WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

कंपनी शुरू कैसे करें? कंपनी के प्रकार , दस्तावेज और अन्य जानकारियां |

क्या आपको पता है कंपनी शुरू कैसे करें? अगर आप कंपनी खोलना चाहते है तो वेबसाइटहिंदी.कॉम का पूरा आर्टिकल पढ़िए क्यूंकि इस आर्टिकल में कंपनी पंजीकरण (Company Registration) प्रक्रिया के बारे में बताऊंगा |

आये दिन लोगो की रुझान नौकरी या बिजनेस की ओर होती है | ऐसे में अच्छा कमाई करना चाहते है और अपना नाम चारो ओर फैलाना चाहते है तो आप सही वेबसाइट पर है | भारत में बहुत सारे लोग छोटी -बड़ी कंपनी खोलकर लाखों रुपये कमाई कर रहें है |

company-registration-kaise-kare-hindi

लेकिन किसी भी कंपनी को खोलने के लिए उसके प्रति ज्ञान होना चाहिए | अगर आपके पास अनुभव नहीं है तो लाइफ में सफलता मिलना मुस्किल है | लेकिन आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्यूंकि इस पोस्ट में कंपनी पंजीकरण (Company Registration) कराने का प्रक्रिया बताया हूँ |

कंपनी क्या होता है? (What Is Company In Hindi)

कंपनी बनाने के लिए एक संगठन की आवश्यकता होती है | कंपनी द्वारा सामान खरीदने और बेचने तथा लोगो तक सेवा प्रदान किया जाता है | इन सभी सेवाओं को आदान – प्रदान करने के कंपनी की जरुरत होती है |

कंपनी द्वारा बहुत सारे लोगो को रोजगार दिया जाता है | बहुत सारी कंपनियां लोन और शेयर पर भी काम करती है | कंपनी के लिए एक कानून बनाये जाते है जिसके नियमो को पालन करना होता है | अगर आप नियमो का उल्लंघन करते है तो कंपनी के लिए दंडनीय कार्य हो सकता है |

कंपनी को चलाने के लिए एक लाभकारी संगठन की जरुरत होती है | अगर पांच व्यक्ति एक साथ मिल जाते है तो अच्छे तरीको से कंपनी चल सकती है | यानि की एक व्यक्ति से कंपनी चलना मुस्किल हो सकता है |

कंपनी के प्रकार (Types Of Company In Hindi)

अगर आप कंपनी की शुरुआत करना चाहते है तो आपको बता दू कहीं भी कंपनी खोलने से पहले कंपनी के प्रकार के बारे में जानना होगा की आप किस टाइप के कंपनी खोलना चाहते है | देश में सरकारी और गैर सरकारी कंपनी खोले जाते है लेकिन उसके लिए सरकार द्वारा जारी किये गए नियमो को पालन करना होता है | (इसे भी पढ़ें ऑनलाइन मैगजीन बिजनेस शुरू कैसे करें? How To Start Online Magazine Business In Hindi.)

Individual Company :  अगर आपके पास कंपनी खोलने के लिए सदस्य है तो आसानी से खोल सकते है | लेकिन किसी व्यक्ति के पास प्रयाप्त पूंजी नहीं होती है तो वे अन्य लोगो को प्रोत्साहित करने के लिए न्यू कंपनी खोलते है | यानि की इसे एक ही व्यक्ति आसानी से कंपनी खोल सकता है |

Private Limited Company : प्राइवेट कंपनी खोलने के लिए आपके पास एक या एक से अधिक व्यक्ति होना चाहिए | इसके अलावा प्रोडक्ट और संबंधित मशीन से संबंधित जानकारी होना चाहिए | अगर आप हर चीज में प्रशिक्षित है तो आसानी से कंपनी शुरू कर सकते है |

Public Limited Company : इस तरह के कंपनी का शुरुआत करने के लिए सात या  इससे अधिक व्यक्ति की जरुरत होती है | अगर आपके पास बहुत सारे लोग शामिल है एक साथ पब्लिक लिमिटेड कंपनी खोलने के लिए तो आप सही जगह है | आपको बता दू इस तरह के कंपनी के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होता है | जब बहुत सारे लोग इस कंपनी से जुड़ते है तो यह सार्वजनिक कंपनी कहलाने लगता है |

Partnership Limited : इस तरह के कंपनी में दो या दो से अधिक व्यक्ति मिलकर साझेदार बनते है | इसलिए इसे Partnership कंपनी कहा जाता है और वे सभी व्यक्ति इस कंपनी का मालिक होतें है |

