WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Ignou Bachelor Of Education (B.Ed.) Entrance Exam 2022

Ignou Bachelor Of Education (B.Ed.) Entrance एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे कराएं? हर साल लाखों स्टूडेंट ignou (Indira Gandhi national open university) द्वारा अलग – अलग कोर्स में एडमिशन कराते है | ऐसे में तो बहुत सारे छात्रों को अच्छा Collage ही नहीं मिलता है ताकि वे अपना एडमिशन करा सके |

यहां पर B.Ed Course के बारे में बात कर रहा हूँ जिसको करने के लिए हर ग्रेजुएट छात्रों का सपना होता है | आपको यह भी पता होना चाहिए की बैचलर ऑफ एजुकेशन (बी.एड) करने पर नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | यानि की आप टीचर का नौकरी करने के लिए पात्र है | IGNOU Online B.Ed. Entrance Exam 2022

ignou-bachelor-of-education-b-ed-entrance
Ignou Bachelor Of Education (B.Ed.) Entrance Exam 2022

आज के पोस्ट में यह बताऊंगा की इग्नोऊ से बी.एड करने के लिए किस टाइप के प्रक्रिया करना होता है, और Ignou Bachelor Of Education (B.Ed.) Entrance कब होता है | IGNOU B.Ed 2022 Registration (Started), Exam, Admission In Hindi.

Ignou Bachelor Of Education (B.Ed.) Entrance Exam 2022

Ignou अपने नियमो के अनुसार कहा है की जो छात्र B.Ed में एडमिशन कराना चाहते है वे 17 अप्रैल 2022 से पहले ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते है |  एडमिशन कराने के लिए आवश्यक दस्तावेजो का होना आवश्यक है | अगर आपके पास दस्तावेज है तो आसानी से इग्नोऊ पोर्टल पर पंजीकरण करा पायेंगे |

इस पोस्ट में यह भी बताऊंगा की इग्नोऊ से बीएड करने के लिए फॉर्म भरने का Process क्या है? और कितने फीस का भुगतान करना होता है | इग्नोऊ ऐसी संस्थान है जहाँ से काम करने वाले व्यक्ति भी अपना कोर्स कम्प्लीट कर सकते है | (इसे भी पढ़िए Ignou Admission Status Check Kaise Kare? इग्नोऊ एडमिशन का स्थिति चेक कैसे करे |)

B.Ed Course में दाखिला लेने का प्रोसेस क्या है?

अगर आप बीएड कोर्स में नामांकन कराना चाहते है तो आपको बता दू सबसे पहले Eligibility होने के बाद एंट्रेंस एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन कराना होगा | ऑनलाइन आवेदन करने के बाद एक प्रवेश पत्र जारी किया जाता है | इस Hall Ticket को लेकर एग्जाम सेंटर पर जाना होता है | एग्जाम देनें के बाद आपका रिजल्ट हो जाता है तो समझिए आपका एडमिशन इग्नोऊ (इंडिया गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी) में confirmed हो गया |

इसके बाद सही तिथि व सेंटर पर जाकर एडमिशन करा सकते है | बीएड करने में जो चार्ज होता है उन्हें भुगतान करने होंगे | इस पोस्ट में बी.एड से संबंधित जानकारियां शेयर किया हूँ जिसको पढ़कर एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन भर पायेंगे |

Ignou Bed Admission 2022 Eligibility Criteria

Ignou Bed Admission Date

इग्नोऊ में एडमिशन कराने से पहले एंट्रेंस एग्जाम देना होता है पर एंट्रेंस एग्जाम देने के लिए इग्नोऊ के वेबसाइट पर पंजीकरण करें जिसका लास्ट डेट 17 अप्रैल 2022 है | (इसे भी पढ़िए Kendriya Vidyalaya Sangathan Application Status Check Kaise Kare)

Bachelor Of Education (B.Ed.) कितने वर्ष के होते है?

बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड) करने में छात्रों को 2 वर्ष का समय लगता है | वे अपने चुने हुए विषय से Bed Course में दाखिला ले सकते है | वहीँ किसी कारण से वार्षिक परीक्षा में फेल हो जाते है या पेपर छुट जाता है तो अधिकतम 5 वर्ष में पूरा कर सकते है |

 

Bed Course Eligibility : बी.एड कोर्स में एडमिशन कराने की योग्यता

बी.एड कोर्स में दाखिला लेने के लिए 55 % अंकों के साथ किसी भी प्रकार का बैचलर डिग्री (Bachelor’s Degree), इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स कम्प्लीट होना चाहिए (documents required for ignou bed admission), अगर आप ग्रेजुएशन कम्प्लीट कर चुके है तो यह कोर्स आपके लिए परफेक्ट है |

