Rail Kaushal Vikas Yojna Apply Online In Hindi : क्या आप रेलवे कौशल विकास योजना ट्रेनिंग के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट को जरुर पढ़िए | क्यूंकि इस आर्टिकल में Online Application सबमिट करने का Full Process और विडियो शेयर किया गया है |
जैसा की आप जानते है हर एक कैंडिडेट को एक नौकरी की जरुरत होती है | ऐसे में https://railkvy.indianrailways.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर General Information और Eligibility Criteria भी पढ़ सकते है | इसी वेबसाइट पर Apply Link भी दिया हुआ है | जिसपर क्लिक करके आवेदन भी कर पायेंगे |
रेल कौशल विकास योजना (Rail Kaushal Vikas Yojna) में फॉर्म अप्लाई करने के बाद फरवरी माह 2022 में ट्रेनिंग करने की तिथि रखी हुई है | अगर आप Training करना चाहते है तो सबसे पहले पोस्ट में बताये गए आवेदन को भरिए |
Rail Kaushal Vikas Yojna का Eligibility Criteria
यहां पर Eligibility की बाते बतायी गयी है | यहाँ पर सभी जानकारियां भी दिए गए है जिसको पढ़कर आप आसानी से फॉर्म Apply कर पायेंगे |
आयु सीमा
रेल कौशल विकास योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदन का उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष के बिच होना चाहिए | इसके बाद सभी कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
चयन विधि
10वीं कक्षा में प्रतिशत अंक चयन के लिए योग्यता के आधार पर होंगे।
ट्रेनिंग करते समय कोर्स का समय : Duration Of Course
अगर आप इस ट्रेनिंग में समय के बारे में जानना चाहते है तो आपको बता दू 3 Weeks (18 Days) में आपका ट्रेनिंग कम्प्लीट हो जायेगा |
Rail Kaushal Vikas Yojna Apply Online In Hindi
अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो सबसे पहले रेलवे कौशल विकास योजना (Rail Kaushal Vikas Yojna) https://railkvy.indianrailways.gov.in/ साईट पर जाये |
स्टेप 1
इस साईट पर जाने के बाद Sign Up के बटन पर क्लिक करें | Sign Up का बटन साईट के ऊपर और स्क्रोल करने पर भी मिल जायेगा |
स्टेप 2
अकाउंट क्रिएट करने के लिए आपको Sign Up करने होंगे इसके लिए आपको ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज कर अकाउंट बनाये |
- Name : यहां पर पूरा नाम टाइप कीजिए |
- Email : इस बॉक्स में ईमेल आईडी दर्ज करें |
- Mobile No. : सक्रीय मोबाइल नंबर दर्ज करें |
- Date Of Birth : जन्म तिथि दर्ज करें |
- Aadhaar No. : आधार नंबर दर्ज करें |
- Password : दोनों बॉक्स में पासवर्ड Confirm करें |
- Sign Up : फायनली इस बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 3
आपके सामने एक Message दिखाई देगा | कहा जा रहा है ईमेल चेक करने की, यहां पर आपको मेल चेक करने होंगे |
Verification Email Has Ben Successfully Sent. Please Check Your Mail Box And Verify (Check Spam Folder)
स्टेप 4 : Verify Your Mail
मेल पर आपको एक लिंक प्राप्त होगी | इस लिंक पर क्लिक करें |क्लिक करते ही आपका ईमेल वेरीफाई हो जायेगा |
स्टेप 5
यहां पर ईमेल वेरीफाई करने का Message दिखाई देगा और लिखा होगा Thank You For Your Email Confirmation . Now You Can Login Your Account.
