Sunday, December 28, 2025
HomeInternetBihar Pay Fixation में गलती के लिए आपत्ति कैसे दर्ज करें।

Bihar Pay Fixation में गलती के लिए आपत्ति कैसे दर्ज करें।

Bihar Pay Fixation में गलती के लिए आपत्ति कैसे दर्ज करें। अगर आप टीचर है और आपके वेतन में कुछ त्रुटियाँ हो गयी है तो ऑनलाइन रिक्वेस्ट दर्ज कर सुधार करवा सकते है |

जैसा की आप जानते है Bihar में नियोजित शिक्षक से संबन्धित वेतन निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है | ऐसे में जिन शिक्षक / शिक्षिका के पे फिक्सेशन में गलतियां हो गयी है, उनके लिए बहुत बड़ी चिंता का विषय है |

bihar-pay-fixation-submit-kaise-kare

लेकिन आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्यूंकि शिक्षा विभाग द्वारा https://education.bih.nic.in/ वेबसाइट पर एक लिंक ऐड किया गया है | इस पेज से Bihar Pay Fixation संबंधित सुधार या बदलाव किया जा सकता है | इसके लिए ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने होंगे |

Niyojit Teacher को दावा/ आपत्ति दर्ज करने के लिए आवश्यक चीजे |

अगर आप नियोजित शिक्षक है और आपके वेतन निर्धारण में गड़बड़ियां हुई है तो सुधार करा लेना चाहिए | (इसे भी पढ़िए Epf Account में Profile Photo अपलोड कैसे करें?)

वेतन निर्धारण में सुधार/बदलाव करने के लिए आपके पास जरुरी चीजे होने चाहिए |

– UAN नंबर

– Date Of Birth

– आधार नंबर

– मोबाइल नंबर

-मोबाइल (फोन) जिसमें इन्टरनेट मौजूद हो |

Bihar Pay Fixation (education.bih.nic) में गलती के लिए आपत्ति कैसे दर्ज करें।

बिहार के शिक्षकों  के पे फिक्सेशन में गड़बड़ी हो गयी है | बिस्तर से आपत्ति दर्ज करने के लिए स्टेप बाई स्टेप को फॉलो करें | (इसे भी पढ़िए इपीएफओ (EPFO) में सोशल सिक्यूरिटी असिस्टेंट पर भर्ती)

स्टेप 1

सबसे पहले https://education.bih.nic.in/ वेबसाइट पर जाएं | यह शिक्षा विभाग का साईट है | इस साईट पर जाने के बाद Link 2 के ऑप्शन पर क्लिक करें |

pay-fixation

स्टेप 2

अब आपको आपत्ति दर्ज करने होंगे | आगे बढ़ने के लिए “नियोजित शिक्षक से सम्बंधित Pay Fixation हेतु दावा/ आपत्ति” ऑप्शन पर क्लिक करें |

Apply NOw :https://education.bih.nic.in/edusal//EDUSALARY/default.aspx

niyojit-teacher

स्टेप 3

इस पेज पर शिक्षको से संबंधित डिटेल्स भरना होगा |

  1. UAN No. : इस बॉक्स में Universal Account Number (UAN) दर्ज करें |
  2. Last 5 Digits Of Aadhaar No. : इस बॉक्स में आधार नंबर का लास्ट 5 अंग टाइप करें |
  3. Date Of Birth: इस बॉक्स में जन्म तिथि दर्ज करें |
  4. Search : सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें |

pay-online

स्टेप 4

इस पेज पर मोबाइल नंबर वेरीफाई करने होंगे |

  1. कृपया अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें | : इस बॉक्स में मोबाइल नंबर दर्ज करें |
  2. ओ टी पी भेजें : इस ऑप्शन पर क्लिक करें |

www.bihar education.bih.nic.in

स्टेप 5

यहां पर एक Popup पेज ओपन होगा | यहां पर कहा जा रहा है की आपके मोबाइल नंबर पर Otp भेजा जा रहा है | आगे बढ़ने के लिए Ok बटन पर क्लिक करें |

teachers

स्टेप 6

आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक Otp प्राप्त होगा |

  1. बॉक्स में Otp दर्ज करें |
  2. ओ टी पी सत्यापन करें के ऑप्शन पर क्लिक करें |

education

स्टेप 7

आपके स्क्रीन पर एक Popup पेज Open होगा | जिसमें Otp Is Verifid Successfully लिखा होगा |

आगे बढ़ने के लिए Ok बटन पर क्लिक करें |

education bih nic in edu sal edu salary

स्टेप 8

इस पेज पर शिक्षक का डिटेल्स Open होगा | दावा / आपत्ति दर्ज करने के लिए “दावा / आपत्ति हेतु क्लिक करें” के ऑप्शन पर जाएं |

patna education.bih.nic.in

स्टेप 9

  1. इस डिब्बे में एक विवरण लिखें जिसमें शिक्षको के Pay Fixation में सुधार का पत्र लिखा हो |
  2. Declaration के बॉक्स पर टिक कर एक्सेप्ट करें |
  3. Submit बटन पर क्लिक करें |

rohtas education.bih.nic.in

स्टेप 10

इस पेज पर एक Message दिखाई देता है जिसमें Referance Number दिया हुआ है | इससे आप कभी भी Status चेक कर सकते है |

education department.bih.nic.in

यूटूब विडियो देखें |

निष्कर्ष (Conclusion)

इस पोस्ट में Bihar Pay Fixation में गलती के लिए आपत्ति कैसे दर्ज करें। के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की आपत्ति दर्ज कैसे किया जाता है | अगर आपको यह पोस्ट पसंद है तो सोशल मीडिया साईट फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
I have done engineering. I like to help people. And writing this site from October 2016. websitehindi is a hindi blog to learn about Latest Update, Admit Card,Sarkari Results, Job Notification, inernet, basic Information, Banking, make mony, Educational, Technology and other guide.
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

recent post