Ignou Bed Course Age Limit : इग्नोऊ में एडमिशन हेतु आयु सीमा

इग्नोऊ बी.एड कोर्स में एडमिशन हेतु किसी भी प्रकार के आयु सीमा नही रखा गया है | बी.एड करने के लिए किसी भी उम्र के अभ्यर्थी एंट्रेंस एग्जाम में बैठ सकता है | अगर आप किसी डिपार्टमेंट में जॉब करते है तो भी Bed Course में एडमिशन करा सकते है |

Ignou Bed Entrance Exam Fees

Bed में एडमिशन कराने से पहले एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करना होता है | अगर आप बी.एड करने के सोंच रहें है तो सबसे पहले इग्नोऊ द्वारा जारी किए गए एप्लीकेशन फॉर्म को ODL Mode से भरिए | एंट्रेंस एग्जाम के लिए पेमेंट का भुगतान 1,000 रुपये करना होता है |

आप अपने जरुरत के अनुसार अलग – अलग पेमेंट मोड जैसे इन्टरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, Credit कार्ड, Upi से पैसे भुगतान कर पायेंगे | |

Bed Entrence Exam Ke Baad Kya Hota Hai

विज्ञापन के अनुसार एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद www.ignou.ac.in वेबसाइट पर प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित होता है | योग्यता सूची में जिसका रैंक ज्यादा होता है उस उम्मीदवार को चुन लिया जाता है | इसके बाद कार्यक्रम का शुल्क आवेदन करने वाले से लेकर एडमिशन कर दिया जाता है |

B.Ed Programme Fee

बी.एड कोर्स में एडमिशन लेने से पहले 55,000 रुपये, कोर्स का शुल्क लिया जाता है | प्राइवेट Collage के तुलना में देखा जाएं तो Indira Gandhi National Open University (Ignou) में बहुत कम ही फीस का भुगतान करना होता है |

Course Programme Structure

कार्यक्रम सिद्धांत और व्यावहारिक का एक विवेकपूर्ण मिश्रण है, कौशल प्राप्त करने में छात्र-शिक्षकों की सुविधा के लिए पाठ्यक्रम और शिक्षण-अधिगम के लिए आवश्यक दक्षताएँ माध्यमिक / वरिष्ठ माध्यमिक स्तर कार्यक्रम में निम्नलिखित घटक हैं | यहां पर कोर्स के साथ – साथ कुछ Credit के भी बात कर रहा हूँ जो इस प्रकार है | एक शिक्षार्थी को सफल होने के लिए 72 क्रेडिट पूरे करने होंगे तभी आप एडमिशन के पत्र है |

क्रं. संख्याप्रथम वर्षक्रेडिट्स
1.Core Courses16 Credits
2.Content-Based Methodology (Two)08 Credits
3.Workshop – I04 Credits
4.EPC I And II04 Credits
5.Internship – I (04 Weeks)04 Credits

 

क्रं. संख्याSecond Yearक्रेडिट्स
1.Core Courses12 Credits
2.Optional Course (One)04 Credits
3.Workshop – II04 Credits
4.EPC III And IV04 Credits
5.Internship – II (16 Weeks)12 Credits

 

इग्नोऊ में रजिस्ट्रेशन कहां से कराएं?

इग्नोऊ में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होता है | एंट्रेंस एग्जाम में बैठने के लिए एक इग्नोऊ के वेबसाइट से एक फॉर्म भरने होंगे | फॉर्म भरने के बाद आप एग्जाम देने के लिए पात्र माने जाते है | यानि की कुछ दिनों में आपका एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाता है |

एंट्रेंस एग्जाम का फॉर्म भरने के लिए www.ignou.ac.in अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ | पर्सनल इनफार्मेशन और डाक्यूमेंट्स Upload करने के साथ पेमेंट भुगतान कर देते है तो आपका आवेदन Successful भरा जाता है |

Ignou Contact Details

अगर आप किसी कोर्स या प्रॉब्लम के बारे में विशेष जानना चाहते है तो आपके लिए इग्नोऊ ने कांटेक्ट डिटेल्स प्रदान किया है | जहाँ से आप जानकारी प्राप्त करने के साथ प्रॉब्लम का सलूशन भी ढूँढ सकते है |

The Programme Coordinator (B.Ed.)

School Of Education,

IGNOU,

New Delhi-68

Tele: 011-29572944/2939

E-Mail: [email protected]

निष्कर्ष (Conclusion)

Ignou Bed Admission Form 2022 में Eligibility और आवेदन करने का प्रक्रिया बताया हूँ | इस पोस्ट में यह भी बताया हूँ की एंट्रेंस एग्जाम में बैठने के लिए किस प्रकार के प्रक्रिया से गुजरना होता है | जैसा की आपको बताया गया है एंट्रेंस एग्जाम के लिए फॉर्म भरते समय 1000 रुपये शुल्क लिया जाता है |

वही एग्जाम क्लियर कर लेते है तो एडमिशन के लिए एक सुचना जारी किया जाता है जिसके तहत 55,000 रुपये शुल्क देय होता है | अगर आप नामांकन कराना चाहते है बी.एड में तो इग्नोऊ आपके लिए Best ऑप्शन हो सकता है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top