WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

बिजनेस लिए 10 लाख लोन में 5 लाख का योगदान जानिए क्यों दे रही है बिहार सरकार इतने रकम

Last updated on September 1st, 2022 at 12:00 pm

बिजनेस लिए 10 लाख लोन में 5 लाख का योगदान जानिए क्यों दे रही है बिहार सरकार इतने रकम, अगर आप बेरोजगार युवा है और इंटर पास है तो आपके लिए सुनहरा मौका है | आइये जानते है रोजगार के लिए 10,00000 रुपये किसको मिलेगा |

जैसा की आप जानते है बिहार में रोजगार की बहुत कमी है | लोग अपने जीवन को चलाने के लिए बिहार से दुसरे राज्य जाने पर मजबूर हो रहें है क्यूंकि बिहार में अन्य राज्यों जैसा कोई कंपनी नहीं है |

बिजनेस-लिए 10-लाख-लोन

मजदूरों के अलावा पढ़े-लिखे व्यक्ति भी बेरोजगार है | ऐसे में आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है | अगर आप बिजनेस करना चाहते है तो बिहार सरकार आपके योग्यता के अनुसार बिजनेस लिए 10 लाख लोन दे रहीं है |

बिजनेस लिए 10 लाख लोन के लिए खबर क्या है?

बिहार में लघु उद्योग खोलने के लिए बिहार सरकार आर्थिक मदद करने की बात कही है | अगर आप रुची के अनुसार कोई रोजगार करना चाहते है तो loan के रूप में 10 लाख रुपये जिसमें 5 लाख रुपये अनुदान स्वरूप दी जाएगी। (इसे भी पढ़ें दस ऐप एप (10 AppLock) करने वाला एंड्राइड एप से फोन के सभी Apps लॉक करें?)

जो व्यक्ति घर से बाहर कमाई करने के लिए गए है उनके लिए भी यह बहुत ही बढियां मौका है | वो अपने बिजनेस के लिए 10 लाख लोन दो हिस्सों में ले सकते है | पिछले साल मजदूरों के लिए एक पोर्टल तैयार किया गया था जिसमें 15 लाख के करीब मजदूर शामिल हुए थे |

यह बात श्रम विभाग द्वारा साफ-साफ कह दिया गया है की इस बार योग्यता के अनुसार युवाओं को रोजगार करने के लिए दस लाख का मदद मिल सकता है | अब आप समझ सकते है की जो युवा हुनर और कौशल दिखाना चाहते है उनको आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है |

10 लाख लोन के लिए ऐसे करें आवेदन

अगर आप रोजगार के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको पहले अपने बिजनेस के बारे में जानकारी जुटाना होगा | सबसे पहले आपको एक प्रोजेक्ट तैयार करना है कि आप किस प्रकार का बिजनेस कहाँ और कब करना चाहते है | (इसे भी पढ़ें Wi Fi क्या है? वाईफाई नेटवर्क का इस्तेमाल कैसे करें?)

सभी डिटेल्स होने के बाद जिला मुख्यालय में जाकर डिटेल्स के साथ आवेदन भर सकते है | अगर आपको समझने में दिक्कत हो रही है तो जिला मुख्यालय के हेल्पलाइन से मदद ले सकते है | वैसे भी आज के समय में बिना चमचे के लोन मिलता कहां है |

लोन लेने से पहले क्या करें?

किसी भी व्यक्ति को उद्योग धंधे से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए | मान लीजिए आप चप्पल मेकिंग मशीन लगाना चाहते है तो इसके बारे में आपको कम्प्लीट जानकारी होना चाहिए |

आपको लिख कर रखना चाहिए कि slipper chappal business में किन-किन मशीनों की आवश्यकता होती है | (इसे भी पढ़ें मेडिकल स्टोर बिज़नेस कैसे करें? Pharmacy Business करने के लिए क्या करना होगा |)

उदाहरण के लिए मान लीजिए आप स्लीपर चप्पल बनाना चाहते है जिसके लिए आपके पास raw material और marketing के बारे में बारीकी से जानकारी होना चाहिए | कभी – कभी इसमें से कुछ चीजों के बारे में लोन लेते समय पूछा जा सकता है |

रोजगार करने के लिए जगह का चुनाव करना बहुत ही जरुरी है | अगर आप कोई स्थाई रोजकर कर रहें है तो आपको जमीन, घर, छत के बारे में विवरण देना पड़ सकता है |

निष्कर्ष (conclusion)

वेबसाइट हिंदी के आर्टिकल में बताया गया है कि बिजनेस लिए 10 लाख लोन जिसमें 5 लाख अनुदान राशि प्राप्त करने की बात कही गयी है | लेख में यह भी बताया गया है कि रोजगार के लिए लोन कैसे ले?

मुझे उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी | business loan लेने के बारे में जनकारी अच्छी लगे तो शेयर करें ताकि अन्य व्यक्ति को भी पता चल सके|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top