WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकाले |

Last updated on August 1st, 2022 at 12:00 pm

बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकाले (How To Withdraw Cash Without ATM Card In Hindi) : यह सवाल अपने आप में बहुत ही Important है | अगर आप डेबिट कार्ड के बगैर एटीएम मशीन से रुपये निकलना चाहते है तो वेबसाइटहिंदी.कॉम का पोस्ट पढ़िए |

कभी – कभी ऐसा होता है की आप कहीं सफ़र में रहते है और आपको कुछ रुपये की जरुरत हो और आपके पास पैसे न हो तो क्या होगा | इसमें परेशान होने की जरुरत नहीं है क्यूंकि इस पोस्ट को पढ़कर आप नजदीकी Sbi एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते है |

How-to-Withdraw-Cash-without-ATM-Card-In-Hindi

बिना डेबिट कार्ड से रूपये निकालने के लिए Sbi बैंक में अकाउंट होने के साथ – साथ Yono App में Id Active होना चाहिए | आइये जानते है Bina Atm Card Ke Paise Withdraw Kaise Kare.

How To Withdraw Cash Without ATM Card In Hindi

बिना डेबिट कार्ड के रुपये निकालने के लिए आवश्यक चीजे |

किसी भी Sbi के एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए बैंक के ग्राहकों के पास निम्नलिखित में से सभी चीजे होने चाहिए |

– Sbi बैंक में अकाउंट होना

– बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर जुड़ा होना |

– Yono App पर अकाउंट क्रिएट करना |

Bina Atm Card Ke Paise Withdraw Kaise Kare – बिना डेबिट कार्ड के Sbi Atm मशीन से पैसे कैसे निकाले?

अगर आप एटीएम मशीन से पैसे निकालना चाहते है तो स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को Follow करना होगा |

स्टेप 1

सबसे पहले Yono App ओपन करें | यहाँ पर Login Id और पासवर्ड दर्ज कर Login कर सकते है |

 

स्टेप 2

Yono App के Homepage पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे , पर आप Yono Cash पर क्लिक करें |

yono-cash

स्टेप 3

यहां पर 20,000 रुपये तक एक बार में निकाल सकते है | आगे बढ़ने के लिए ATM के ऑप्शन पर क्लिक करें |

bina-atm-se-paise-kaise-nikale

स्टेप 4

अब आप अपने आवश्यकता अनुसार रकम भरकर पैसे निकाल सकते है |

  1. बॉक्स में Amount दर्ज करें |
  2. Next बटन पर क्लिक करें |

atm-machine

स्टेप 5

अब आपको Upi पिन की जरुरत होगी |

  1. बॉक्स में Upi पिन टाइप करें |
  2. Next पर क्लिक करें |

upi-pin

स्टेप 6

आगे बढ़ने का Process जारी है अब आपको टर्म और कंडीशन को एक्सेप्ट करना होगा |

  1. Terms & Condition को Accept करें |
  2. Confirm के बटन पर क्लिक करें |

bina-debit-card-ke-paise-nikale

स्टेप 7

यहाँ पर आपको Thank You कहा जा रहा है | आपके Registerd मोबाइल नंबर पर एक Otp पासवर्ड आएगा | इस पासवर्ड को नजदीकी Sbi एटीएम मशीन के पास जाये |

without-atm-card

एटीएम मशीन से बिना डेबिट कार्ड का पैसे कैसे निकाले ?

आपके पास Sms द्वारा ट्रांसक्सन नंबर प्राप्त हुआ होगा | अब आपको एटीएम मशीन के पास जाकर Process को Follow करना है |

स्टेप 1

इस तरह के Message आपको प्राप्त हुआ होगा | इस Message को लेकर एटीएम मशीन के पास जाये |

yono-transaction-message

स्टेप 2

एटीएम मशीन में जाने के बाद स्क्रीन पर Yono Cash का आप्शन दिखाई देगा | Yono Cash के सामने बटन पर क्लिक करें | (इसे भी पढ़ें प्राइवेट नंबर से कॉल कैसे करें?)

yono-cash

स्टेप 3

अगले स्क्रीन पर Transaction No. की जरुरत होगी जो आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आये है |

  1. Sms द्वारा प्राप्त हुए Otp दर्ज करें |
  2. Confirm के सामने बटन पर क्लिक करें |

sakha-se-paise-nikale

स्टेप 4

आप जितना पैसे एटीएम मशीन से निकालना चाहते है वो रकम डालकर Press If Yes के सामने बटन पर क्लिक करें |

yono-app-in-hindi

स्टेप 5

इस स्क्रीन पर एक कोड की जरुरत है | यहाँ पर Yono Cash पिन दर्ज कर Confirm पर क्लिक करें | (इसे भी पढ़ें बिहार में निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?)

debit-card-bina-paise-nikale

इसके बाद देखेंगे की आपका रुपये एटीएम मशीन से निकलने लगेगा | इस तरह से बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकाल सकते है |

Yono Cash इस्तेमाल करने के फायदे |

Yono Cash का ऑप्शन आने से बहुत सारे फायदे है जो इस प्रकार है |

 

– सफ़र में रहने पर डेबिट कार्ड नहीं रहने पर भी पैसे निकाल सकते है |

– कही- भी कभी-भी डेबिट कार्ड खोने का डर नहीं रहता है |

– डेबिट कार्ड के वार्षिक पेमेंट भुगतान करने से आप बच सकते है |

– इसमें डेबिट कार्ड का रख – रखाव नहीं करना होता है |

यूटूब विडियो देखें |

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकाले (How To Withdraw Cash Without ATM Card In Hindi) के बारे में फुल जानकारी शेयर किया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की Bina Atm Card Ke Paise Nikalne Ke Fayde क्या है |

Scroll to Top