कंपनी का रजिस्ट्रेशन क्यों कराये? company Registration Kaise Karaye

अच्छे से कार्य करने के लिए कंपनी का पंजीकरण कराना अनिवार्य होता है | जिसके अंतर्गत बहुत सारे कारण होतें है की कंपनी का पंजीकरण क्यों कराया जाये | आइये जानते है कंपनी पंजीकृत होने से फायदा और लोगो पर प्रभाव क्या होता है | (इसे भी पढ़िए बिटकॉइन (Bitcoin) खरीदने के और बेचने के टॉप वेबसाइट के बारे में जानकारी |)

कंपनी की पहचान बनाना : अगर आप कंपनी को पंजीकृत कराते है तो कंपनी का नाम और पहचान बढ़ जाता है | कंपनी को एक विशिष्ट पहचान मिल जाता है और ग्राहक भी कंपनी को पहचानने लगती है |

अगर कोई कंपनी उस नाम के पहले से है तो आप सेम नाम से पंजीकरण नहीं करा सकते है इसके लिए आपको कोई दूसरा नाम चुनना होगा | यानि की कंपनी चलाने के लिए नाम और पहचान जरुरी होता है |

कंपनी की व्यक्तिगत दायित्व से बचाना : अगर आपके पास कंपनी है और पंजीकृत हो चूका है तो आपको बता दू लोन लेने के बाद कंपनी से नुकसान होता है तो कंपनी मालिक को घर से नहीं देना होता है | क्यूंकि इसकी जिम्मेवारी कंपनी भी  लेती है |  अगर आप कंपनी से संबंधित इन्सुरेंस कराये है तो इसकी जिम्मेदारी इन्सुरेंस कंपनी की होती है और किसी भी प्रकार के गड़बड़ी होने पर मुकदमा दर्ज करा सकते है |

पंजीकरण से ग्राहक आकर्षित होतें है | : किसी भी कंपनी से पंजीकरण होता है तो लोगो के प्रति आकर्षण बढ़ता है | कंपनी का रजिस्ट्रेशन रहने पर लोग उस कंपनी पर विश्वास करते है |

कंपनी पंजीकरण कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज

किसी भी कंपनी को खोलने (Company Registration) के लिए आवश्यक दस्तवेज होना चाहिए | अगर आपके पास आवश्यक दस्तावेज है तो आसानी से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है |

कंपनी प्रबंधक का नाम फोटो और पैन, आधार कार्ड जैसी डाक्यूमेंट्स होना बहुत जरुरी है | इसके बाद कंपनी के लिए जमीन (जगह) का चुनाव हो गया है तो एक साबुत होना चाहिए | इसके अलावा व्यक्तिगत पहचान कराने के लिए उम्मीदवारों का प्रमाण पत्र होना बहुत ही जरुरी है | इसके अलावा बिजली बिल और अन्य खर्चो का विवरण होना चाहिए |

कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे कराये ?

अगर आप कंपनी रजिस्ट्रेशन कराना चाहते है तो आपको बता दू आपकी कंपनी का पहले से एक प्रोजेक्ट तैयार होना चाहिए की आप किस लिए कंपनी का निर्माण कराना चाहते है |

अगर आप भारत में रहकर कंपनी कजा पंजीकरण कराना चाहते तो आपको बता दू मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स द्वारा एक कोड प्राप्त करना होता है | जिसे हम Din ((Director Identification Number) नंबर कहते है | इस कोड को लेना चाहते है तो ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भर सकते है | इस आवेदन के लिए 500 रुपये भुगतान करना होता है |

इसके बाद कंपनी के लिए बिजनेस पंजीकरण कराने का फॉर्म सबमिट करना होता है | इसके बाद दस्तवेज जमा करने के साथ अन्य प्रक्रियाये भी पूरा करना होता है | यानि की आप डीएससी (Dsc) सर्टिफिकेट प्राप्त कर लेते है तो आपका काम बहुत आसान हो जाता है |

अब आपको अपने कंपनी के नाम चेक करना है | आप जिस नाम से पंजीकरण कराना चाहते है वह नाम केवल आपके पास ही होना चाहिए | अगर आप कंपनी से संबंधित कुल जानकारियां जानना चाहते है तो हमारे बनाये गए यूटूब विडियो को देखकर Follow कर सकते है |

निष्कर्ष (Conclusion)

Websitehindi.Com के आर्टिकल में क्या आपको पता है कंपनी शुरू (Company Registration) कैसे करें? के बारे में बताया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की कंपनी की शुरुआत  कैसे की जाती है | अगर आप कंपनी खोलना कहते है तो किस प्रकार की दस्तावेज लगाना होता है |

मुझे उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी | अगर आपको Company Shuru Kaise Kare अच्छा लगे तो सोशल साईट पर शेयर कीजिए | आप हमारे Websitehindi Youtube चैनल और Desivids Youtube चैनल को Subscribe कर सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top