WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Lenovo Laptop Customer Care Number 24×7 India : लेनोवो का टोल फ्री नंबर

Last updated on January 5th, 2024 at 11:38 am

Lenovo Laptop Customer Care Number 24×7 India : लेनोवो कस्टमर केयर का टोल फ्री नंबर लेने के लिए वेबसाइट हिंदी.कॉम का पोस्ट पढ़िए क्यूंकि इस पोस्ट में Customer Support का Toll Free Number शेयर किया गया है |

जैसा की आप जानते है लेनोवो इंडिया में Top List कंपनी के रूप में कार्य कर रही है | अन्य लैपटॉप बनाने वाली कंपनी के अलावा Lenovo Laptop भी इंडिया में मशहूर है | भारत में अनेकों यूजर Lenovo Accessories पसंद करते है |

किसी भी Accessories को लेकर यूजर को तब परेशानी होती है जब उनके Products में किसी प्रकार के गड़बड़ी होती है | अगर यूजर के किसी लैपटॉप में किसी भी प्रकार के दिक्कत हो जाये तो कस्टमर सपोर्ट का नंबर होना जरुरी है | ऐसे में Lenovo Laptop Customer Care का नंबर मौजूद है तो आप घर बैठे होम सर्विस (How Can I Service My Lenovo At Home) ले सकते है |

lenovo laptop customer care number.jpg

Lenovo Laptop Customer Care Number 24×7 India

अगर आप सोंच रहें है मैं लेनोवो कस्टमर केयर से कैसे बात कर सकता हूँ? (How Can I Talk To Lenovo Customer Care) तो आप सही आर्टिकल पढ़ रहें है | Lenovo से कॉल पर बात करने के लिए अलग – अलग प्रकार के टोल फ्री नंबर (Toll Free Number) मौजूद  है |

कस्टमर से टेक्निकल सपोर्ट लेना हो या Sale Enquiry सपोर्ट से बात करना हो सभी के लिए अलग – अलग डिपार्टमेंट बनाये गए है | जिस डिपार्टमेंट से हेल्प लेना चाहते है उस डिपार्टमेंट के लिए अन्य नंबर का यूज करना होता है | इस पोस्ट में टेक्निकल सपोर्ट का नंबर शेयर किया गया है | (Does Lenovo Have Technical Support)

How Do I Contact Lenovo Customer Service? – कस्टमर केयर का टोल फ्री नंबर

यहां पर टोल फ्री नंबर शेयर कर रहा हूँ ताकि आप Lenovo Support Team से Contact कर सकें |

(1.) Technical Support

अगर आपके लैपटॉप में किसी भी प्रकार के दिक्कत होती है तो आपको Technical Support में बात करना चाहिए | टेक्निकल कस्टमर से बात करने के लिए Toll Free Number 18004197555 पर सोमवार से शनिवार को 10 बजे शुबह से शाम 7 बजे के बिच कॉल कर सकते है |

(2.) Commercial /Think

कमर्शियल के रूप में बात करने के लिए Customer Care का Toll Free Number 18004194666 है | आप अपने जरुरत के अनुसार सोमवार से शनिवार के बिच 10 बजे से शाम सात बजे के बिच कॉल कर सकते है |

(3.) For Sales Enquiry

यदि आप किसी प्रोडक्ट को खरीदते है और प्रोडक्ट से संबंधित सेल्स टीम से बात करना चाहते है SALES Team से बात करना ही उचित है | Sales Team का Toll Free Number 1800-4199-733 है | Sales Support से बात करने के लिए सोमवार से शनिवार 9 बजे से शाम 8 बजे के बिच बात कर सकते है |

(4.) Support In PC Buying

डेस्कटॉप खरीदने के लिए Desktop के बारे में जानना आवश्यक होता है | यदि आप Lenovo Customer Support में कॉल करना चाहते है तो टोल फ्री नंबर 1800 572 2224 पर कॉल करें | Support Team से बात करने के लिए सोमवार से शनिवार समय – 9 बजे से 8 शाम तक बात कर सकते है |

इसे भी पढ़िए |

Lenovo Customer Support Website : लेनोवो के सपोर्ट वेबसाइट

Support Team से बात करने के अलावा Lenovo का वेबसाइट भी बनाया गया है ताकि अप अपने आर्डर का स्टेटस और Service Ticket की जांच कर सके | सबसे पहले Lenovo के https://pcsupport.lenovo.com वेबसाइट पर जाये और प्रोडक्ट का चुनाव करें |

लेनोवो के Support Website पर जाने के बाद Account के ऑप्शन में जाकर Sign In करें | ईमेल Id और पासवर्ड से Sign In करने के बाद आप अपने आर्डर का स्टेटस और प्रोडक्ट का इन्क्वारी कर सकते है | External Warranty करना हो या New Laptop खरीदना हो सभी के लिए Support Team का होना अति आवश्यक है |

इसके अलावा ऑफिसियल वेबसाइट https://www.lenovo.com/ पर जाकर User Id और Password से Login कर सकते है |

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइट हिंदी के पोस्ट में लेनोवो कस्टमर केयर का टोल फ्री नंबर (Lenovo Laptop Customer Care Number 24×7 India) शेयर किया हूँ | इस पोस्ट में Support Website पर जाने के लिए Url भी दिया हुआ है ताकि आप वेबसाइट पर जाकर हेल्प ले सके |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top