स्टेप 6
इसके बाद Login के ऑप्शन पर क्लिक करें |
यहाँ पर लॉग इन करने के लिए ईमेल और पासवर्ड की जरुरत होगी |
- Email : यहाँ पर ईमेल आईडी दर्ज करें |
- Password : यहां पर पासवर्ड टाइप कीजिए |
- Login : लोगिन के ऑप्शन पर क्लिक करें |
स्टेप 7
यहां पर आपके अकाउंट में लॉग इन हो गए है |
आगे बढ़ने के लिए Apply Here के ऑप्शन पर क्लिक करें | (इसे भी पढ़िए बिज़नेस ही क्यों करें? Business के फायदे |)
स्टेप 8
आगे बढ़ने के लिए Complete Your Profile के ऑप्शन पर क्लिक करें |
स्टेप 9 : Personal Details
यहाँ पर Profile Update करने होंगे |
यहां पर पर्सनल डिटेल्स भरने होंगे | पर्सनल Details भरने के बाद Next बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 10 : Education Details
यहां आपको एजुकेशन डिटेल्स भरने होंगे | (इसे भी पढ़िए किसी भी लिंक या फाइल को क्यू.आर कोड में कन्वर्ट कैसे करें?)
इस पेज पर 10th Board, Markssheet Number, Percentage, Year Of Passing का डिटेल्स भरकर Next बटन पर क्लिक करें |
- 10th बोर्ड / Board : यहां से मेट्रिक का बोर्ड सेलेक्ट करें |
- Markssheet No. : यहां पर मार्क्स शीट नंबर दर्ज करें |
- Percentage : मेट्रिक में दिए गए परसेंटेज टाइप कीजिए |
- Year Of Passing : जिस वर्ष में आपने पास किये है उस वर्ष को सेलेक्ट करें |
- Next : लास्ट में नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 11 : Address
इस पर कैंडिडेट का एड्रेस अपडेट करने होंगे | पता दर्ज करने के बाद Next बटन पर क्लिक करें | (इसे भी पढ़िए Phonepe से लोन कैसे ले?)
स्टेप 12 : Uploaded Documents
इस पेज पर पासपोर्ट साइज़ फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे | (इसे भी पढ़िए बिहार में ज़मीन का रसीद ऑनलाइन कैसे काटे)
- Photo (Choose File) : यहां पर पासपोर्ट साइज़ फोटो अपलोड करें |
- Signature (Choose File) : इस पेज पर हस्ताक्षर भी अपलोड करने होंगे |
- Update : अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करें |
स्टेप 13
यहां पर आपका Profile Update हो गया है |
आगे बढ़ने के लिए Apply के बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 14
इस स्क्रीन पर Apply New का पेज Open हुए है |
सबसे पहले आपको इंस्टिट्यूट Search करने होंगे की आपके लिए कौन सा इंस्टिट्यूट सही रहेगा |
- Notification No. : यहां से अधिसूचना सेलेक्ट करें |
- State : यहां से राज्य का नाम सेलेक्ट करें |
- Institute Name : इंस्टिट्यूट का नाम सेलेक्ट करने होंगे |
- Search : सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें | इसके बाद आपके सामने इंस्टिट्यूट का नाम दिखाई देगा |
- Apply : जिस ट्रेड को आप सेलेक्ट करना चाहते है उसके सामने Apply पर क्लिक करें |
- Submit : लास्ट में सबमिट बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 15
आपके सामने एक Popup पेज ओपन होगा | आगे बढ़ने के लिए Ok बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 16
Succesfully Submitted Your Application के Message दिखाई देगा | इसका मतलब आपका आवेदन पूर्ण रूप से भरा गया है | इस तरह से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
निष्कर्ष (Conclusion)
वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में रेलवे कौशल विकास योजना (Rail Kaushal Vikas Yojna Apply Online In Hindi) में ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में पूरा जानकारी शेयर किया गया है | इस पोस्ट में Youtube Video में लगा है | जिसको देखकर कोई भी कैंडिडेट ऑनलाइन फॉर्म Apply कर सकता है |
मुझे उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी | अगर आप Rail Kaushal Vikas Yojna में Online Apply करना चाहते है तो इस पोस्ट में पूरा जरुर पढ़ें | आप हमारे Website Hindi Youtube Channel और Desivids Youtube Channel को Subscribe कर सकते है | #Rail_Kaushal_Vikas_Yojna