WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

शिक्षक पुरस्कार (National Teachers Awards) के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

क्या आप जानते है राष्ट्रिय शिक्षक पुरस्कार 2021 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? अगर आप अपने क्षेत्र में अच्छे शिक्षक है और बेहतर उपलब्धि प्राप्त करने वाले शिक्षको के श्रेणी में आना चाहते है तो National Teachers Awards के लिए Online Apply कर सकते है |

बीईओ के निर्देश के अनुसार अधिसूचना प्रकाशित हो रही है | अर्थात यह भी कहा गया है की बीईओ के साथ हेडमास्टरों को भी भरपूर सहयोग करना है | अगर आप इसके बारे में विशेष जानकारी जानना चाहते है तो मानव संसाधन विकास मंत्रालय स्कूल शिक्षा व साक्षरता विभाग के वेबसाइट पर गाइडलाइन को पढ़ सकते है |

National-Teachers-Awards-Hindi

राष्ट्रिय शिक्षक पुरस्कार 2021 क्या है? (What Is National Teachers Awards In Hindi)

राष्ट्रिय शिक्षक पुरस्कार नाम से ही आपको समझ में आ गया होगा की यह एक प्रकार की अवार्ड है | इस पुरस्कार को उन्ही शिक्षक को दिया जाता है जो शिक्षक विद्यालय में पढ़ाने के साथ पात्रता और शर्ते के अनुसार नियमो के पालन कर रहे हो | (इसे भी पढ़ें होंठ में सूजन होने के कारण, लक्षण और घरेलु उपचार)

ये पुरस्कार ऐसे होनहार तथा कर्त्तव्यनिष्ठ शिक्षकों के लिए बनाया गया है जिन्होंने स्कूल के बच्चे के गुणवता में सुधार किया हो | इसके अलावा छात्रों के जीवन समृद्ध हुआ है तो आपको आवेदन करने की अनुमति प्रदान किया जाता है |

नेशनल टीचर्स अवार्ड्स 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

अगर आप राष्ट्रिय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त करना चाहते है तो विभाग के अधिकारिक वेबसाइट https://nationalawardstoteachers.education.gov.in/ पर जाना होगा | वेबसाइट पर जाने के बाद Applicant Registration कराना अनिवार्य हो जाता है | (इसे भी पढ़ें Breast lift Surgery क्या है? ब्रेस्ट लिफ्ट सर्जरी के फायदे (2021) हिंदी में)

पंजीकरण करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद Login/Registration के आप्शन पर क्लिक करें |

आपके सामने एक Form खुलेगा इस फॉर्म में Organization Type, Applicant Name, Mobile Number, Captcha भरकर Submit करना है |

National-Teachers-Awards
National Teachers Awards

शिक्षक पुरस्कारों हेतु शिक्षकों की पात्रता की शर्तें : Conditions Of Eligibility Of Teachers

आवेदन करने से पहले शिक्षको को पात्रता के बारे में जानना बहुत ही आवश्यक है | जिस जगह पर आप शिक्षक / शिक्षिका है उस विद्यालय संस्थान को मान्यता प्राप्त होना चाहिए | जैस्रे :- स्थानीय निकायों द्वारा संचालित स्कूल, संघ राज्‍यक्षेत्र प्रशासन द्वारा सहायता प्राप्त स्कूल, राज्य सरकार के अंतर्गत आनेवाला विद्यालय के शिक्षक योग्य होंगे | (इसे भी पढ़ें गूगल अल्गोरिथम (Google Algorithm) क्या है?)

केन्द्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, परमाणु ऊर्जा शिक्षा सोसाइटी (एईईएस) द्वारा संचालित स्कूल के शिक्षक आवेदन करने के योग्य है |

सेवानिवृत्त शिक्षक को पुरस्कार नहीं दिया जाता है | लेकिन पुरस्कार के ऊपर विचार किया जाता है |

आवेदन करने के लिए नियमित शिक्षक या विद्यालय के प्रमुख शिक्षक पत्र होंगे |

शिक्षक पुरस्कारों हेतु आवेदन पत्र भरने के लिए शिक्षामित्र या संविदा शिक्षक को आवेदन करने की अनुमति नहीं है |

Bihar Teacher Awards के लिए चयन प्रक्रिया

आवेदकों को आवेदन के समय एक पोर्टफोलियो जमा करना होगा | पोर्टफोलियों देते समय ऑडियो, विडियो भी शामिल किया जा सकता है | (इसे भी पढ़ें IPO In Hindi – आईपीओ क्या है?)

आवेदक द्वारा एक घोषणा पत्र शामिल करना होगा कि उनके द्वारा लगाये गए जानकारी उनके ज्ञान के अनुसार सही है |

आवेदन करने के बाद सभी अधिसूचना पोर्टल के माध्यम से दिया जायेगा |

निष्कर्ष (Conclusion)

Website Hindi के पोस्ट में National Teachers Awards के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? तथा शिक्षकों की योग्यता के बारे में बताया गया है | अगर आप एक शिक्षक है तो गवर्नमेंट द्वारा जारी किये गए वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है |

मुझे उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी | National Teachers Awards 2021 के आवेदन से संबंधित सुझाव के लिए कमेंट बॉक्स में बताये | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आये तो फेसबुक, व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें ताकि अन्य दोस्तों तक यह जानकारी पहुँच सके |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top