✍Refurbished Phone Kaise Kharide✍
Refurbished Phone Kaise Kharide क्या आपको इस तरह के मोबाइल (फोन) खरीदना चाहिए | Refurbished Meaning In Hindi और फोन के Quality के बारे में पूरा जानने के लिए वेबसाइटहिदी.कॉम के आर्टिकल पढ़िए |
जैसा की आप जानते है आज के समय में ऑनलाइन Shopping साईट (Refurbished Phones Flipkart, Amazon) पर इस तरह के फोन मौजूद होतें है | अगर आप Amazon Refurbished Mobiles के बारे में जनकारी जानना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए है |
Online Shopping Site से क्या इस तरह का फोन खरीदना चाहिए | क्या हर कस्टमर को पता होता है की Refurbished Phone Kaise Kharide या इसे खरीदना चाहिए या नहीं | इन सभी का डिटेल्स Websitehindi.Com पर शेयर है |
Refurbished Phone क्या है? : Refurbished Meaning In Hindi
आज के समय में बड़ी-बड़ी कंपनियां Flipkart,Amazon अपने वेबसाइट पर Refurbished Mobile (Phone) सेल कर रही है | लेकिन कुछ यूजर इस बात से परेशान हो रहें क्यूंकि उन्हें ठोस जानकारी पता नहीं होता है | (👉इसे भी पढ़िए अमेज़न (Amazon) से मिलकर हजारों रुपये कमाई करें |)
Refurbished मोबाइल ऐसी फोन को कहा जाता है जो मैन्युफैक्चरिंग करने के बाद कुछ न कुछ डिफेक्ट मिल जाता है | ये जरुरी नहीं है की यह प्रॉब्लम कंपनी से होती है | इस तरह के Defect फोन कभी भी हो सकते है |
लेकिन कंपनी इस तरह के फोन को मरम्मत करके फिर से Refurbished Category में डालकर बेचती है | परन्तु नए फोन से इनके कीमत 5% से 60% कम होतें है | मान लीजिए किसी फोन की कीमत 16,000 रुपये है तो मरम्मत होने के बाद इस तरह के फोन को 10,000 रुपये (लगभग) तक Price लिया जाता है | कुछ ऑफर्स के साथ कम में भी Refurbished Mobile मिल जातें है |
Refurbished Phone Kaise Kharide
अगर आप सोंच रहें है की “Refurbished Phone Kaise Kharide” तो आपको बता दू इसके लिए आपको Amazon या Flipkart जैसी साईट पर जाना होगा | क्यूंकि ये कंपनियां अपने अलग Category में इस तरह के फोन रखी हुई है |
अगर आप Refurbished Phone लेना चाहते है तो Google में Refurbished Phone Flipkart सर्च कीजिए | ऐसा करने से आपके सामने वेबसाइट नजर आएगा | अब आसानी से लिंक पर विजिट कर फोन के बारे में जान सकते है | (👉इसे भी पढ़िए एंड्राइड फोन की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाये ? बैटरी Save करने की Important टिप्स)
फोन खरीदने के लिए पहले की तरह Add To Cart कर Net बैंकिंग, Upi, डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर Order कर सकते है | सबसे मुख्य बात यह होता है की इसमें भी नए फोन की तरह 7 दिनों का रिप्लेसमेंट मिल जाता है | अगर आपको यह फोन पसंद नहीं है या कुछ कमियां है तो रिप्लेसमेंट या रिफंड ले सकते है |
Refurbished Mobile Kaise Hote Hai : ये फोन रिपेयर किये जाते है?
अगर आप Mobile लेने के बारे में सोंच रहें है और जानना चाहते है की Refurbished Mobile Kaise Banaye Jate Hai तो आपको बता दू Refurbished फोन एक न्या फोन ही होता है लेकिन कुछ कमियां आने की वजह से कंपनी न्यू फोन के श्रेणी से निकलकर Refurbished श्रेणी में लगा दिया जाता है |
कंपनी का Term & Condition के अनुसार किसी भी ग्राहक को पुराने फोन नए के दाम में बेचना गलत समझती है | अगर कोई Amazon से फोन खरीदता है और हीटिंग, बैटरी प्रॉब्लम, डिस्प्ले इत्यादि आने के बाद Return कर देता है तो उस फोन को कंपनी के अनुभवी इंजिनियर द्वारा रिपेयर किया जाता है | यानि की वह फिर से Good Condition में काम करने लगता है | क्यूंकि कंपनी उस प्रॉब्लम को ही बदल देती है Good फोन में |
इसलिए आप इसे पुराना फोन नहीं कह सकते है लेकिन रिपेयर होने की वजह से लोगो का भरोसा उठ जाता है |
क्या Refurbished Phone खरीदना चाहिए?
