WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

BPSC 67th Exam 2022 : 67वीं संयुक्त प्रारम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा की फाइनल तारीख घोषित, जल्दी देखिए |

BPSC 67th Exam 2022 : 67वीं संयुक्त प्रारम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा की फाइनल तारीख घोषित, जल्दी देखिए |

BPSC 67th Exam 2022 : बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए Bpsc द्वारा फाइनल तारीख एक नोटिस के माध्यम से शेयर किया गया है | अब अभ्यर्थी को चिंता करने की जरुरत नही है क्यूंकि ऑफिसियल नोटिस साफ – साफ बता देगा की आपको परीक्षा में कब बैठने होंगे |

जैसा की आप जानते है फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा का बहुत ज्यादा फ़िक्र होता है | वे चाहते है सही समय पर परीक्षा की तिथि दे दिया जाये जिससे उनका परीक्षा खराब न हो | कभी – कभी क्या होता है की किसी कारण से परीक्षा के तिथि में बदलाव कर दिया जाता है और अभ्यर्थी को पता ही नहीं चलता है |

bpsc-exam

अगर आप बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC 67th Exam 2022 ) में शामिल होना चाहते है तो Websitehindi का पोस्ट पढ़िए क्यूंकि इस पोस्ट में हर दिन नए – नए जानकारियां अपडेट की जाती है |

BPSC 67th Exam 2022 : 67वीं संयुक्त प्रारम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा की फाइनल तारीख घोषित

Bpsc.Bih.Nic.In गवर्नमेंट वेबसाइट ने एक नोटिस जारी किया है जिसमें 67वीं संयुक्त प्रारम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा के बारे में बताया गया है  |  इस परीक्षा का सही तिथि दिया गया है जिससे अभ्यर्थी को पता चल जाये की उनको किस तारीख को परीक्षा देने होंगे | (इसे भी पढ़िए Pradhan Shikshak Bharti Bihar 2022 – बिहार प्रधान शिक्षक भर्ती 2022)

वही परीक्षा की बात करें तो 67वीं संयुक्त प्रारम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा की निर्धारित तिथि 07 मई 2022 को रखी गयी है लेकिन सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (CBSE – Central Board Of Secondary Education) के आंतरिक परीक्षा निर्धारित होने की वजह से माना गया है की कठिनाइय का सामना करना पड़ सकता है |

 

CBSE स्कूल में आवासन उपलब्ध होने की कठिनाइयों को देखते हुए परीक्षा में संशोधन किया गया | जिसकी फाइनल परीक्षा की तिथि 08 मई 2022 को रखी गयी है | यहाँ पर Bpsc द्वारा जारी की गयी अधिसूचना प्रकाशित कर रहा हूँ जिसको आप आसानी से पढ़ सकते है | जो बाते नोटिस में लिखा हुआ है उसको फिर से एक्सप्लेन करने की कोशिश किया गया है |

बिहार लोक सेवा आयोग पटना

15, नेहरु पथ (बेली रोड पटना) 800001

67वीं संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा की निर्धारित तिथि 7 मई 2022 को Central Board Of Secondary Education की आंतरिक परीक्षा निर्धारित होने के कारण CBSC Schools में आवासन उपलब्ध होने में कठिनाई के कारण उक्त परीक्षा की तिथि को संशोधन करते हुए नाई तिथि 08 . 05 . 2022 को निर्धारित की जाती है |

परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम यथा समय आयोग के वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर प्रकाशित किया जायेगा |

bpsc-67th-cce-exam-2022
bpsc-67th-cce-exam-2022

BPSC 67th Priksha के तहत किन – किन पदों पर होगी भर्ती |

बीपीएससी द्वारा जारी किए गए अधिसूचना के अनुसार तरह – तरह के नौकरियां मिलते हैं | यहाँ पर कुछ नौकरियों के बारे में डिटेल्स शेयर कर रहा हूँ जो आपके लिए उपयोगी होगा |

असिस्टेंट डायरेक्टर (चाइल्ड प्रोटेक्शन सर्विसेस)

असिस्टेंट प्लानिंग ऑफिसर

रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर

बिहार एजुकेशन सर्विस

डिस्ट्रिक्ट एग्जीक्यूटिव ऑफिसर

लेबर सुपरिटेंडेंट

जूनियर इलेक्शन ऑफिसर

डिस्ट्रिक्ट ऑडिट ऑफिसर

असिस्टेंट डायरेक्टर (सोशल सिक्योरिटी)

ब्लॉक एससी एसटी वेलफेयर ऑफिसर

बिहार पुलिस सेवा

सब रजिस्ट्रार

रिवेन्यू ऑफिसर और समकक्ष

सप्लाई इंस्पेक्टर

ब्लॉक पंचायत राज ऑफिसर

बिहार प्रशासनिक सेवा

स्टेट टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर

म्यूनिसिपल एग्जीक्यूटिव ऑफिसर

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में BPSC 67th Exam 2022 : 67वीं संयुक्त प्रारम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा की फाइनल तारीख घोषित होने के बारे में बताया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की परीक्षा की तिथि में बदलाव क्यों किया गया है |

Your Question

What is BPSC 67th exam?
How many seats are there in 67th BPSC?
Is BPSC exam postponed?
What is BPSC salary?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top