-4.2 C
New York
बुधवार, जनवरी 7, 2026
होमInternetस्नेपट्यूब एप (सभी एप का बाप) डाउनलोड व यूज कैसे करें?

स्नेपट्यूब एप (सभी एप का बाप) डाउनलोड व यूज कैसे करें?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Snaptube App Free Download Kaise Kare :- अगर आप स्नेपटुबे एप डाउनलोड करना चाहते है तो वेबसाइटहिंदी के इस पोस्ट को जरुर पढ़ें क्यूंकि हम  Snap-Tube Apk इनस्टॉल करने की जानकारियां देंगे |

स्नेपट्यूब ऐसा प्लेटफार्म है जहां से ऑडियो और विडियो आसानी से डाउनलोड कर सकते है | ये अपने यूजर को फेसबुक, Whatsapp, यूटूब, Dailymotion तथा Instagram विडियो देसी, विदेशी अच्छे Quality में प्रदान करता है |

app-free

इसमें और भी बहुत सारे सुविधाए है जिसका इस्तेमाल फ्री में किया जा सकता है | सबसे अच्छी बात यह है की यहाँ से आप विभिन्न प्रकार के फॉर्मेट जैसे Mp4 Quality में विडियो डाउनलोड कर पायेंगे | आइये जानते है Snaptube App Free Download किस प्रकार करें?

Snaptube App Free Download Kaise Kare फ्री में स्नेपटुब एप डाउनलोड व इनस्टॉल कैसे करें ?

आप सोंच रहें होंगे अगर यह एप है तो इसे Play Store से भी डाउनलोड किया जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं  है | इसके प्राइवेसी की वजह से ये प्ले स्टोर में मौजूद नहीं है | (इसे भी पढ़ें Fm Whatsapp डाउनलोड कैसे करें? नए सुविधा के साथ 2021 में |)

स्टेप 1

वेबसाइटहिंदी.कॉम में एक तरीका बताऊंगा जिसके माध्यम से आप नि:शुल्क Apk वर्शन डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते है | 15.73 Mb का Apk डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर जाये | जब वेबसाइट Open हो जाये तो Download बटन पर क्लिक करें |

Download ApkClick Here

snaptube-app-free-download-kaise-kare

स्टेप 2

डाउनलोड Apk को Open करें | यहाँ पर Install पर क्लिक करना है |

स्नेपट्यूब

स्टेप 3

अब आपको Snaptube App का Privacy Policy को Agree करना है | एक्सेस देने के लिए Allow पर क्लिक करें | (इसे भी पढ़ें 10 Voice Recorder Apps आवाज रिकॉर्ड करने के दस एंड्राइड एप्लीकेशन)

terms-condition-agree

अच्छे से यूज करने के लिए फोन के settings > app & notifications में जाये और  snaptube को सेलेक्ट करें | advanced आप्शन में जाकर install unknown app आप्शन को allowed करें |

SnaptubeApp

आपके फोन में यह एप इनस्टॉल हो चूका है | अब आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते है |

Snaptube Kaise Use Kare In Hindi यूज करने का तरीका

स्नेपट्यूब एप को यूज करना बहुत सरल है |

सबसे पहले Snaptube Apps ओपन करें | Open करने के बाद बहुत सारे Category दिखाई देगा | जैसे : यूटूब, फेसबुक, Instagram, म्यूजिक, ट्रेंडिंग, चैनल इत्यादि |

snaptubeapk
snaptubeapk

अगर आपको किसी टॉपिक्स Search करना है तो ऊपर एड्रेस बार में कुछ भी टाइप करे दे | वो आपके सामने दिखाई देगा | यानि की आप जरुरत के अनुसार सर्च कर सकते है |

नोट : मान लीजिए आप Youtube या Instagram का विडियो डाउनलोड करना चाहते है तो सबसे पहले उस विडियो को Play करें | फिर देखेंगे की पीला कलर का डाउनलोड बटन दिखाई देगा | विडियो डाउनलोड करने के लिए Download पर क्लिक करें |

Snaptube यूज करने के फायदे

अगर आप स्नेपतुब यूज करते है तो बहुत सारे फीचर का लाभ ले सकते है | (इसे भी पढ़ें एनपीए (NPA) क्या है? फुल जानकारी हिंदी में !)

  • एक ही एप से अनलिमिटेड प्लेटफार्म की विडियो डाउनलोड करने का मौका |
  • फास्ट विडियो डाउनलोड कर सकते है |
  • डाउनलोड करते समय अन्य कर भी इसी फोन में कर सकते है |
  • अगर आपको कोई विडियो प्लेटफार्म का नाम याद है तो मनुअली Search बार में सर्च करें |
  • यह एप विल्कुल फ्री है |

 

जानिए इस एप में क्या-क्या सुविधाए है?

आज के समय में इस एप का बोलबाला अधिक है क्यूंकि इसमें बहुत सारे फीचर एक साथ देखने को मिलता है |

  • इस एप में कोई टर्म्स & कंडीशन नहीं है | आप प्ले स्टोर से हटकर एप का इस्तेमाल कर सकते है |
  • इस एप द्वारा जितना चाहे उतना विडियो और म्यूजिक डाउनलोड कर सकते हो |
  • Snaptube की डाउनलोडिंग स्पीड बहुत फास्ट है जिसके द्वारा अन्य एप से जल्दी विडियो डाउनलोड होती है |
  • इसमें जिस एप को इस्तेमाल करना चाहते है वो आसानी से यूज कर सकते है | उसमें लगभग सभी प्लेटफार्म के एप चला सकते है |

Conclusion

Websitehindi के इस पोस्ट में स्नेपट्यूब एप फ्री डाउनलोड करने का तरीका (Snaptube App Free Download Kaise Kare) बतायी गयी है | अगर आप फोन में यूज करना चाहते है तो इस एप को इंस्टाल करना न भूले

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post