Last updated on May 8th, 2021 at 09:16 pm
कोचिंग सेंटर व्यवसाय क्या होता है? – Coaching Center Business Kya Hai In Hindi: जैसा की आप जानते है आज के समय में सरकारी नौकरी कम और बेरोजगारी ज्यादा है परन्तु आपके पास शिक्षा में ज्ञान है तो कोचिंग सेंटर खोलकर शिक्षा देने के साथ – साथ पैसे भी कमाई कर सकते है |
पढ़े-लिखे व्यक्ति को नौकरी नहीं लगे तो वे टूट जाते है पर कभी हार नहीं मानने वाले के लिए हमेशा दरवाजा खुला रहता है | अगर आप दुसरो को ज्ञान देने में रूचि रखते है तो Coaching Center खोलकर पैसे कमाई कर सकते है |
बहुत सारे ऐसे अभ्यर्थी है जो Teaching लाइन में Career बनाकर छात्रो को अनेक परीक्षाओं में पास होने के लिए मदद कर रहें है | कुछ छात्र स्कूल के अलावा एंट्रेंस एग्जाम निकालने के लिए कोचिंग सेंटर में जाना पसंद करते है |
अगर आपको एक -दो या अधिक विषयों में कम्प्लीट ज्ञान है तो कोचिंग सेंटर व्यवसाय से जुड़कर नाम के साथ कमाई कर पायेंगे | इसके लिए आपको जानना होगा की कोचिंग सेंटर कैसे शुरू करें? और कहाँ से करें?
कोचिंग सेंटर व्यवसाय क्या होता है? – Coaching Center Business Kya Hai In Hindi
छात्रों को छोटे प्रतियोगिता परीक्षाओं और एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे अंक से उत्तीर्ण होने के लिए अलग से प्राइवेट कोचिंग संस्थान खोले गए है जिसको कोचिंग सेंटर कहा जाता है | (इसे भी पढ़ें एयरटेल, बीएसएनएल, jio, VI Sim card के PUK Code पता कैसे करें?)
सिम्पल शब्दों में कहा जाये तो आज के समय में स्कूल के भरोसे पर अच्छे अंक लाना मुस्किल होता जा रहा है | लेकिन कोचिंग सेंटर से एक्स्ट्रा पढाई कर परीक्षाओं में पास कर सकतें है | इस तरह से एक-दो से अधिक बच्चों के लिए ट्यूशन क्लास दे सकतें है |
कोचिंग सेंटर बिजनेस से कमाई
कोचिंग सेंटर में सरलता से आय तय करना मुस्किल है | पर बैच और क्लास में संख्या के अनुसार आय में बढ़ोतरी होती है | कोचिंग सेंटर बिजनेस में होनेवाले आय से नाकारा नहीं जा सकता है क्यूंकि इस बिजनेस में बहुत ही अच्छा कमाई है |
अगर आपके पास नॉलेज ज्यादा है और आप कई विषयों को पढ़ाने में सक्षम है तो औसतन 35,000 रुपये से 60,000 रुपये प्रति महीने कमाई कर सकते है | आजकल बच्चे को सरलता से पढ़ाने के लिए स्मार्ट टीवी का उपयोग किया जा रहा है | (इसे भी पढ़ें Interpol क्या है? इंटरपोल का मुख्य उदेश और इंटरपोल के मुख्य तथ्य)
जिस कोचिंग क्लास में स्मार्ट टीवी का इस्तेमाल किया जाता है उस क्लास का शुल्क ज्यादा होता है | अगर आप अधिक पैसे कमाई करना चाहते है तो स्मार्ट क्लास के साथ – साथ बेहतर शिक्षा देना आवश्यक है |
कोचिंग सेंटर का व्यवसाय शुरू करने का तरीका – How To Start A Coaching Center Business In Hindi
कोचिंग सेंटर व्यवसाय शुरू करने के लिए व्यक्ति को एक या अधिक विषयों में कम्प्लीट ज्ञान होना चाहिए | अगर आप विषयों के अलावा अन्य क्षेत्रों में जानकारी रखते है तो आप शिक्षक बनने के योग्य है |
Coaching का बिजनेस करने के लिए किराये या खुद का एक घर होना चाहिए | अगर आप प्राथमिक क्लास के बच्चे को पढ़ना चाहते है तो कम जगहों में काम चल जायेगा वही प्रतियोगिता परीक्षा से रिलेटेड कोर्स कराने के लिए बड़े घर की जरुरत होती है |
बड़े घर की जरुरत बैच और क्लास में अभ्यर्थी कि संख्या के अनुसार हो सकता है | अगर आप पढ़ाने में सक्षम है तो कोचिंग सेंटर का व्यवसाय शुरू कर सकते है |
इस बिजनेस में आवश्यकता के अनुसार पढाई करने के तरीका और आवश्यकता के अनुसार प्रबंधन की आवश्यकता है | स्मार्ट तरीके से पढ़ाने के लिए Black बोर्ड, व्हाइट बोर्ड के अलावा स्मार्ट टीवी का इस्तेमाल कर सकते है | (इसे भी पढ़ें किस्तों (EMI) में मोबाइल फोन कैसे खरीदें?)
