Epf Account में Profile Photo अपलोड कैसे करें? क्या आप नौकरी करते है और आपके पास Universal Account Number (Uan) खाता है तो दो मिनट में फोटो अपडेट कर सकते है |
जैसा की आपको पता है आज के समय में नौकरी करने वाले को हमेशा Epf अकाउंट देखना और मैनेज करना होता है | ऐसे में आपके अकाउंट में फोटो Upload करना बाकि रह गया है तो वेबसाइटहिंदी.कॉम के पूरा पोस्ट पढ़िए |
इस आर्टिकल के माध्यम से घर बैठे आप अपने Epf Account में Profile Foto आसानी से अपलोड कर सकते है | आइये जानते है Uan Account में Passport Size फोटो कैसे लगाये?
Uan खाता में Photo लगाने के लिए क्या-क्या होना चाहिए?
Uan Account में फोटो अपडेट करने के लिए अकाउंट होल्डर के पास Universal Account Number नंबर, पासवर्ड और पासपोर्ट साइज़ फोटो होना चाहिए | इसके बाद आसानी से फोटो अपडेट कर सकते है |
Epf Account में Profile Photo अपलोड कैसे करें?
ईपी.एफ अकाउंट में फोटो अपलोड करने के लिए सबसे पहले Epf India के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये | साईट पर जाने के बाद अकाउंट से Login करना होगा |
स्टेप – 1
ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ साईट पर जाये |
स्टेप – 2
साईट के Homepage पर जाने के बाद आपके सामने Login पेज दिखाई देगा | यहां पर आपको Uan नंबर और पासवर्ड की जरुरत होगी |
- सबसे पहले बॉक्स में Uan नंबर टाइप कीजिए |
- इस बॉक्स में Password टाइप कीजिए |
- अगले बॉक्स में Captcha टाइप कीजिए |
- Sign In के बटन पर क्लिक करें |
स्टेप – 3
अब अप अकाउंट में Login हो गए है | यहां पर एक Popup पेज खुला हुआ है | आगे पढने के लिए File Now पर क्लिक करें |
स्टेप – 4
अब आप पूर्णरूप से वेबसाइट के Homepage पर आ गए है | यहाँ पर फोटो Upload करने का तरीका बतानेवाला हूँ |
आगे बढ़ने के लिए मेनूबार में View पर क्लिक कर Profile पर क्लिक कीजिए | (इसे भी पढ़िए जिओ फोन नेक्स्ट ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें?)
स्टेप – 5
अब आपको Browse के आप्शन पर क्लीक करना है | Browse करने पर आपके लैपटॉप के फाइल खुलेगा | इसके बाद जहाँ पर भी आप फोटो रखें है वहां से ब्राउज कीजिए |
इसके बाद Preview के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए |
स्टेप – 6
आपके स्क्रीन पर फोटो दिखाई देगा | आगे बढ़ने के लिए Upload Photograph के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए |
इसके बाद Ok बटन पर क्लिक कीजिए |
अब आप देखेंगे की आपके प्रोफिएल में फोटो अपडेट हो गया है |
यूटूब विडियो देखिए : UAN NUMBER UPDATE IN HIDNI
निष्कर्ष (Conclusion)
इस तरह से किसी भी Epf Account में Profile Photo अपलोड कर सकते है | मुझे उम्मीद हाउ यह पोस्ट आपको पसंद आयी होगी | अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो सोशल मीडिया साईट पर शेयर करें ताकि अन्य व्यक्ति भी इसका फायदा उठा सके | आप हमारे Desivids Youtube Channel और Website Hindi Youtube Channel को Subscribe कर सकते है |