प्रोग्राम है जिसमें से अभ्यर्थी अपने रूचि अनुसार कोर्स का चुनाव करते है | उदाहरण के लिए बैचलर ऑफ आर्ट्स (Bachelor Of Arts) में एडमिशन लेते है तो आपके पाठ्यक्रम के अनुसार Ignou Books डाउनलोड करने का मौका मिलता है |

Ignou Books क्या है?

इग्नोऊ बुक्स एक प्रकार का स्टडी मटेरियल (Ignou Study Material) है | स्टूडेंट द्वारा इग्नोऊ से किसी पाठ्यक्रम में नामांकन होता है तो छात्रों के एड्रेस पर इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नोऊ) द्वारा बाई पोस्ट आपके एड्रेस पर Ignou Study Material (IGNOU BOOKS) भेजा जाता है |

Ignou Study Material डाउनलोड कैसे करें?

इग्नोऊ द्वारा स्टडी मटेरियल घर पर भेजा जाता है वहीं गलती से आपके एड्रेस पर स्टडी मटेरियल नहीं आये तो ऑनलाइन माध्यम से इग्नोऊ का स्टडी मटेरियल डाउनलोड कर सकते है | स्टडी मटेरियल डाउनलोड करने के लिए स्टेप बाई स्टेप को फॉलो करें |

स्टेप 1

स्टडी मटेरियल डाउनलोड (Ignou Study Material Pdf) करने के लिए Ignou के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये या डायरेक्ट https://egyankosh.ac.in/ वेबसाइट पर जाकर स्टडी मटेरियल प्राप्त कर सकते है |

स्टेप 2

ऑफिसियल वेबसाइट egyankosh.ac.in पर जाने के बाद अनेकों कोर्स दिखाई देगा , पर आपको सर्च बॉक्स में Subject का कोड सर्च करना चाहिए |

ignou.jpg

स्टेप 3

विषय का कोड सर्च करने के बाद आपके स्क्रीन पर कोर्स का डिटेल्स दिखाई देगा | इसके बाद सब्जेक्ट के नाम पर क्लिक कर पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है |

igmou study material download.jpg

इसे भी पढ़िए |

स्टडी मटेरियल के फायदे |

किसी भी कोर्स के लिए स्टडी मटेरियल जरुरी है | यदि आप इग्नोऊ से एडमिशन ले चुके है तो स्टडी मटेरियल पढना अनिवार्य है |

  • Ignou Ka Books पढने से परीक्षा की तयारी किया जा सकता है |
  • किताब पढ़कर आप अपने आत्मविश्वास को बढ़ा सकते है |
  • कोर्स से संबंधित जानकारियां बढ़ाना
  • नए नए जानकारियों से अवगत होना |

निष्कर्ष

वेबसाइटहिंदी.Com के पोस्ट में इग्नोऊ बुक्स को ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड कैसे करें? के बारे में डिटेल्स विडियो और आर्टिकल में बताया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की इग्नोऊ का स्टडी मटेरियल क्यों जरुरी है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top