बिलकुल , अगर आपके मन में इस तरह के सवाल है तो आपको बता दू फोन को मरम्मत करने के बाद हर तरीके से टेस्टिंग किया जाता है | की वह फोन प्रोपर वर्क कर रहा है या नहीं | (👉इसे भी पढ़िए क्या आप जानते है SD Card क्या है? FULL DETAILS)
किसी भी Refurbished Smartphones को रिपेयर करने के बाद टेस्ट फिर ऑनलाइन Shopping साईट पर लिस्ट किया जाता है | अगर आपको ऑनलाइन अच्छा Discount मिल रहा है तो आसानी से फोन खरीद सकते है क्यूंकि कंपनी द्वारा खरीदते समय 7 या 10 दिनों का रिप्लेसमेंट टाइम होता है | अब आप सिमित समय के अंदर रिफंड भी ले सकते है |
इसके अलावा कंपनी द्वारा 3 महीने या 6 महीने का वारंटी भी दिया जाता है | अगर आपका फोन खराब होता है तो आप नजदीकी सर्विस सेंटर पर जाकर फ्री सेवा ले सकते है | पर ध्यान रहे किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त कर ले |
Refurbished फोन के फायदे और नुकसान
अगर आप नए फोन के बदले Refurbished फोन खरीदना चाहते है तो आपको बता दू इस तरह के फोन यूजर को सस्ते दामो (60% ऑफ ) में मिल जाता है | अगर आपके पास पैसे कम है और आप ब्रांड का फोन लेना चाहते है तो आपके लिए यह Good ऑप्शन हो सकता है |
कंपनी द्वारा 6 महीने तक वारंटी मिलता है जिसमें आप अपने फोन को सर्विस सेंटर से रिपेयर करा सकते है | (👉इसे भी पढ़ें दो पहिये और चार पहियों वाले गाड़ियों के लिए HSRP नंबर ऑनलाइन आवेदन कैसे करें |)
कम पैसे में कभी कभी नए से भी अच्छा फोन मिल जाता है | क्यूंकि यहाँ पर सभी नए कंपनियां ही होती है जो खराब फोन को Repair करके सेल करती है |
अब नुकसान की बात करें तो इस तरह के फोन के बॉक्स पुराने जैसा या टूटे हुए मिल सकते है | यूँ कहू तो किसी फोन में चार्जर या हैडफ़ोन भी नहीं मिलेगा | पर फोन लेने से पहले वेबसाइट का डिस्क्रिप्शन पढ़ सकते है |
Refurbished Grading In Hindi
जैसा की आप जानते है हर कंपनी अपने ग्राहक को Best प्रोडक्ट देना चाहती है ताकि अगले बार भी आप उसी का फोन ख़रीदे | ऐसे में हर तरह के फोन को अलग – अलग ग्रेडिंग में लगाया जाता है ताकि पता चले की कौन सा फोन किस टाइप के है |
refurbished mobile meaning in hindi
ग्रेड ए : इस श्रेणी में फोन नए होते है लेकिन कुछ डिफेक्ट की वजह से प्रॉब्लम को ठीक कर Refurbished श्रेणी ए में रखा जाता है |
ग्रेड बी : फिजिकली डैमेज की वजह से फोन को रिपेयर कर ग्रेड बी में रखा जाता है |
ग्रेड सी : यहाँ पर सेलर द्वारा कस्टमर से पुराने फोन खरीदकर कुछ कमियां दूर कर बेच जाता है |
ग्रेड डी : इस तरह के फोन पर भारी छुट मिलता है | यानि की यह पुराने फोन ही होते है | ग्राहक द्वारा इस्तेमाल किये गए फोन को सेकंड हैंड के तौर पर बेचा जाता है |
निष्कर्ष (Conclusion)
वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में Refurbished Phone Kaise Kharide के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है | फोन में यह भी बताया गया है की इस तरह के फोन खरीदने के फायदा है या नुकसान | अगर आप फोन खरीदने के बारे में सोंच रहें है तो आपको बता दू फोन तभी ख़रीदे जब ओरिजिनल नए Price से 30% से 60% छुट हो |
अगर किसी फोन का कीमत 15,000 रुपये है और वह 14,000 में मिल रहा है तो कभी न ख़रीदे | क्यूंकि न्या फोन न्या होता है | इससे अच्छा 1000 रुपये लगाकर नए फोन खरीद सकते है |
अगर किसी नए फोन का Price 16,000 रुपये है और वह 12,000 रुपये में मिले तो खरीद सकते है | अगर आपको यह जानकारी अच्छा लगे तो सोशल मीडिया (Facebook, Whatsapp) पर शेयर करें ताकि कोई भी व्यक्ति इस तरह के जानकारी पढ़ सके | आप हमारे Website Hindi यूटूब चैनल और Desivids यूटूब चैनल को Subscribe कर सकते है | #RefurbishedPhoneKaiseKharide