कोचिंग क्लास हेतु रजिस्ट्रेशन कैसे कराये? Coaching Class Register Kaise Kare
भारत के नागरिक होने के साथ – साथ बिजनेस को सफल बनने के लिए व्यापार राज्य के तहत रजिस्ट्रेशन कराना होगा | इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रक्रिया से Coaching Centre के लिए पंजीकरण करा सकते है |
अगर आपका कोचिंग व्यवसाय छोटा है तो ऑनलाइन माध्यम से फ्री में उद्योग आधार से पंजीकरण कर सकते है | Udyog Aadhaar रजिस्टर करने के लिए आधार कार्ड की जरुरत होती है जिसके बाद ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है |
जानिए कोचिंग सेंटर खोलने की प्रक्रिया – Procedure For Opening Coaching Center
कोचिंग सेंटर खोलने से पहले आपको शिक्षा प्रणाली व अन्य जरुरत चीजो को समझना होगा जो इस प्रकार है | (इसे भी पढ़ें sbi डेबिट कार्ड का पिन ऑनलाइन कैसे बनाये)
(1.) शिक्षा को समझना
जहाँ पर आप Coaching Centre Open करना चाहते है उस एरिया के छात्रो के बारे में समझना होगा की वो किस स्कूल में पढ़ते है और किस तरह के Coaching में जाना पसंद करते है | इसके बाद आप निर्णय ले सकते है |
(2.) Coaching के लिए स्थान का चयन करें |
Coaching के लिए अच्छे जगह का चुनाव करें जहाँ पर छात्रों को जाने में परेशानी न हो | जैसा की आप जानते है सभी छात्र नजदीक के Centre पर जाना पसंद करते है | इसके हिसाब से आप जगह का चुनाव कर करें |
विषयों का चुनाव छात्रों के अनुसार होना चाहिए | आपको उसी सब्जेक्ट का चुनाव करना चाहिए जिसमें छात्रों की रुची अधिक हो | इसके अनुसार आपको भी तय करना होगा की आप किस विषय को पढ़ाने में सक्षम है |
छात्रों के उज्जवल भविष्य को देखते हुए योग्य शिक्षको का चयन करना आवश्यक होता है | शिक्षकों का चयन करने से पहले उनका टेस्ट ले सकते है |
(5.) शुल्क तय करें |
Coaching संस्थान चलाने के लिए आपको विशेष रूप से फीस पर ध्यान देना चाहिए | अगर आप कम फीस लेकर अच्छे सुविधा और सही शिक्षा देंगे तो छात्रों का भीड़ कम नहीं होगा |
निष्कर्ष (Conclusion)
वेबसाइटHindi.Com के पोस्ट में कोचिंग सेंटर व्यवसाय क्या होता है? और Coaching Center कैसे खोले के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है | अगर आप विषयों को पढ़ाने में सक्षम है तो इस बिजनेस को कर सकते है |