WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

दीक्षा ऐप का पासवर्ड भूल जाने पर पता कैसे करें?

Diksha App का Password Forgot कैसे करें : अगर आप दीक्षा एप का यूज करते है और पासवर्ड भूल गए है तो मात्र दो मिनट में पासवर्ड रिकवर कर सकते है | फॉरगॉट पासवर्ड करने के लिए पूरा पोस्ट पढ़िए |

दीक्षा एप गवर्नमेंट द्वारा प्रकाशित किया गया एजुकेशन एंड्राइड ऐप है | इस एप को शिक्षक, विद्यार्थी और अन्य व्यक्ति को यूज करने का Permission दिया गया है | लेकिन शिक्षक / शिक्षिका को यूज करना अनिवार्य हो गया है |

Diksha-App-websitehindi
Diksha App

ऐसे में आपका पासवर्ड खो गया है तो ईमेल आयडी या मोबाइल नंबर से नए पासवर्ड रिकवर कर सकते है | आइये जानते है Dikshaapp का Password बनाने का तरीका |

दीक्षा ऐप से Login Password बनाने के लिए आवश्यक चीजे |

अगर आप दीक्षा एप से लॉग इन पासवर्ड बनाना चाहते है तो आपके पास पंजीकृत मोबाइल नंबर या Email Id होना चाहिए | क्यूंकि पासवर्ड Recover करते समय वन टाइम पासवर्ड (OTP) की जरुरत होती है | (इसे भी पढ़ें Diksha App Selt Registration In Hindi / दीक्षा एप पर टीचर रजिस्टर कैसे करे 2021 में)

Diksha App का पासवर्ड भूल जाने पर पता कैसे करें?

Diksha App का पासवर्ड भूल जाने पर Recover करना अनिवार्य है क्यूंकि गवर्नमेंट की ओर से साफ – साफ कह दिया गया है की शिक्षक लोग अपना दीक्षा प्रोफाइल जल्दी से अपडेट करें |

स्टेप 1

सबसे पहले दीक्षा एप Open करें |  Open करते ही Course के आप्शन पर क्लिक कीजिए |

diksha-app-password

स्टेप 2

दीक्षा एप में लोगिन करने के लिए Login के आप्शन पर क्लिक कीजिए | (इसे भी पढ़ें किसी लडकी की पसंद कैसे बनें?)

login-password

स्टेप 3

अगर आपके पास ईमेल आईडी और पासवर्ड मौजूद है तो आसानी से Login कर सकते है | लेकिन पासवर्ड नहीं रहने पर पासवर्ड रिकवर करना होगा | आगे बढ़ने के लिए Forget Password पर क्लिक करें |

Forget-Password
Forget Password

स्टेप 4

यहाँ पर Recover Account का पेज ओपन होगा |

  1. Email Address / Mobile Number : इस बॉक्स में पंजीकृत ईमेल आयडी या मोबाइल नंबर दर्ज कीजिए |
  2. Name : शिक्षक अपना पूरा नाम लिखें |
  3. Next : नेक्स्ट बटन पर क्लिक कीजिए |

diksha-app-Recover-Account

स्टेप 5

Registerd ईमेल या मोबाइल नंबर पर Otp भेजने के लिए Email Id सेलेक्ट कर Get Otp पर क्लिक कीजिए | (इसे भी पढ़ें कोचिंग सेंटर का व्यवसाय शुरू कैसे करें?)

dikshaapp-password

स्टेप 6

अब आपके पंजीकृत ईमेल आयडी पर एक Otp प्राप्त होगा |

  1. Enter Otp बॉक्स में कोड फर्ज करें |
  2. Submit Otp पर क्लिक करें |

diksha-apps

स्टेप 7

अब आपको न्यू पासवर्ड सेट करना है | (इसे भी पढ़ें आरएससीआईटी कोर्स (RSCIT Course) कैसे करे? RSCIT कोर्स करने की योग्यता)

  1. New Password : आप अपने पसंद के अनुसार कैपिटल लेटर, स्माल लेटर, और नंबर को मिलकर पासवर्ड बना सकते है |
  2. Confirm Password : इस बॉक्स में भी वही पासवर्ड दर्ज करें |
  3. Reset : रिसेट पर क्लिक कीजिए |

new-password-set

अब आपका पासवर्ड बदल गया है | अब कभी भी Dikshaapp में आसानी से Login कर सकते है |

youtube विडियो देखें |

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में Diksha App का Password Forgot कैसे करें? के बारे में पूर्ण जानकारियां शेयर किया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की मोबाइल नंबर से पासवर्ड फॉरगॉट कैसे किया जाता है |

मुझे उम्मीद है यह पोस्ट Dikshaapp Login Password कैसे बनाये? अच्छा लगा होगा | अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए | एप से संबंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में बताये |

Scroll to Top